इंडोनेशिया के थांगरेंग में संपन्न हुई 8वीं विश्व जूनियर वुशु चैम्पियनशिप में भारत का जलवा देखने को मिला है. भारतीय जूनियर वुशु टीम ने इस टूर्नामेंट में 3 स्वर्ण, 3 रजत और 2 कांस्य पदक सहित कुल 8 पदक अर्जित कर एक नया इतिहास रचा है. गौरतलब है कि साल 2015 में बुलगारिया में हुए छठी विश्व जूनियर वुशु चैम्पियनशिप के जरिए देश को पहला स्वर्ण पदक मिला था. अब सात साल बाद देश के युवा सितारों ने एक नया कीर्तिमान ही रच डाला.
आर्यन-ध्रुव ने किया कमाल
हरियाणा के आर्यन और ध्रुव ने स्वर्ण पदक जीतकर भारत का खाता खोला. पानीपत के समालखा के रहने वाले आर्यन ने लड़कों के सब-जूनियर 42 किग्रा भार वर्ग में मिस्र के उमर मोहम्मद फथी को 2-1 से हराकर स्वर्ण पदक जीता. लड़कों के सब-जूनियर 52 किग्रा वर्ग में सोनीपत के ध्रुव ने मिस्र के यूसुफ येहला शाहत अहमद को 2-0 से हराकर सोने का तमगा हासिल किया.
लड़कों के 56 किग्रा भार वर्ग में नीतीश कुमार ने ईरान के खिलाड़ी को हराकर स्वर्ण पदक हासिल किया. एक ओर जहां बालक वर्ग में कायिकू ने 60 किग्रा में और ध्रुव 48 किग्रा ने एक एक रजत पदक जीता. अनिरुद्ध चौधरी भी 80 किग्रा भारवर्ग में कांस्य पदक जीतने में सफल रहे. बालिकाओं में हिमांशी ने 60 किग्रा में रजत पदक और आयरा हसन चिश्ती ने 48 किग्रा में कांस्य पदक जीते.
वुशु संघ ने खिलाड़ियों को दी बधाई
भारतीय वुशु संघ के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह बाजवा, महासचिव जतिंदर सिंह व सीईओ सुहैल अहमद ने टीम की इस ऐतिहासिक जीत पर टीम के सभी खिलाड़ियों को बधाई दी और कहा कि टीम के खिलाड़ियों ने आशा से बेहतर प्रदर्शन किया है. पदाधिकारियों ने टीम के कोच सारिका गुप्ता, मनोज कुमार, पंकज जायसवाल, सुमित कुमार टीम मैनेजर डोनी रैनी की सराहना की और उन्हें शुभकामनाएं दीं.
aajtak.in