कौन हैं 14 साल की शूटर नाम्या कपूर? Junior World C'ship में मनु भाकर को पछाड़ जीता गोल्ड

दिल्ली की उदीयमान निशानेबाज नाम्या कपूर ने महज 14 साल की उम्र में जूनियर विश्व चैम्पियनशिप में स्वर्ण जीतकर सबको चौंकाया है. नाम्या ने अपने मामा और तीन बार के ओलंपियन संजीव राजपूत की राह पर चलना शुरू कर दिया है.

Advertisement
At 14 Naamya becomes the youngest Indian to win a medal at ISSF Jr. World Championships 2021, Lima At 14 Naamya becomes the youngest Indian to win a medal at ISSF Jr. World Championships 2021, Lima

aajtak.in

  • लीमा (पेरू),
  • 06 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 10:07 AM IST
  • नाम्या ने जूनियर विश्व चैम्पियनशिप में स्वर्ण जीतकर सबको चौंकाया है
  • मनु भाकर को पीछे छोड़कर महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता

दिल्ली की उदीयमान निशानेबाज नाम्या कपूर ने महज 14 साल की उम्र में जूनियर विश्व चैम्पियनशिप में स्वर्ण जीतकर सबको चौंकाया है. नाम्या ने अपने मामा और तीन बार के ओलंपियन संजीव राजपूत की राह पर चलना शुरू कर दिया है.

सोमवार को नाम्या ने लीमा में जारी चैम्पियनशिप में हमवतन स्टार निशानेबाज मनु भाकर को पीछे छोड़कर महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता. इससे वह 14 साल की उम्र में शीर्ष अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में पदक जीतने वाली सबसे कम उम्र की भारतीय निशानेबाज बन गईं.   

Advertisement

नाम्या फाइनल में 36 अंक बनाकर शीर्ष स्थान हासिल किया। वह फ्रांस की कैमिली जेद्राजेवस्की (33) और 19 साल की ओलंपियन भाकर (31) से आगे रहीं.

नाम्या अपने मामा के साथ बड़ी बहन खुशी से भी प्रेरणा लेती हैं. खुशी निशानेबाजी राष्ट्रीय टीम में चयन का दरवाजा खटखटा रही हैं.

परिवार में निशानेबाजों की मौजूदगी के अलावा घर से बाहर उनका ख्याल ‘समर्पित’ कोच अंकित शर्मा रखते हैं. नाम्या पिछले कुछ साल से फरीदाबाद स्थित अंकित की अकादमी में प्रशिक्षण ले रही हैं.

कपूर परिवार अपनी सबसे छोटी बेटी के शानदार कारनामे से बहुत खुश है, लेकिन हैरान नहीं हैं. उनकी मां गुंजन ने पीटीआई से कहा, ‘हमें नाम्या और खुशी से उम्मीदें हैं. क्योंकि दोनों निशानेबाजी में काफी मेहनत करती हैं और प्रतिभाशाली भी हैं.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement