Scott Hall Death: WWE सुपरस्टार Scott Hall का हुआ निधन, आए थे 3 हार्ट अटैक

WWE के हॉल ऑफ फेमर स्कॉट हॉल का 63 साल की उम्र में निधन हो गया है. वह लाइफ सपोर्ट पर थे, मंगलवार को उन्होंने अंतिम सांस ली. WWE की ओर से इसकी पुष्टि की गई है.

Advertisement
WWE Superstar Scott Hall (File Pic: WWE) WWE Superstar Scott Hall (File Pic: WWE)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 10:33 AM IST
  • WWE स्टार Scott Hall का 63 साल की उम्र में निधन
  • 2 बार वर्ल्ड चैम्पियन रह चुके थे स्कॉट हॉल

WWE फैन्स के लिए मंगलवार सुबह बुरी खबर सामने आई. WWE के हॉल ऑफ फेमर स्कॉट हॉल (Scott Hall) का 63 साल की उम्र में निधन हो गया. वह पिछले कुछ दिनों से लाइफ सपोर्ट पर थे. स्कॉट हॉल को तीन हार्ट अटैक आए थे, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. 

Scott Hall की गिनती WWE के बड़े सुपरस्टार्स में की जाती है, जिन्होंने दो वर्ल्ड चैम्पियनशिप अपने नाम की थीं. स्कॉट हॉल को कुछ वक्त पहले ही हिप एंजरी हुई थी, जिसके बाद उनकी हालत लगातार खराब होती चली गई. 

20 अक्टूबर 1958 को अमेरिका में जन्मे स्कॉट हॉल ने साल 1984 में अपना रेसलिंग करियर शुरू किया था, जिसके बाद वह 1991 में वर्ल्ड चैम्पियनशिप रेसलिंग में शामिल हुए और उसके बाद उनके सितारे बुलंदी पर पहुंचे. साल 1992 में स्कॉट हॉल को WWE ने साइन किया, जिसके बाद वह Razor Ramon के नाम से रिंग में जाने गए.

Advertisement

WWE में स्कॉट हॉल ने चार बार इंटरकोन्टिनेंटल चैम्पियन का तमगा हासिल किया, इसके अलावा नई जेनरेशन के लिए एक प्रेरक की तरह आगे बढ़े. 1995 के समरस्लैम और रेसलमेनिया में स्कॉट हॉल के केविन नैश, ब्रेट हार्ट, शॉन माइकल्स समेत कई बड़े स्टार्स के साथ उनके मुकाबले हुए थे. 

साल 1996 में स्कॉट हॉल ने वर्ल्ड चैम्पियनशिप रेसलिंग को फिर से ज्वाइन किया और अपने रिटायरमेंट तक वहां ही रहे. रिटायरिंग के बाद स्कॉट हॉल को WWE के हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया था. WWE के कई सुपरस्टार्स ने स्कॉट हॉल के निधन पर दुख व्यक्त किया है. 


 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement