Puja Tomar UFC: पूजा 'साइक्लोन' तोमर ने रचा इत‍िहास, यूएफसी में जीत दर्ज करने वाली पहली भारतीय फाइटर, मुजफ्फरनगर से है कनेक्शन

Puja Tomar UFC: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर की रहने वाली पूजा तोमर ने इत‍िहास रच‍ द‍िया है. वह UFC (अल्टीमेट फाइटिंग चैम्पियनशिप) में जीत दर्ज करने वाली पहली भारतीय हैं. अपनी जीत के बाद पूजा तोमर काफी खुश द‍िखी.

Advertisement
Puja Tomar creates history, becomes first Indian to win in UFC (@UFC) Puja Tomar creates history, becomes first Indian to win in UFC (@UFC)

aajtak.in

  • केंटकी (अमेरिका),
  • 09 जून 2024,
  • अपडेटेड 2:19 PM IST

Puja Tomar UFC: पूजा तोमर अल्टीमेट फाइटिंग चैम्पियनशिप (UFC) में जीत दर्ज करने वाली भारत की पहली मिक्स्ड मार्शल आर्ट फाइटर बन गई हैं. पहली बार इस तरह की प्रतियोगिता में भाग ले रहीं पूजा ने यूएफसी लुइसविले में शनिवार (8 जून) को स्ट्रॉवेट (52 किग्रा) के डेब्यू मुकाबले में ब्राजील की रेयान डॉस सैंटोस पर 30-27, 27-30, 29-28 से स्प‍िल्ट ड‍िसीजन के बाद जीत हासिल की.

Advertisement

पूजा ने मुकाबले के बाद कहा,‘यह केवल मेरी जीत नहीं है. बल्क‍ि यह भारत के सभी फैन्स और भारतीय फाइटर की जीत है. इससे पहले सभी सोचा करते थे कि भारतीय फाइटर चुनौती पेश नहीं कर सकते हैं. मैं केवल जीत के बारे में सोच रही थी और मैंने दिखाया कि भारतीय फाइटर हारने वालों में शामिल नहीं हैं.’

‘साइक्लोन’ के नाम से मशहूर 30 साल की पूजा ने पिछले साल अक्टूबर में यूएफसी के साथ अनुबंध किया था और इस तरह से वह मिश्रित मार्शल आर्ट्स की सबसे बड़ी प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाली भारत की पहली महिला ख‍िलाड़ी बन गईं. अंशुल जुबली और भरत कंडारे ने यूएफसी में मंच पर भारत का प्रतिनिधित्व किया है. हालांकि ये दोनों ही अपना डेब्यू मैच नहीं जीत सके थे. 

पूजा तोमर (Credit: UFC/ Sony)  ​

मुजफ्फरनगर के बुढाना गांव की रहने वाली हैं पूजा

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के बुढाना गांव में जन्मी पूजा पांच बार की राष्ट्रीय वुशु चैंपियन हैं और कराटे और ताइक्वांडो में भी भाग लेती रही है. पूजा ने कहा,‘मुझे जीत की पूरी उम्मीद थी और मैंने काफी आक्रमण किया,लेकिन मैं अपना शत प्रतिशत प्रदर्शन नहीं कर पाई.दूसरे राउंड में मैं दबाव महसूस कर रही थी. मुझे अभी काफी सुधार करने की जरूरत है.'

Advertisement

सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क भारत में UFC का आधिकारिक ब्रॉडकास्टर है. UFC का लाइव कवरेज सोनी स्पोर्ट्स टेन 2 SD & HD (अंग्रेजी), सोनी स्पोर्ट्स टेन 3 SD & HD (हिंदी) और सोनी स्पोर्ट्स टेन 4 SD & HD (तमिल / तेलुगु) पर देख सकते हैं. 

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement