Pro Kabaddi League: पुनेरी पल्टन ने मारी बाजी, दबंग दिल्ली के नवीन ने तोड़ा खुदका रिकॉर्ड

प्रो कबड्डी लीग 2021-22 में बुधवार को दो मैच खेले गए, दोनों काफी रोमांचक रहे. पहले मुकाबले में पुनेरी पलटन ने गुजरात जॉइंट्स को आसानी से पटखनी दी. उन्होंने 33-26 के अंतर से जीत दर्ज की...

Advertisement
NAVEEN KUMAR Kabaddi (Twitter) NAVEEN KUMAR Kabaddi (Twitter)

aajtak.in

  • बेंगलुरु,
  • 06 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 7:11 AM IST
  • प्रो कबड्डी लीग का 8वां सीजन जारी है
  • दबंग दिल्ली पॉइंट्स टेबल में टॉप पर काबिज

Pro Kabaddi League: प्रो कबड्डी लीग 2021-22 में बुधवार (5 जनवरी) को दो मैच खेले गए, दोनों काफी रोमांचक रहे. पहले मुकाबले में पुनेरी पलटन ने गुजरात जॉइंट्स को आसानी से पटखनी दी. उन्होंने 33-26 के अंतर से जीत दर्ज की. इसके बाद दूसरी मैच दबंग दिल्ली और तेलुगु टाइटंस के बीच हुआ, जिसमें दिल्ली ने बाजी मार ली.

दूसरा मुकाबला काफी नजदीक पहुंच गया था, लेकिन कौन सी टीम बाजी मारेगी, यह कहना मुश्किल था. आखिर में दिल्ली की दबंग टीम ने बाजी मार ली और सिर्फ 36-35 के मामूली अंतर से मैच अपने नाम कर लिया.

Advertisement

नवीन ने तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड

दबंग दिल्ली के ही नवीन कुमार ने 25 पॉइंट हासिल किए, जो एक रिकॉर्ड है. यह एक मैच में किसी खिलाड़ी का बेस्ट स्कोर है. इससे पहले भी यह रिकॉर्ड नवीन के नाम ही था. वहीं, पुनेरी पलटन के मोहित गोयत ने सुपर-10 पूरा किया.

दबंग दिल्ली टॉप पर, पुनरी जीत के बावजूद सबसे नीचे

इस जीत के साथ दिल्ली की दबंग टीम ने पॉइंट्स टेबल में टॉप का स्थान बरकरार रखा. दिल्ली टीम ने 6 में से 4 मैच जीते और 26 पॉइंट्स के साथ नंबर-1 पर काबिज है. वहीं, यह मैच जीतने के बावजूद पुनेरी पलटन पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे यानी 12वें नंबर पर काबिज है. टीम ने अभी 6 में से सिर्फ 2 ही मैच जीते और उसके 10 ही पॉइंट्स हैं.

Advertisement

गुरुवार (6 जनवरी) को प्रो कबड्डी लीग में दो मैच खेले जाएंगे. पहला मुकाबला पटना पाइरट्स और तमिल थलाइवाज के बीच होगा. इसके बाद बेंगलुरु बुल्स की टीम पिंक पैंथर्स से भिड़ेगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement