Pro Kabaddi League: प्रो कबड्डी लीग के 8वें सीजन में रविवार (9 जनवरी) को दो मैच खेले गए. पहला मुकाबला पुणेरी पलटन (Puneri Paltan) और डिफेंडिंग चैम्पियन बंगाल वॉरियर्स (Bengal Warriors) के बीच खेला गया. इस मैच में पुणेरी टीम ने 11 पॉइंट के अंतर से बंगाल को पटखनी दी. दोनों के बीच हार-जीत का अंतर 39-27 का रहा.
मैच के हीरो पलटन टीम के असलम इनामदार रहे. इस रेडर ने मैच में सबसे ज्यादा 17 पॉइंट हासिल किए. बंगाल टीम के लिए कप्तान मनिंदर सिंह ने पूरा जोर लगाया, लेकिन वे टीम को जीत नहीं दिला सके. इस रेडर ने 13 पॉइंट हासिल किए.
लगातार तीन हार के बाद यूपी योद्धाओं की पहली जीत
वहीं, रविवार को दूसरा मैच बेंगलुरु बुल्स (Bengaluru Bulls) और यूपी योद्धा (UP Yoddha) के बीच खेला गया. पिछले दो मैच से हार का मुंह देख रही यूपी की टीम ने इस मुकाबले में जबरदस्त खेल दिखाया. उन्होंने बेंगलुरु बुल्स को 15 पॉइंट के भारी अंतर से हराया. लगातार मैच जीत रही बेंगलुरु की यह करारी हार रही.
मैच में यूपी के रेडर श्रीकांत जाधव ने सबसे ज्यादा 15 पॉइंट हासिल किए. वहीं, बेंगलुरु टीम के लिए रेडर भरत ने पूरा जोर लगाया, लेकिन टीम को मुकाबले में करीब भी नहीं ला सके. भरत ने मैच में 11 पॉइंट हासिल किए.
पॉइंट टेबल में दिल्ली की दबंग टीम टॉप पर
पॉइंट टेबल में अब भी दबंग दिल्ली टीम टॉप पर काबिज है. उसने अब तक 7 में से 5 मैच जीतकर 31 पॉइंट हासिल किए हैं. वहीं, दूसरे नंबर पर तीन बार की चैम्पियन टीम पटना पाइरेट्स बरकरार है. पटना टीम ने भी 7 में से 5 मैच जीते और उसके 29 पॉइंट हैं.
aajtak.in