महान फुटबॉलर पेले ने की रूस से युद्ध रोकने की अपील, व्लादिमीर पुतिन के नाम लिखा इमोशनल मैसेज

महान फुटबॉलर पेले ने रूस के प्रेसिडेंट व्लादिमीर पुतिन से जंग रोकने की अपील की है. पेल ब्राजील के लिए तीन बार पुरुष विश्वकप का खिताब जीत चुके हैं.

Advertisement
पेले और पुतिन पेले और पुतिन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 जून 2022,
  • अपडेटेड 1:55 PM IST
  • ब्राजील के दिग्गज खिलाड़ी हैं पेल
  • फिलहाल कैंसर की समस्या से जूझ रहे

रूस और यूक्रेन के बीच  जंग थमने का नाम ही नहीं ले रहा. लगभग 100 दिनों से जारी इस भीषण जंग में हजारों लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. अब दुनिया के महान फुटबॉल खिलाड़ी पेले ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से यूक्रेन पर रूसी हमलों को बंद करने की अपील की है.

फिलहाल कैंसर का उपचार करा रहे  81 साल के पेले ने रूस के राष्ट्रपति पुतिन के नाम अपना यह संदेश उसी दिन प्रकाशित किया है जब विश्व कप क्वालिफाइंग मैच में यूक्रेन ने स्कॉटलैंड को 3-1 से हराया. अब यूक्रेन का सामना रविवार को वेल्स से होगा.

Advertisement

पेले ने इंस्टाग्राम पर कहा, ‘आज यूक्रेन ने कम से कम 90 मिनट के लिए देश के मौजूदा हालात को भूलने की कोशिश की. विश्व कप में जगह बनाना हमेशा मुश्किल होता है लगभग असंभव ही क्योंकि इतने जीवन दांव पर लगे होते हैं. हमला बंद करें. इस हिंसा को कतई उचित नहीं ठहराया जा सकता.'

उन्होंने पुतिन को संबोधित करते हुए कहा, ‘जब हम पिछली बार मिले थे तो हाथ मिलाए थे और मुस्कुराए थे. मैंने कभी नहीं सोचा था कि इस तरह हमारे बीच मतभेद होंगे जैसे कि आज हैं.'

उन्होंने कहा, ‘इस लड़ाई को रोकना आपके हाथ में है. उन्हीं हाथों में जो मैंने 2017 में मॉस्को में अपनी आखिरी मुलाकात के समय अपने हाथ से मिलाए थे.’ संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार उच्चायुक्त के अनुसार यूक्रेन में जारी जंग में 4000 से अधिक नागरिक मारे गए हैं और 5000 के करीब घायल हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement