विश्वकप के लिए भारत आई पाकिस्तान की जूनियर हॉकी टीम, भुवनेश्वर में खेलेगी मैच

24 नवंबर से 5 दिसंबर तक भुवनेश्वर में होने वाले जूनियर हॉकी विश्व कप में भाग लेने के लिए शनिवार को पाकिस्तान की जूनियर हॉकी टीम भारत पहुंची. पाकिस्तान उच्चायोग ने ये जानकारी दी है. उच्चायोग में प्रभारी आफताब हसन खान ने हॉकी टीम का गर्मजोशी से स्वागत किया.

Advertisement
Junior Hockey World Cup Junior Hockey World Cup

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 9:50 AM IST
  • विश्वकप के लिए भारत आई पाक की जूनियर हॉकी टीम
  • पाक हाई कमीशन ने किया पाक जूनियर हॉकी टीम का स्वागत

पाकिस्तान की जूनियर हॉकी टीम 24 नवंबर से 5 दिसंबर तक भुवनेश्वर में होने वाले जूनियर हॉकी विश्व कप में भाग लेने के लिए शनिवार को भारत पहुंची. पाकिस्तान उच्चायोग ने ये जानकारी दी है. उच्चायोग में प्रभारी आफताब हसन खान ने हॉकी टीम का गर्मजोशी से स्वागत किया.

उच्चायोग के एक वरिष्ठ राजनयिक ने इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर टीम के सदस्यों का स्वागत किया. बता दें कि पाकिस्तानी हॉकी टीम की भारत यात्रा नई दिल्ली द्वारा करतारपुर साहिब कॉरिडोर को फिर से खोलने के निर्णय के कुछ दिनों बाद हो रही है. उच्चायोग के चांसरी भवन में हॉकी टीम के सम्मान में दोपहर के भोजन का भी आयोजन किया गया है.

Advertisement

उच्चायोग ने कहा, "खान ने हॉकी विश्व कप के दौरान पाकिस्तान जूनियर हॉकी टीम को उनकी सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं." यह कहते हुए कि हॉकी पाकिस्तान का राष्ट्रीय खेल है, उन्होंने उम्मीद जताई कि खिलाड़ी महान भावना और अपनी क्षमताओं का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे. उच्चायोग ने कहा, "मुख्य कोच, टीम प्रबंधन के सदस्यों और खिलाड़ियों ने भुवनेश्वर जाने के दौरान दिल्ली में पाकिस्तान उच्चायोग के स्वागत की तारीफ की. वे पूरी तरह से तैयार हैं और मैचों के दौरान अपना बेस्ट देने के लिए उत्साहित हैं."

गौरतलब है कि अगस्त 2019 में भारत द्वारा जम्मू और कश्मीर की विशेष शक्तियों को वापस लिए जाने और राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित करने के फैसले की घोषणा के बाद दोनों देशों के बीच संबंधों में काफी गिरावट आई है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement