NFL Legend Joe Schmidt Death: अमेरिकी फुटबॉल में शोक की लहर... इस दिग्गज खिलाड़ी का हुआ निधन

अमेरिकी फुटबॉल लीग (NFL) के दिग्गज जो श्मिट का निधन हो गया है. श्मित को NFL इतिहास के महानतम मिडल लाइनबैकर्स में से एक माना जाता है, जिन्होंने इस पोजीशन पर शानदार प्रदर्शन किया.

Advertisement
Joe Schmidt Joe Schmidt

aajtak.in

  • फ्लोरिडा (यूएसए),
  • 13 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 11:00 PM IST

अमेरिकी फुटबॉल लीग (NFL) के दिग्गज जो श्मिट का निधन हो गया है. श्मिट ने 1953 और 1957 में डेट्रायट लायंस को एनएफएल चैम्पियनशिप जीतने में मदद की थी. बाद में उन्होंने इस टीम को कोचिंग भी दी. श्मिट का निधन फ्लोरिडा के पाम बीच गार्डन्स में हुआ. वह 92 वर्ष के थे. हालांकि श्मिट की मौत किन वजहों से हुई है, इसका पता नहीं चल पाया है.

Advertisement

प्रो फुटबॉल के पहले महान मिडिल लाइनबैकर्स माने जाने वाले जो श्मिट ने एनएफएल में अपना पूरा समय डेट्रायट लायंस के साथ बितायाा था. साल 1953 में ड्रेटायट लायंस टीम में सेलेक्ट होने से पहले वह पिट्सबर्ग विश्वविद्यालय में भी अपने खेल से फैन्स का दिल जीत चुके थे. वह आठ बार ऑल-प्रो रहे. उन्हें 1973 में प्रो फुटबॉल हॉल ऑफ फेम और 2000 में कॉलेज फुटबॉल संस्करण में शामिल किया गया था.

पिट्सबर्ग में जन्मे जो श्मिट डेट्रायट लांयस की डिफेंस के रीढ़ माने जाते थे. उन्होंने इस टीम को 1953 और 1957 में एनएफएल खिताब दिलाने में मदद की. मैदान पर श्मिट के जबरदस्त खेल ने उन्हें 10 प्रो बाउल प्रदर्शन और आठ ऑल-प्रो चयन दिलाए, जिससे खेल के सर्वकालिक महान खिलाड़ियों में से एक के रूप में उनकी स्थिति मजबूत हुई.

ऐसा रहा श्मिट का रिकॉर्ड

Advertisement

खेल पर श्मिट का प्रभाव उनकी व्यक्तिगत उपलब्धियों से कहीं आगे तक फैला हुआ है. उन्हें NFL इतिहास के महानतम मिडल लाइनबैकर्स में से एक माना जाता है, जिन्होंने इस पोजीशन पर शानदार प्रदर्शन किया. अपने करियर के दौरान श्मिट ने 24 इंटरसेप्शन दर्ज किए और 16 फंबल रिकवर किए. इस शानदार प्रदर्शन के चलते उन्हें 1960 और 1963 में NFL डिफेंसिव MVP (मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर) सम्मान मिला.

1965 में बतौर प्लेयर रिटायरमेंट के बाद श्मिट ने एक कोच के रूप में अपनी फुटबॉल यात्रा जारी रखी. उन्होंने 1967 से 1972 के दौरान डेट्रायट लायंस के मुख्य कोच के रूप में कार्यभार संभाला. श्मिट को को न केवल मैदान पर उनकी सफलता के लिए जाना जाएगा, बल्कि इस खेल में अतुलनीय योगदान के लिए भी उन्हें याद रखा जाएगा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement