Neeraj Chopra: नीरज चोपड़ा को मिला पद्मश्री सम्मान, बोले- आज रोंगटे खड़े हो गए

टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीत इतिहास रचने वाले जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा को सोमवार पद्मश्री से सम्मानित किया गया. राष्ट्रपति भवन में एक विशेष कार्यक्रम में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने नीरज चोपड़ा को सम्मानित किया.

Advertisement
नीरज चोपड़ा को मिला सम्मान (PIB) नीरज चोपड़ा को मिला सम्मान (PIB)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 9:16 PM IST
  • नीरज चोपड़ा को मिला पद्मश्री सम्मान
  • राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने किया सम्मानित

टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीत इतिहास रचने वाले जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा को सोमवार पद्मश्री से सम्मानित किया गया. राष्ट्रपति भवन में एक विशेष कार्यक्रम में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने नीरज चोपड़ा को सम्मानित किया. 

सम्मान मिलने के बाद नीरज चोपड़ा ने एक स्पेशल ट्वीट भी किया. उन्होंने लिखा कि आज राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रगान सुनकर रोंगटे खड़े हो गए थे. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा सम्मानित होकर गर्व महसूस हो रहा है. मैं देश के लिए ऐसे ही मेहनत से काम करता रहूंगा. 

Advertisement

साल 2021 में जापान के टोक्यो में हुए ओलंपिक खेल में भारत ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था. भारत को कुल सात मेडल मिले थे, इसमें जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने गोल्ड मेडल जीता था. खास बात यह रही कि पुरुष हॉकी टीम को भी इस ओलंपिक में मेडल मिला था. 

अभी दो दिन पहले ही बीसीसीआई ने भी नीरज चोपड़ा समेत अन्य सभी ओलंपिक मेडल विजेताओं को सम्मानित किया था. बीसीसीआई द्वारा नीरज चोपड़ा को एक करोड़ और बाकी अन्य खिलाड़ियों को 50-50 लाख रुपये के चेक दिए गए थे. 

बता दें कि अभी एक हफ्ते पहले ही राष्ट्रपति भवन में पद्म सम्मानों का वितरण किया गया था. तब अन्य खिलाड़ियों ने भी इस सम्मान को रिसीव किया था, लेकिन नीरज चोपड़ा व्यस्तता के कारण कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लिया था. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement