Lionel Messi: लियोनेल मेसी को लेकर फैन्स में जबरदस्त क्रेज... करोड़ों रुपये में बिकी वर्ल्ड कप जर्सी

लियोनेल मेसी की कप्तानी में अर्जेंटीना ने पिछले साल फीफा वर्ल्ड कप का खिताब जीता था. मेसी ने पिछले साल वर्ल्ड कप में जो जर्सी पहनी थी वो काफी महंगी कीमत में बिकी हैं.

Advertisement
Lionel Messi Lionel Messi

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 7:46 PM IST

लियोनेल मेसी का शुमार दुनिया के महानतम फुटबॉलर्स में किया जाता है. मेसी की कप्तानी में अर्जेंटीना की टीम ने पिछले साल फीफा वर्ल्ड कप 2022 का खिताब जीता था. मेसी के दुनिया भर में करोड़ो फैन्स हैं और उन्हें लेकर प्रशंसकों में जबरदस्त क्रेज रहता है. तभी तो मेसी की वर्ल्ड कप जर्सी को खरीदने के लिए होड़ मच गई.

मेसी की छह जर्सी इतने करोड़ में हुई नीलाम

Advertisement

लियोनेल मेसी की पिछले साल विश्व कप के दौरान पहनी गई छह जर्सी 78 लाख डॉलर (लगभग 64,74 करोड़ रुपये) में बिकी है. नीलामी करने वाली संस्था सोथबी ने यह घोषणा की. सोथबी ने बताया कि मेसी ने इन शर्ट को कतर में 2022 में खेले गए फीफा विश्व कप के पहले चरण के मैचों में पहना था. इस साल खेल से जुड़ी वस्तुओं की नीलामी में यह सर्वाधिक कीमत पर बिकने वाली वस्तु रही. मेसी की इन शर्ट के लिए विजेता बोली लगाने वालों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है.

36 साल के लियोनेल मेसी रिकॉर्ड आठ बार के बैलन डी' ओर विजेता हैं. मेसी ने साल 2022 के लिए फीफा का सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ी का अवार्ड जीता. मेसी ने फीफा वर्ल्ड कप 2022 में अपनी टीम को चैम्पियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी. मेसी ने उस टूर्नामेंट में सात गोल और तीन असिस्ट दर्ज किए थे.

Advertisement

आपको बता दें कि अर्जेंटीना ने विश्व कप फाइनल में फ्रांस को पेनल्टी शूटआउट में हराकर अपना तीसरा खिताब जीता था. निर्धारित समय तक दोनों टीम 3-3 से बराबरी पर थी जिसके बाद पेनल्टी शूटआउट का सहारा लिया गया था.मेसी इंटर मियामी के लिए फिलहाल क्लब फुटबॉल खेलते हैं.  मेसी ने पेरिस सेंट जर्मेन से दो साल का करार खत्म होने के बाद अमेरिकी क्लब इंटर मियामी को ज्वाइन कर लिया था. मेसी एक बार फिर बार्सिलोना के साथ फिर से जुड़ने चाहते थे, लेकिन उसकी वित्तीय स्थिति चरमरा गई थी जिसके बाद मेसी ने इंतजार नहीं करने का फैसला किया था. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement