Lewis Hamilton F1: रेसिंग के बादशाह हैमिल्टन का रिटायरमेंट पर बड़ा बयान, बोले- कुछ टेंशन नहीं

ब्रिटिश ड्राइवर लुईस हैमिल्टन ने अब तक 7 बार वर्ल्ड चैम्पियनशिप जीती है. वह पिछले सीजन में रिकॉर्ड 8वीं बार यह चैम्पियनशिप जीतने से चूक गए थे...

Advertisement
Lewis Hamilton (File Photo) Lewis Hamilton (File Photo)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 5:47 PM IST
  • लुईस हैमिल्टन अगले रेसिंग सीजन में उतरेंगे
  • हैमिल्टन बोले उनमें सफलता की काफी भूख है

फॉर्मूला-1 रेसिंग के बादशाह लुईस हैमिल्टन ने अपने रिटायरमेंट को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. 37 साल के हैमिल्टन ने कहा कि उन्होंने कभी भी खेल को छोड़ने की बात नहीं की है. ब्रिटिश ड्राइवर हैमिल्टन ने कहा कि वह अगले सीजन में एक बार फिर रेसिंग ट्रैक पर उतरेंगे और मर्सिडीज की टीम के साथ ही नजर आएंगे.

हैमिल्टन ने अब तक 7 बार वर्ल्ड चैम्पियनशिप जीती है. वह पिछले सीजन में रिकॉर्ड 8वीं बार यह चैम्पियनशिप जीतने से चूक गए थे. आखिरी समय में डच ड्राइवर Max Verstappen ने विवादास्पद तरीके से यह रेस जीत ली थी.

Advertisement

नए सीजन के लिए मर्सिडीज ने की कार लॉन्च

मर्सिडीज ने शुक्रवार (18 फरवरी) को 2022 सीजन के लिए एक नई कार लॉन्च की है. इससे ठीक एक दिन पहले ही F1 रेस के डायरेक्टर माइकल मेसी (Michael Massey) को पद से हटा दिया गया था. इसी कार लॉन्चिंग के मौके पर हैमिल्टन ने कहा कि अभी मेरे अंदर सफलता पाने की काफी भूख बाकी है. अगले सीजन के लिए मैंने कोई प्लान नहीं बनाया, लेकिन मैं कोई टेंशन भी नहीं लेता हूं.

अगले सीजन में उतरेंगे हैमिल्टन

हैमिल्टन ने कहा कि मैंने यह कभी नहीं कहा कि मैं रेस में हिस्सा नहीं लूंगा या सब कुछ छोड़ दूंगा. मैं जो करता हूं, उस काम को करना मुझे बेहद पसंद है. मुझे अपने इस बड़े ग्रुप में परिवार जैसा लगता है. उसके साथ चलना पसंद है. इसे छोड़ने के बारे में नहीं सोचा और ऐसा कुछ नहीं है. मैं अगले सीजन में हिस्सा लूंगा.

Advertisement

हैमिल्टन सबसे ज्यादा रेस जीतने वाले ड्राइवर

लुईस हैमिल्टन F1 रेसिंग के इतिहास में सबसे ज्यादा 103 रेस जीतने वाले पहले ड्राइवर हैं. उनके बाद दूसरे नंबर पर माइकल शूमाकर हैं, जिन्होंने 91 रेस जीती थीं. साथ ही हैमिल्टन और शूमाकर ने सबसे ज्यादा 7-7 बार F1 चैम्पियनशिप जीती है. अब हैमिल्टन के पास 8वीं चैम्पियनशिप जीतकर इतिहास रचने का मौका है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement