League-1: मेसी की PSG की करारी हार, मैच के बाद फैंस भिड़े, आगजनी…VIDEO

League-1 के मुकाबले में लियोनेल मेसी की टीम की करारी हार हुई है. मैच हारने के बाद टीम के फैंस ने जमकर उत्पात मचाया, स्टेडियम के बाहर ही आगजनी भी हुई.

Advertisement
Lionel Messi  (Credit: The Associated Press) Lionel Messi (Credit: The Associated Press)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 6:01 PM IST
  • League-1 के मुकाबले में PSG की हार
  • मैच के बाद दोनों टीमों के फैंस भिड़े

PSG vs Rennes: फ्रांसीसी फुटबॉल लीग League-1 में रविवार को Lionel Messi की टीम PSG को हार का सामना करना पड़ा है. Paris Saint-Germain के साथ जुड़ने के बाद ये पहली बार हुआ है जब लियोनेल मेसी को किसी मैच में हार का सामना करना पड़ा हो. Rennes की टीम ने PSG को 2-0 से मात दी. 

टीम की इस शर्मनाक हार के बाद PSG के फैंस का गुस्सा जमकर फूटा. मैच खत्म होने के बाद स्टेडियम के बाहर दोनों टीमों के फैंस में भिड़ंत हुई. फैंस के बीच लड़ाई इतनी ज़ोरदार हुई कि आगजनी तक की नौबत आ गई और PSG टीम को पार्किंग में ही रुकना पड़ा. 

Advertisement


बता दें कि इस मैच में लियोनेल मेसी ने वापसी की थी, इससे पहले उन्होंने मैनचेस्टर सिटी के खिलाफ जब PSG को 2-0 की जीत मिली थी, तब मेसी ने उस मैच में अपनी इस नई टीम के लिए पहला गोल दागा था. 

 


हालांकि, रविवार को खेले गए इस मुकाबले में लियोनेल मेसी का जादू नहीं चल पाया और PSG की टीम को इस सीजन की पहली हार का सामना करना पड़ा. मैच के पहले हाफ में PSG के सामने दो मौके आए थे, जिसे Neymar  और Kylian Mbappe ने गंवा दिए. दूसरे हाफ में मेसी के पास भी एक चांस आया, लेकिन वो भी उसे गोल में तब्दील नहीं कर सके. 

बता दें कि PSG की ये इस सीजन की पहली हार है, लेकिन अभी भी वह League 1 के रैकिंग में पहले पायदान पर बनी हुई है. मेसी की टीम ने 9 में से 8 मैचों में जीत दर्ज की है, उसके अभी 24 प्वाइंट्स हैं. 

Advertisement

 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement