Khelo India University Games: सहारनपुर की बॉक्सर आस्था पाहवा ने जीता गोल्ड मेडल, खेल मंत्री ने दी बधाई

खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में इसबार 189 विश्वविद्यालयों के 3878 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. तीन मई को होने जा रहे इस खेल के समापन समारोह में गृह मंत्री अमित शाह भी शामिल हो सकते हैं.

Advertisement
Astha Pahwa Astha Pahwa

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 4:29 PM IST
  • आस्था ने जीता बॉक्सिंग का गोल्ड मेडल
  • फाइनल में सिवी बूरा को दी मात

खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2021 इस समय बेंगलुरु में जारी है. इसी कड़ी में गुरुवार (28 अप्रैल) को आस्था पाहवा ने गर्ल्स बॉक्सिंग के 63-66 लाइट वेल्टरवेट वर्ग का स्वर्ण पदक जीत लिया है. चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी के लिए भाग ले रहीं आस्था ने फाइनल में सिवी को मात दी.

आस्था उत्तर प्रदेश के सहारनपुर की रहने वाली है. आस्था पाहवा की जीत से केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर भी काफी प्रभावित हैं. अनुराग ठाकुर ने ट्वीट किया, 'मेहन हमेशा रंग लाती है. आस्था पाहवा ने 63-66 किलो वेल्टरवेट वर्ग का गोल्ड मेडल जीता.

Advertisement

गुरुवार (28 अप्रैल) को बॉक्सिंग के अन्य मुकाबलों की बात करें, तो ससान गिल और दीपक अपने-अपने भारवर्ग में गोल्ड मेडल जीतने में सफल रहे. फिलहाल खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2021 में  मेजबान जैन यूनिवर्सिटी प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर है. जैन यूनिवर्सिटी ने अबतक 13 गोल्ड समेत 20 मेडल जीते हैं. इसके बाद पंजाब  यूनिवर्सिटी एवं सावित्री बाई फुले यूनिवर्सिटी का नंबर आता है.

खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में इसबार 189 विश्वविद्यालयों के 3878 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. इसमें स्प्रिंटर दुती चंद, तैराक श्रीहरि नटराज, मनु भाकर, दिव्यांश सिंह पंवार, ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर जैसे ओलंपियन भी शामिल हैं. लगभग 35 करोड़ रुपए के बजट से हो रहे खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में 20 खेलों का आयोजन हो रहा है, जिसके लिए 275 स्वर्ण पदक दांव पर होंगे. तीन मई को होने जा रहे समापन समारोह में गृह मंत्री अमित शाह भी शामिल हो सकते हैं.

Advertisement

पिछले सीजन पंजाब का था दबदबा

कर्नाटक राज्य ने इन खेलों को 'हरित खेल' (green sports) बनाने के लिये पर्यावरण के अनुकूल व्यवस्था सुनिश्चित की है. इसके तहत 'जीरो वेस्ट' और 'जीरो प्लास्टिक' मोटिव के तहत इंतजाम किए गए हैं. इन खेलों का पहला सीजन भुवनेश्वर में फरवरी 2020 में आयोजित हुआ था जिसमें तब 158 यूनिवर्सिटी के 3182 खिलाड़ियों ने भाग लिया था. उस सीजन पंजाब 46 पदक जीतकर चैम्पियन रहा था जिसमें 17 स्वर्ण पदक भी शामिल रहे.

 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement