India in Paris Olympics 2024: इन 5 खेलों में दम दिखाएंगे भारतीय एथलीट... पेरिस ओलंपिक में जमकर बरस सकते हैं मेडल

पेरिस ओलंपिक इसी महीने के आखिर में 26 जुलाई से शुरू होंगे, जो 11 अगस्त तक चलेंगे. इस बार ओलंपिक में भारतीय एथलीट्स के पास पुराने सारे रिकॉर्ड्स ध्वस्त करने का सुनहरा मौका रहेगा. भारत के लिए पिछला यानी टोक्यो ओलंपिक सबसे सफल रहा है. तब देश को कुल 7 मेडल मिले थे. मगर इस बार भारत को कम से कम 10 मेडल मिलने की पूरी उम्मीद है.

Advertisement
जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा. जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा.

aajtak.in

  • पेरिस,
  • 10 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 10:00 AM IST

India in Paris Olympics 2024: पिछले ही महीने भारतीय क्रिकेट टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इतिहास रचा है. अब एथलीट्स के पास इसी महीने के आखिर में होने वाले पेरिस ओलंपिक में दम दिखाने का मौका है. इस बार पेरिस ओलंपिक 26 जुलाई से 11 अगस्त तक चलने वाले हैं. 

इस बार ओलंपिक में भारतीय एथलीट्स के पास पुराने सारे रिकॉर्ड्स ध्वस्त करने का सुनहरा मौका रहेगा. भारत के लिए पिछला यानी टोक्यो ओलंपिक सबसे सफल रहा है. तब देश को कुल 7 मेडल मिले थे. मगर इस बार भारत को कम से कम 10 मेडल मिलने की पूरी उम्मीद है.

Advertisement

यदि ऐसा होता है तो यह ओलंपिक इतिहास में पहली बार होगा कि भारत को दहाई के आंकड़े में मेडल मिलेंगे. इस बार देश को 5 खेलों में यह मेडल मिलने की पूरी उम्मीद लग रही है. खासकर जैवलिन थ्रो (भाला फेंक) में नीरज चोपड़ा से तो पिछली बार की तरह गोल्ड की उम्मीद है. आइए जानते हैं वो 5 खेल जिसमें यह मेडल आने की उम्मीद है....

बॉक्सिंग में 3 मेडल की उम्मीद

इस बार पेरिस ओलंपिक में भारतीय दल से बॉक्सिंग में 3 मेडल की उम्मीद है. इस बार निखत जरीन और लवलीना बोरगोहेन समेत 6 स्टार बॉक्सर लड़ते नजर आएंगे. इस बार पेरिस ओलंपिक में भारतीय बॉक्सिंग से निखत (महिला 50 किग्रा), प्रीति पवार (महिला 54 किग्रा), लवलीना बोरगोहेन (महिला 75 किग्रा), जैस्मीन लेम्बोरिया (महिला 57 किग्रा), अमित पंघाल (पुरुष 51 किग्रा) और निशांत देव (पुरुष 71 किग्रा) शामिल हैं.

Advertisement

वेटलिफ्टिंग-एथलेटिक्स में 3-4 मेडल

इस बार एथलेटिक्स से 2 मेडल की उम्मीद लग रही है. इसमें जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा से पूरी आशा है, जिन्होंने ओलंपिक में भारत को ट्रैक एंड फील्ड का पहला गोल्ड दिलाया था. इस बार पेरिस में भी नीरज भारत की सबसे बड़ी उम्मीद होंगे.

दूसरी ओर वेटलिफ्टिंग में विमेंस 49 किग्रा वर्ग में मीराबाई चानू दावेदारी पेश करेंगी. वेटलिफ्टिंग में वह इस बार भारत की अकेली दावेदार हैं. उन्होंने पिछले यानी टोक्यो ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीता था. इस बार भारत को चानू से गोल्ड मेडल की उम्मीद होगी.

2-3 मेडल बैडमिंटन में भी आ सकते हैं

भारतीय स्टार बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु इस बार ओपनिंग सेरेमनी में महिलाओं में भारतीय ध्वजवाहक रहेंगी. उनसे महिला सिंगल्स में गोल्ड की उम्मीद रहेगी. उनके अलावा इस बार ओलंपिक में बैडमिंटन स्टार एचएस प्रणॉय (मेंस सिंगल), लक्ष्य सेन (मेंस सिंगल), सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी (मेंस डबल्स), अश्विनी पोनप्पा और तनिषा क्रैस्टो (विमेंस डबल्स) में अपनी दावेदारी पेश करेंगे. ऐसे में भारत को बैडमिंटन में भी 2-3 मेडल की उम्मीद है.

तीरंदाजी में भी एक मेडल आने की उम्मीद

इस बार ओलंपिक में भारत को आर्चरी में भी 1 मेडल की उम्मीद है. आर्चरी की पुरुष भारतीय टीम में इस बार धीरज बोम्मादेवरा, तरुणदीप राय और प्रवीण जाधव शामिल है. जबकि महिला टीम में भजन कौर, दीपिका कुमारी और अंकिता भकत मेडल के लिए निशाना साधती दिखेंगी.

Advertisement

ओलंपिक में भारत का सबसे दमदार प्रदर्शन

ओलंपिक इतिहास में भारत का सबसे दमदार प्रदर्शन पिछली बार यानी टोक्यो गेम्स में रहा था. भारत ने टोक्यो ओलंपिक 2020 में 1 गोल्ड, 2 सिल्वर और 4 ब्रॉन्ज समेत कुल 7 मेडल जीते थे. इनमें नीरज चोपड़ा ने पुरुष जेवलिन थ्रो में गोल्ड दिलाया था.

जबकि दो सिल्वर मेडल मीराबाई चानू ने 49 किग्रा वेटलिफ्टिंग और रवि दहिया ने पुरुष फ्रीस्टाइल 57 किग्रा रेसलिंग में दिलाया था. इसके अलावा 4 ब्रॉन्ज मेडल लवलीना बोरगोहेन ने विमेंस वेल्टरवेट बॉक्सिंग, पीवी सिंधु ने विमेंस सिंगल्स बैडमिंटन, बजरंग पुनिया ने मेंस 65 किग्रा रेसलिंग और भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने दिलाए थे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement