युवा हॉकी खिलाड़ियों के लिए बड़ा अवसर, कल से अकादमी नेशनल चैम्पियनशिप की शुरुआत

हॉकी इंडिया की ओर से आयोजित जूनियर पुरुष अकादमी राष्ट्रीय चैम्पियनशिप की शुरुआत 18 अक्टूबर से हो रही है. इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 27 अक्टूबर को खेला जाना है.

Advertisement
Hockey India Hockey India

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 3:05 PM IST
  • सोमवार से अकादमी नेशनल चैम्पियनशिप की शुरुआत
  • कुल 28 टीमें लेंगी हिस्सा, कोविड गाइडलाइन्स जारी

हॉकी इंडिया की ओर से आयोजित जूनियर पुरुष अकादमी राष्ट्रीय चैम्पियनशिप की शुरुआत 18 अक्टूबर से हो रही है. मध्य प्रदेश के भोपाल में होने वाले इस टूर्नामेंट में कुल 28 टीमें हिस्सा लेंगी, जिनमें 500 से अधिक खिलाड़ी शामिल हैं. 

इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 27 अक्टूबर को खेला जाना है. शुरुआती 6 दिनों में पूल मैच खेले जाने हैं, 24 अक्टूबर को क्वार्टरफाइनल मुकाबला होगा. जबकि 26 अक्टूबर को सेमीफाइनल और फिर 27 अक्टूबर को फाइनल होना है. 

अकादमियों के लिए एक विशेष चैम्पियनशिप आयोजित करने की हॉकी इंडिया की पहल का स्वागत करते हुए घुमनहेरा राइज़र अकादमी के कोच बलजीत सिंह ने कहा कि यह टूर्नामेंट उन खिलाड़ियों को मौका देता है, जो राज्य टीम में चयन से चूक गए हैं. यह चैम्पियनशिप उन्हें अपने आप को साबित करने का मौका देगी.

बता दें कि इस कार्यक्रम में हॉकी इंडिया के चयनकर्ता शामिल होंगे. नेशनल चैम्पियनशिप उभरते खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने और चयनकर्ताओं को प्रभावित करने के लिए एक मंच प्रदान करती है. इससे उन्हें जूनियर नेशनल कैंप में जगह बनाने में मदद मिलेगी.

Advertisement

भाग लेने वाली टीमों में..
-    पूल A: बरार अकादमी (विदर्भ) अमरावती, नौसेना टाटा हॉकी अकादमी जमशेदपुर, ओलंपियन विवेक सिंह अकादमी.
-    पूल B: भाई बहलो हॉकी अकादमी भगता, नामधारी स्पोर्ट्स अकादमी और आरवी एकेडमी ऑफ हॉकी 
-    पूल C: ध्यान चंद अकादमी, मुंबई स्कूल स्पोर्ट्स एसोसिएशन, और राजा करण अकादमी को पूल सी में रखा गया है.
-    पूल D: घुमनहेरा राइज़र अकादमी, माता साहिब कौर अकादमी जारखर-लुधियाना और राउंड ग्लास पंजाब हॉकी क्लब अकादमी
-    पूल E: एचआईएम अकादमी, मार्कंडेश्वर हॉकी अकादमी, साई-अकादमी (कोलकाता) और सिटीजन हॉकी इलेवन
-    पूल F: हुबली हॉकी अकादमी, मालवा हॉकी अकादमी हनुमानगढ़, सैल्यूट अकादमी और रिपब्लिकन स्पोर्ट्स क्लब 
-    पूल G: जय भारत अकादमी, महाराजा रणजीत सिंह अकादमी, एसजीपीसी अकादमी, थिरुमालवलवन अकादमी 
-    पूल H: लक्ष्मी अम्मल खेल अकादमी, मध्य प्रदेश हॉकी अकादमी, तमिलनाडु हॉकी अकादमी और वाडीपट्टी राजा अकादमी 

Advertisement

कोविड-19 के चलते आयोजन समिति द्वारा एक COVID-19 टास्क फोर्स का भी गठन किया गया है. वे गृह मंत्रालय  और मध्य प्रदेश राज्य सरकार द्वारा जारी प्रोटोकॉल को सुनिश्चित करेंगे. सभी खिलाड़ियों, कोचों और तकनीकी अधिकारियों को भोपाल पहुंचने पर एक COVID-19 RT-PCR परीक्षण रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य रहेगा. 


 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement