English Premier League पर कोरोना का साया, लुकाकू समेत चेल्सी के 4 खिलाड़ी संक्रमित, चार मैच टाले

EPL पर कोरोना का साया मंडराने लगा है. चेल्सी क्लब के रोमेलु लुकाकू समेत 4 खिलाड़ी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. साथ ही 4 मैच को भी टाल दिया गया है...

Advertisement
Romelu Lukaku (REUTERS) Romelu Lukaku (REUTERS)

aajtak.in

  • मैनचेस्टर,
  • 17 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 4:24 PM IST
  • चेल्सी और इवर्टन के बीच मैच 1-1 से ड्रॉ
  • मैच के बाद चेल्सी के 4 खिलाड़ी संक्रमित

फुटबॉल के बड़े टूर्नामेंट्स में से एक इंग्लिश प्रीमियर लीग (EPL) पर अब कोरोना का साया मंडराने लगा है. चेल्सी क्लब के 4 खिलाड़ी संक्रमित पाए गए हैं. इसके साथ ही प्रीमियर लीग के 4 मैच को भी टाल दिया गया है. यह सभी मामले गुरुवार को होने वाले चेल्सी और इवर्टन के मैच के बाद सामने आए हैं. यह मैच 1-1 से ड्रॉ रहा.

Advertisement

यही कारण है कि इस वीकेंड होने वाले सभी चार मैचों को टाल दिया गया है. इससे पहले कुछ मैचों को रद्द भी कर दिया गया है. मैनचेस्टर यूनाइटेड को भी ब्राइटन के खिलाफ शनिवार को एक मैच खेलना था, जिसे टाल दिया गया. इस वीकेंड होने वाले 10 में से 5 मैचों को रिशेड्यूल किया गया.

4 खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाए गए

इंग्लिश क्लब चेल्सी के 4 खिलाड़ी गुरुवार को होने वाले मैच से पहले कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. यह प्लेयर्स रोमेलु लुकाकू, टिमो वेर्नेर, केलुम हडसन-ओडोई और चोटिल बेन चिलवेल हैं. जबकि केई हवेर्ट्ज की तबीयत ठीक नहीं है. यह जानकारी चेल्सी क्लब के मैनेजर ने दी है.

कई को टीम से अलग रखा गया है

मैनेजर ने कहा कि केई हवेर्ट्ज कोरोना संक्रमित नहीं हैं. बस उनकी तबीयत ठीक नहीं है. हालांकि उनकी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. ऐसे में हमने उन्हें टीम से अलग ही रखने का फैसला किया है. अभी हमने कुछ एक्स्ट्रा कोरोना टेस्ट भी कराए हैं. अब उनकी रिपोर्ट का इंतजार है. उसके बाद ही बाकी चीजों को लेकर फैसला किया जाएगा.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement