FIH Pro League 2021-22: टीम इंडिया का शानदार आगाज, फ्रांस को दी करारी मात

दुनिया में तीसरे रैंक की टीम भारत को पहले 15 मिनट सेट होने में कुछ समय लगा. लेकिन एक बार जब उसे अपने विरोधी की कमजोरियों का पता चला, तो मनप्रीत सिंह की अगुवाई वाली टीम ने अपनी बढ़त बना ली.

Advertisement
IND beat France 5-0 (twitter) IND beat France 5-0 (twitter)

aajtak.in

  • पोटचेफस्ट्रूम (साउथ अफ्रीका),
  • 09 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 7:21 AM IST
  • भारत ने प्रो लीग का किया शानदार आगाज
  • फ्रांस को 5-0 से दी शिकस्त

FIH Pro League: टोक्यो ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता भारत ने मंगलवार को एफआईएच प्रो लीग हॉकी अभियान की शानदार शुरुआत करते हुए फ्रांस को 5-0 से मात दी. पहला क्वार्टर शांत रहने के बाद भारत ने दूसरे क्वार्टर में तीन और तीसरे क्वार्टर में दो गोल किए. भारत को मैच में चार पेनल्टी कार्नर मिले, जिसमें से उसने दो को गोल में तब्दील किया.

Advertisement

फ्रांस को तीन पेनल्टी कॉर्नर मिले, लेकिन सभी बर्बाद हो गए.  हरमनप्रीत सिंह और वरुण कुमार ने पेनल्टी कार्नर से क्रमश: 21वें और 24वें मिनट में गोल किए. जबकि शमशेर सिंह ने 28वें मिनट में फील्ड गोल करके इसे 3-0 कर दिया. मनदीप सिंह (32वें) और आकाशदीप सिंह (41वें) ने भी गोलकर टोक्यो खेलों में 41 साल बाद ऐतिहासिक ओलंपिक कांस्य पदक जीतने वाली टीम इंडिया के लिए औपचारिकता पूरी की.

साल के अपने पहले मैच में खेलते हुए दुनिया में तीसरे रैंक की टीम भारत को पहले 15 मिनट के क्वार्टर में सेट होने में कुछ समय लगा. लेकिन एक बार जब उसे अपने विरोधी की कमजोरियों का पता चला, तो मनप्रीत सिंह की अगुवाई वाली टीम ने अपनी बढ़त बना ली और शेष तीन क्वार्टर में फ्रांस पर हावी हो गई.

Advertisement

....ऐसा रहा मुकाबला

नीलकांता शर्मा को मैच की शुरुआत में ही मौका मिल गया, लेकिन उन्होंने शॉट पोस्ट के बाहर मार दिया. भारत को पहले क्वार्टर में एक के बाद एक दो पेनल्टी कार्नर मिले, लेकिन फ्रांस की रक्षा मजबूती से खड़ी रही और उसने अच्छी तरह से बचाव किया. भारत ने दूसरे क्वार्टर में अपना दबदबा शुरू किया और तीसरा पेनल्टी कार्नर हासिल किया जिससे उसने 21वें मिनट में बढ़त बना ली. ड्रैग-फ्लिकर हरमनप्रीत ने पेनल्टी कॉर्नर से कोई गलती नहीं की  तीन मिनट बाद भारत को एक और पेनल्टी कॉर्नर मिला, जिसपर वरुण कुमार ने गोल दागकर स्कोर 2-0 कर दिया.

13 वीं रैंकिंग वाले फ्रांस जिन्होंने पिछले महीने एफआईएच प्रो लीग में कनाडा की जगह ली थी, 27 वें मिनट में अपना पहला पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया, लेकिन भारतीय खिलाड़ी ने इसका बखूबी बचाव किया  पीसी का बचाव करने के तुरंत बाद, भारतीयों ने एक तेज जवाबी हमला किया, जिसके परिणामस्वरूप उसने 28 वें मिनट में शमशेर ने तीसरा गोल दाग दिया.

इसके बाद मनदीप सिंह ने तीसरे क्वार्टर के दूसरे मिनट में गोल कर स्कोर 4-0 कर दिया. 200वां अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे आकाशदीप सिंह के 41वें मिनट में किए गए फील्ड गोल के चलते स्कोर 5-0 हो गया. फ्रांस को 48वें मिनट में लगातार पेनल्टी कॉर्नर मिले, लेकिन वह गोल नहीं कर सका. चौथे क्वार्टर में कोई गोल नहीं हुआ, लेकिन भारतीय टीम अपने प्रदर्शन से संतुष्ट होंगी. भारत अपने दूसरे मैच में बुधवार को मेजबान साउथ अफ्रीका से भिड़ेगी.

Advertisement




 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement