BCCI gives 8.5 Crore to IOA: BCCI का बड़ा ऐलान, ओलंपिक गेम्स खेलने गए भारतीय एथलीट्स को 8.5 करोड़ की मदद

पेरिस ओलंपिक इसी हफ्ते में 26 जुलाई से शुरू होंगे, जो 11 अगस्त तक चलेंगे. इस बार ओलंपिक में भारत के 117 खिलाड़ी भाग लेंगे. इससे ठीक पहले BCCI सचिव जय शाह ने एक बड़ा ऐलान किया है. बीसीसीआई ने ओलंपिक अभियान को देखते हुए भारतीय ओलंपिक एसोसिएशन (IOA) को 8.5 करोड़ रुपये दिए हैं.

Advertisement
जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने पिछले यानी टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीता था. इस बार भी उनसे गोल्ड की उम्मीद है. जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने पिछले यानी टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीता था. इस बार भी उनसे गोल्ड की उम्मीद है.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 7:11 PM IST

BCCI gives 8.5 Crore to IOA, Paris Olympics 2024: इसी हफ्ते से पेरिस में ओलंपिक 2024 का आगाज होना है. इसके लिए भारतीय एथलीट्स का दल पूरी तरह से रिकॉर्ड तोड़ मेडल जीतने के लिए तैयार है. मगर इसी बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भी बता दिया है कि वो भी अपने एथलीट्स से मेडल की उम्मीद लगाए बैठा है.

Advertisement

यही वजह है कि बीसीसीआई ने ओलंपिक अभियान को देखते हुए भारतीय ओलंपिक एसोसिएशन (IOA) को 8.5 करोड़ रुपये दिए हैं. इस बात का ऐलान खुद बीसीसीआई सचिव जय शाह ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए किया है.

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने अपनी पोस्ट में क्या कहा?

जय शाह ने पोस्ट में लिखा- मुझे यह घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है कि बीसीसीआई पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले हमारे बेहतरीन एथलीट्स को सपोर्ट करेगा. हम इस अभियान (ओलंपिक) के लिए IOA को 8.5 करोड़ रुपये दे रहे हैं.

बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम ने इसी साल जून में टी20 वर्ल्ड कप 2024 खिताब जीता था. तब बीसीसीआई ने भारतीय क्रिकेट टीम और सपोर्टिंग स्टाफ को बतौर इनाम 125 करोड़ रुपए दिए थे. 15 खिलाड़ी और पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ को 5-5 करोड़ रुपए दिए गए थे. हालांकि द्रविड़ ने सिर्फ 2.5 करोड़ ही लेने की बात कही थी.

Advertisement

पेरिस ओलंपिक में उतरेंगे 117 भारतीय एथलीट्स

बता दें कि इस बार पेरिस ओलंपिक में भारत के 117 खिलाड़ी भाग लेंगे. खेल मंत्रालय ने इसके अलावा सहयोगी स्टाफ के 140 सदस्यों को भी मंजूरी दी है, जिसमें खेल अधिकारी भी शामिल हैं. सहयोगी स्टाफ के 72 सदस्यों को सरकार के खर्चे पर मंजूरी मिली है. पेरिस ओलंपिक का आगाज 26 जुलाई को होगा, जो 11 अगस्त तक चलेगा.

टोक्यो ओलंपिक में भारत के 119 खिलाड़ियों ने भाग लिया था, जिन्होंने 7 पदक जीते थे. इनमें नीरज चोपड़ा का भाला फेंक में जीता गया ऐतिहासिक स्वर्ण पदक है भी शामिल है. पेरिस ओलंपिक के लिए जिन खिलाड़ियों ने क्वालिफाई किया था, उनमें से केवल गोला फेंक की एथलीट आभा खटुआ का नाम सूची में नहीं है.

ओलंपिक में 29 खिलाड़ी एथलेटिक्स के रहेंगे

खिलाड़ियों की लिस्ट में सर्वाधिक 29 (11 महिला और 18 पुरुष) खिलाड़ी एथलेटिक्स के हैं. उनके बाद निशानेबाजी (21) और हॉकी (19) का नंबर आता है. टेबल टेनिस में भारत के 8, जबकि बैडमिंटन में दो बार की ओलंपिक पदक विजेता के पीवी सिंधु सहित 7 खिलाड़ी भाग लेंगे.

कुश्ती (6), तीरंदाजी (6) और मुक्केबाजी (6) में 6-6 खिलाड़ी ओलंपिक में अपनी चुनौती पेश करेंगे. इसके बाद गोल्फ (4), टेनिस (3), तैराकी (2), सेलिंग (2) का नंबर आता है. घुड़सवारी, जूडो, रोइंग और भारोत्तोलन में एक-एक खिलाड़ी भाग लेंगे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement