रेसलिंग विवाद के बीच बड़ी खबर... बजरंग और विनेश को मिली छूट, खेलेंगे एशियन गेम्स

इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन (IOA) की तदर्थ समिति ने नए नियम बनाए हैं. इसी के तहत स्टार रेसलर बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. इन दोनों को ही एशियन गेम्स के लिए ट्रायल में छूट मिल गई है.

Advertisement
भारतीय महिला रेसलर विनेश फोगाट. (File Photo) भारतीय महिला रेसलर विनेश फोगाट. (File Photo)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 6:27 PM IST

भारतीय रेसलिंग में काफी समय से विरोध प्रदर्शन और महिला एथलीट्स से यौन शोषण जैसे विवाद चले आ रहे हैं. मगर इसी बीच स्टार रेसलर बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. इन दोनों को ही एशियन गेम्स के लिए ट्रायल में छूट मिल गई है.

यानी अब बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट दोनों का ही सीधे एशियन गेम्स में जाना तय हो गया है. यह जानकारी सूत्रों के हवाले से मिली है. बताया गया है कि इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन (IOA) की तदर्थ समिति ने नए नियम बनाए हैं. इसी के तहत बजरंग और विनेश को छूट मिली है. इनके अलावा जो भी रेसलर जिस वैट कैटेगरी में जीतेगा, उन्हें स्टैंड बाई में रखा जाएगा. 

Advertisement

6 महिला पहलवानों ने लगाए यौन शोषण के आरोप

बता दें कि बजरंग और विनेश समेत कई भारतीय स्टार पहलवान भारतीय कुश्ती संघ (WFI) और उसके पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया. यह लड़ाई काफी लंबी चली. 6 बालिग महिला पहलवानों ने बृजभूषण पर यौन शोषण के भी आरोप लगाए. इसको लेकर कोर्ट में केस भी चल रहा है. 

इस मामले में दिल्ली पुलिस ने पिछले दिनों राउज एवेन्यू कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की थी. मामले में बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने अंतरिम जमानत दे दी है. उनकी सामान्य जमानत पर कोर्ट में बुधवार को सुनवाई होगी.

ट्रायल की तैयारी के लिए मांगा था अतिरिक्त समय

इन सबके बीच ओलंपिक पदक विजेता बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक और एशियन गेम्स की गोल्ड मेडल विनर विनेश फोगाट समेत 6 पहलवानों ने खेल मंत्रालय से एशियाई खेलों के ट्रायल की तैयारी के लिए अतिरिक्त समय मांगा था. इसी बीच यह खबर आई है कि बजरंग और विनेश को ट्रायल्स के लिए छूट मिल गई है. अब वो सीधे एशियन गेम्स में जाएंगे.

Advertisement

IOA की तदर्थ समिति के मुताबिक, एशियन गेम्स के लिए ट्रायल 22 और 23 जुलाई को केडी जाधव इंडोर स्टेडियम में होने हैं. कमेटी के सदस्य भूपेंदर सिंह बाजवा ने बताया कि 22 जुलाई को ग्रीको रोमन और महिला वर्ग के ट्रायल होंगे. जबकि 23 जुलाई को फ्रीस्टाइल कैटेगरी के ट्रायल होने हैं.

विदेश में तैयारी कर रहे हैं ये 6 पहलवान

विरोध प्रदर्शन के तहत धरने पर बैठने वाले सभी 6 पहलवान इस समय विदेश में तैयारियां कर रहे हैं. विनेश फोगाट फोर्थ रैंकिंग टूर्नामेंट खेलने हंगरी गई हैं. जबकि बजरंग, जितेंदर, संगीता किर्गिस्तान में हैं. साक्षी मलिक अपने पति सत्यव्रत कादियान के साथ अमेरिका में तैयारी कर रही हैं. बता दें कि IOA की अपील के बाद OCA ने एशियन गेम्स की एंट्री की तारीख बढ़ाकर 23 जुलाई कर दी थी. जबकि IOA ने इसे 5 अगस्त तक बढ़ाने की मांग की थी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement