Advertisement

Asian Games Hangzhou Day 4 LIVE Updates: भारत ने चौथे दिन जीते 8 मेडल... टेनिस और वुशू में पक्के किए अपने पदक

aajtak.in | 27 सितंबर 2023, 9:12 PM IST

Asian Games Hangzhou Day 4 Live Updates: चीन के हांगझोउ में खेले जा रहे 19वें एशियन गेम्स में बुधवार (27 सितंबर) को चौथा दिन रहा. इस दिन भारतीय खिलाड़ी टेनिस, घुड़सवारी, तलवारबाजी, बॉक्सिंग, तैराकी, शूटिंग जैसे कई खेलों अपनी चुनौती पेश की.

Asian Games Day 4, 27 September Live Updates Medal Tally

Asian Games Day 4, 27 September 2023 Live Updates: एशियाई गेम्स के चौथे दिन की शुरुआत भारत ने सिल्वर मेडल के साथ की थी. इसके बाद दिन खत्म होने तक कुल 8 मेडल जीत लिए. इस तरह 4 दिन में भारत ने एशियन गेम्स में कुल 22 मेडल अपने नाम कर लिए हैं. इसमें 5 गोल्ड, 7 स‍िल्वर और 10 ब्रॉन्ज शामिल हैं.   

एश‍ियन गेम्स की फुल कवरेज के ल‍िए क्ल‍िक करें

भारत की अब तक की पदक तालिका

22 पदक: 5 गोल्ड, 7 स‍िल्वर और 10 ब्रॉन्ज

1: मेहुली घोष, आशी चौकसे और रमिता जिंदल- 10 मीटर एयर राइफल टीम इवेंट (निशानेबाजी): सिल्वर
2: अर्जुन लाल जाट और अरविंद सिंह, मेन्स लाइटवेट डबल स्कल्स (रोइंग): सिल्वर
3: बाबू लाल और लेख राम, मेन्स कॉक्सलेस डबल्स- (रोइंग): कांस्य
4: मेन्स कॉक्स्ड 8 टीम- (रोइंग): सिल्वर
5: रमिता जिंदल- वूमेन्स 10 मीटर एयर राइफल (शूटिंग): ब्रॉन्ज
6: ऐश्वर्य तोमर, रुद्रांक्ष पाटिल और दिव्यांश पंवार, 10 मीटर एयर राइफल टीम इवेंट (निशानेबाजी): गोल्ड
7: आशीष, भीम सिंह, जसविंदर सिंह और पुनीत कुमार- मेन्स कॉक्सलेस 4 (रोइंग): ब्रॉन्ज
8: परमिंदर सिंह, सतनाम सिंह, जकार खान और सुखमीत सिंह- मेन्स क्वाड्रपल स्कल्स (रोइंग): ब्रॉन्ज
9: ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर- मेन्स 10 मीटर एयर राइफल (शूटिंग): ब्रॉन्ज
10: अनीश, विजयवीर सिद्धू और आदर्श सिंह- मेन्स 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल (शूटिंग): ब्रॉन्ज
11:महिला क्रिकेट टीम: गोल्ड
12:नेहा ठाकुर सेलिंग (डिंगी - ILCA4 इवेंट): स‍िल्वर
13: इबाद अली सेल‍िंग (RS:X): कांस्य  
14: घुड़सवारी में भारत ने ड्रेसेज टीम इवेंट (दिव्यकीर्ति सिंह, हृदय विपुल छेड और अनुश अग्रवाला, सुदीप्ति हजेला): गोल्ड
15: सिफ्त कौर सामरा, आशी चौकसे और मानिनी कौशिक (50 मीटर राइफल 3पी टीम स्पर्धा): सिल्वर मेडल  
16: मनु भाकर, ईशा सिंह, रिदम सांगवान (25 मीटर पिस्टल टीम स्पर्धा): गोल्ड  
17: सिफ्त  कौर सामरा 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन (मह‍िला): गोल्ड मेडल
18: आशी चौकसे 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन (मह‍िला): ब्रॉन्ज
19: अंगद, गुरजोत और अनंत जीत: स्कीट टीम स्पर्धा (शूटिंग): ब्रॉन्ज  
20: व‍िष्णु सर्वनन, सेल‍िंंग (ILCA7): ILCA7
21: ईशा स‍िंंह, 25 मीटर प‍िस्टल शूट‍िंंग (मह‍िला वर्ग): स‍िल्वर
22: अनंत जीत सिंह, शूटिंग (स्कीट): स‍िल्वर

 

9:12 PM (2 वर्ष पहले)

चौथे दिन भारत ने जीते 8 मेडल

Posted by :- Shribabu Gupta

एशियाई गेम्स के चौथे दिन की शुरुआत भारत ने सिल्वर मेडल के साथ की थी. इसके बाद दिन खत्म होने तक कुल 8 मेडल जीत लिए. इस तरह 4 दिन में भारत ने एशियन गेम्स में कुल 22 मेडल अपने नाम कर लिए हैं. इसमें 5 गोल्ड, 7 स‍िल्वर और 10 ब्रॉन्ज शामिल हैं.

7:23 PM (2 वर्ष पहले)

क्वार्टरफाइनल में बोपन्ना और ऋतुजा

Posted by :- Shribabu Gupta

टेनिस से एक और अच्छी खबर सामने आई है. रोहन बोपन्ना और ऋतुजा भोसले की जोड़ी ने कमाल करते हुए मिक्स्ड डबल्स के क्वार्टरफाइनल में एंट्री कर ली है. उन्होंने यह उपलब्धि जापानी जोड़ी को तीसरे राउंड में 6-3, 6-4 से हराकर हासिल की.

6:53 PM (2 वर्ष पहले)

टेनिस में भी भारत का एक मेडल पक्का

Posted by :- Shribabu Gupta

एशियन गेम्स में टेनिस से भी भारत के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. टेनिस में भी एक मेडल पक्का हो गया है. पुरुष डबल्स में रामकुमार रामनाथन और साकेत माइनेनी की जोड़ी ने सेमीफाइनल में एंट्री कर ली है. उन्होंने भारतीय जोड़ी को ही 6-1, 7-6 से हराया.

5:51 PM (2 वर्ष पहले)

फाइनल में पहुंची वुशू स्टार रोशिबिना

Posted by :- Shribabu Gupta

वुशू में देश को बड़ी उपलब्धि हासिल हुई. रोशिबिना देवी का तूफानी प्रदर्शन जारी है और उन्होंने 60 किग्रा वैट कैटेगरी के फाइनल में एंट्री कर ली है. सेमीफाइनल में रोशिबिना ने वियतनाम की स्टार प्लेयर को 2-0 से शिकस्त दी.

Advertisement
5:49 PM (2 वर्ष पहले)

निकहत जरीन की क्वार्टरफाइनल में एंट्री

Posted by :- Shribabu Gupta

भारतीय स्टार बॉक्सर निकहत जरीन का एशियन गेम्स में दमदार प्रदर्शन जारी है. उन्होंने कोरियन बॉक्सर को 5-0 से करारी शिकस्त दी. इसी के साथ 50 किग्रा वैट कैटेगरी के क्वार्टरफाइनल में एंट्री कर ली है. 

3:41 PM (2 वर्ष पहले)

India Asian Games Tennis: टेन‍िस एकल में भारत का सफर खत्म, नहीं म‍िला कोई मेडल

Posted by :- Krishan Kumar

एशियाई खेल में टेन‍िस में भारत को एकल में कोई पदक नहीं म‍िला है. सुमित नागल और अंकिता रैना दोनों की हार के साथ चुनौती समाप्त हो गई है. जकार्ता 2018 में हुए एश‍ियन गेम्स में भारत ने एकल में 2 पदक जीते थे. अंकिता को (कांस्य)  और प्रजनेश (कांस्य) तब पदक व‍िजेता थे. 

3:00 PM (2 वर्ष पहले)

साइक‍िल‍िंंग: भारत के डेव‍िड बेकहम क्वार्टर फाइनल में पहुंचे

Posted by :- Krishan Kumar

ट्रैक साइक्लिंग अपडेट: डेविड बेकहम पुरुषों की स्प्रिंट स्पर्धा के क्यूएफ में पहुंच गए हैं. क्वार्टर फाइनल कल के लिए निर्धारित है. वहीं अन्य भारतीय साइकिल‍िस्ट रोनाल्डो सिंह 1/16 रेपेचेज राउंड में बाहर हो गए. 

2:41 PM (2 वर्ष पहले)

टेन‍िस: सुम‍ित नागल का सफर हुआ खत्म

Posted by :- Krishan Kumar

टेन‍िस: एशियाई खेलों में पुरुष एकल के क्वार्टर फाइनल में सुमित नागल शीर्ष वरीय झांग झिझेन से 7-6, 1-6, 2-6 से हार गए हैं. 

2:21 PM (2 वर्ष पहले)

एक ही द‍िन में शूट‍िंंग में आए 7 मेडल

Posted by :- Krishan Kumar

शूटिंग में भारत  ने एक ही दिन के भीतर शूटिंग में 7 मेडल हासिल कर लिए हैं. अनंत जीत सिंह नरूका ने भारत को 7वां मेडल दिलाया है. अनंत ने पुरुष स्कीट इवेंट में सिल्वर मेडल जीता . उन्होंने फाइनल में 60 में से 58 शूट किए. वहीं कुवैत के 60 साल की उम्र के खिलाड़ी अब्दुल्ला अल रशीदी ने गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया. अब्दुल्ला ने 60 में से 60 शूट किए. भारत ने सिर्फ मंगलवार के दिन शूटिंग में दो गोल्ड, तीन सिल्वर और दो ब्रॉन्ज अपने नाम कर लिए हैं. अनंत सिंह ने नया इतिहास भी बनाया. एशियन गेम्स इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ, जब भारत को स्कीट के इंडिविजुअल इवेंट में सिल्वर मेडल मिला है. अब्दुल्ला ने इस इवेंट में 60 पाइंट्स के साथ वर्ल्ड रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली जो भारत के अंगद बाजवा ने साल 2018 में बनाया था.

Advertisement
1:59 PM (2 वर्ष पहले)

भारत ने अब तक जीते हैं कुल 22 पदक, इनमें 5 गोल्ड

Posted by :- Krishan Kumar

भारत की अब तक की पदक तालिका

22 पदक: 5 गोल्ड, 7 स‍िल्वर और 10 ब्रॉन्ज

1: मेहुली घोष, आशी चौकसे और रमिता जिंदल- 10 मीटर एयर राइफल टीम इवेंट (निशानेबाजी): सिल्वर
2: अर्जुन लाल जाट और अरविंद सिंह, मेन्स लाइटवेट डबल स्कल्स (रोइंग): सिल्वर
3: बाबू लाल और लेख राम, मेन्स कॉक्सलेस डबल्स- (रोइंग): कांस्य
4: मेन्स कॉक्स्ड 8 टीम- (रोइंग): सिल्वर
5: रमिता जिंदल- वूमेन्स 10 मीटर एयर राइफल (शूटिंग): ब्रॉन्ज
6: ऐश्वर्य तोमर, रुद्रांक्ष पाटिल और दिव्यांश पंवार, 10 मीटर एयर राइफल टीम इवेंट (निशानेबाजी): गोल्ड
7: आशीष, भीम सिंह, जसविंदर सिंह और पुनीत कुमार- मेन्स कॉक्सलेस 4 (रोइंग): ब्रॉन्ज
8: परमिंदर सिंह, सतनाम सिंह, जकार खान और सुखमीत सिंह- मेन्स क्वाड्रपल स्कल्स (रोइंग): ब्रॉन्ज
9: ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर- मेन्स 10 मीटर एयर राइफल (शूटिंग): ब्रॉन्ज
10: अनीश, विजयवीर सिद्धू और आदर्श सिंह- मेन्स 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल (शूटिंग): ब्रॉन्ज
11:महिला क्रिकेट टीम: गोल्ड
12:नेहा ठाकुर सेलिंग (डिंगी - ILCA4 इवेंट): स‍िल्वर
13: इबाद अली सेल‍िंग (RS:X): कांस्य  
14: घुड़सवारी में भारत ने ड्रेसेज टीम इवेंट (दिव्यकीर्ति सिंह, हृदय विपुल छेड और अनुश अग्रवाला, सुदीप्ति हजेला): गोल्ड
15: सिफ्त कौर सामरा, आशी चौकसे और मानिनी कौशिक (50 मीटर राइफल 3पी टीम स्पर्धा): सिल्वर मेडल  
16: मनु भाकर, ईशा सिंह, रिदम सांगवान (25 मीटर पिस्टल टीम स्पर्धा): गोल्ड  
17: सिफ्त  कौर सामरा 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन (मह‍िला): गोल्ड मेडल
18: आशी चौकसे 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन (मह‍िला): ब्रॉन्ज
19: अंगद, गुरजोत और अनंत जीत: स्कीट टीम स्पर्धा (शूटिंग): ब्रॉन्ज  
20: व‍िष्णु सर्वनन, सेल‍िंंग (ILCA7): ILCA7
21: ईशा स‍िंंह, 25 मीटर प‍िस्टल शूट‍िंंग (मह‍िला वर्ग): स‍िल्वर
22: अनंत जीत सिंह, शूटिंग (स्कीट): स‍िल्वर

1:56 PM (2 वर्ष पहले)

अनंत जीत स‍िंंह ने शूट‍िंंग में द‍िलाया स‍िल्वर

Posted by :- Krishan Kumar

अनंत जीत सिंह ने शूटिंग (स्कीट) में स‍िल्वर मेडल जीता. अनंत ने 58/60 का स्कोर कर मेडल हास‍िल किया. 60 साल के कुवैत के अब्दुल्ला अल-रशीदी ने परफेक्ट 60/60 के साथ गोल्ड पदक जीता. रशीदी 3 बार के वर्ल्ड चैंपियन भी हैं. 

1:42 PM (2 वर्ष पहले)

बॉक्स‍िंंग: श‍िव थापा बाहर

Posted by :- Krishan Kumar

बॉक्स‍िंंग: शिव थापा शुरुआती दौर में बाहर हो गए. (63.5 किग्रा). शुरुआती मुकाबले में शिव से 0:5 से हार गए. 

12:41 PM (2 वर्ष पहले)

शूट‍िंंग में भारत को एक और सफलता, अब तक कुल 21 मेडल जीते

Posted by :- Krishan Kumar

भारत की अब तक की पदक तालिका

21 पदक: 5 स्वर्ण,  6 स‍िल्वर और 10 ब्रॉन्ज

1: मेहुली घोष, आशी चौकसे और रमिता जिंदल- 10 मीटर एयर राइफल टीम इवेंट (निशानेबाजी): सिल्वर
2: अर्जुन लाल जाट और अरविंद सिंह, मेन्स लाइटवेट डबल स्कल्स (रोइंग): सिल्वर
3: बाबू लाल और लेख राम, मेन्स कॉक्सलेस डबल्स- (रोइंग): कांस्य
4: मेन्स कॉक्स्ड 8 टीम- (रोइंग): सिल्वर
5: रमिता जिंदल- वूमेन्स 10 मीटर एयर राइफल (शूटिंग): ब्रॉन्ज
6: ऐश्वर्य तोमर, रुद्रांक्ष पाटिल और दिव्यांश पंवार, 10 मीटर एयर राइफल टीम इवेंट (निशानेबाजी): गोल्ड
7: आशीष, भीम सिंह, जसविंदर सिंह और पुनीत कुमार- मेन्स कॉक्सलेस 4 (रोइंग): ब्रॉन्ज
8: परमिंदर सिंह, सतनाम सिंह, जकार खान और सुखमीत सिंह- मेन्स क्वाड्रपल स्कल्स (रोइंग): ब्रॉन्ज
9: ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर- मेन्स 10 मीटर एयर राइफल (शूटिंग): ब्रॉन्ज
10: अनीश, विजयवीर सिद्धू और आदर्श सिंह- मेन्स 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल (शूटिंग): ब्रॉन्ज
11:महिला क्रिकेट टीम: गोल्ड
12:नेहा ठाकुर सेलिंग (डिंगी - ILCA4 इवेंट): स‍िल्वर
13: इबाद अली सेल‍िंग (RS:X): कांस्य  
14: घुड़सवारी में भारत ने ड्रेसेज टीम इवेंट (दिव्यकीर्ति सिंह, हृदय विपुल छेड और अनुश अग्रवाला, सुदीप्ति हजेला): गोल्ड
15: सिफ्त कौर सामरा, आशी चौकसे और मानिनी कौशिक (50 मीटर राइफल 3पी टीम स्पर्धा): सिल्वर मेडल  
16: मनु भाकर, ईशा सिंह, रिदम सांगवान (25 मीटर पिस्टल टीम स्पर्धा): गोल्ड  
17: सिफ्त  कौर सामरा 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन (मह‍िला): गोल्ड मेडल
18: आशी चौकसे 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन (मह‍िला): ब्रॉन्ज
19: अंगद, गुरजोत और अनंत जीत: स्कीट टीम स्पर्धा (शूटिंग): ब्रॉन्ज  
20: व‍िष्णु सर्वनन, सेल‍िंंग (ILCA7): ILCA7
21: ईशा स‍िंंह, 25 मीटर प‍िस्टल शूट‍िंंग (मह‍िला वर्ग): स‍िल्वर

12:35 PM (2 वर्ष पहले)

ईशा ने जीता स‍िल्वर, भारत की झोली में एक और पदक

Posted by :- Krishan Kumar

25 मीटर प‍िस्टल मह‍िला वर्ग शूट‍िंंग में ईशा स‍िंंह ने जीता स‍िल्वर 

Advertisement
12:27 PM (2 वर्ष पहले)

मनु भाकर का मेडल जीतने का सपना टूटा

Posted by :- Krishan Kumar

मनु भाकर 25 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में 5वें स्थान पर रहीं. ईशा संयुक्त तीसरे स्थान पर रहीं. ईशा का एक मेडल जीतना अब पक्का है. 

12:27 PM (2 वर्ष पहले)

मनु भाकर का मेडल जीतने का सपना टूटा

Posted by :- Krishan Kumar

मनु भाकर 25 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में 5वें स्थान पर रहीं. 

12:22 PM (2 वर्ष पहले)

भारत के कुल पदक हुए 20

Posted by :- Krishan Kumar

गोल्ड: 5 
स‍िल्वर: 5 
ब्रॉन्ज: 10 

12:01 PM (2 वर्ष पहले)

हॉकी में भारत ने स‍िंंगापुर को 13-0 से रौंदा

Posted by :- Krishan Kumar

हॉकी में भारत ने स‍िंंगापुर को ग्रुप स्टेज के पहले मैच में 13-0 से रौंदा, संगीता ने मैच में हैट्रिक जमाई. अब भारतीय मह‍िला हॉकी टीम का अगला मुकाबला मलेश‍िया से शुक्रवार को होगा. 

11:52 AM (2 वर्ष पहले)

एश‍ियन गेम्स में आज कुल 6 पदक आए

Posted by :- Krishan Kumar

एशियाई खेलों में भारत का आज का प्रदर्शन 

6 पदक (5 निशानेबाजी और 1 नौकायन): 2 स्वर्ण | 1 रजत | 3 कांस्य

स‍िफ्त कौर सामरा : गोल्ड
25 मीटर पिस्टल टीम (डब्ल्यू): गोल्ड
50 मीटर राइफल 3पी टीम (डब्ल्यू): स‍िल्वर 
आशी चौकसे: ब्रॉन्ज 
स्कीट टीम (एम): ब्रॉन्ज 
विष्णु: ब्रॉन्ज 

Advertisement
11:39 AM (2 वर्ष पहले)

हॉकी में स‍िंंगापुर से भारत 9-0 से आगे

Posted by :- Krishan Kumar

मह‍िला हॉकी में स‍िंंगापुर पर भारत की 9-0 की है बढ़त.  

11:27 AM (2 वर्ष पहले)

भारत को सेल‍िंंग में म‍िला एक और ब्रॉन्ज, अब तक कुल इतने पदक जीते

Posted by :- Krishan Kumar

1: मेहुली घोष, आशी चौकसे और रमिता जिंदल- 10 मीटर एयर राइफल टीम इवेंट (निशानेबाजी): सिल्वर
2: अर्जुन लाल जाट और अरविंद सिंह, मेन्स लाइटवेट डबल स्कल्स (रोइंग): सिल्वर
3: बाबू लाल और लेख राम, मेन्स कॉक्सलेस डबल्स- (रोइंग): कांस्य
4: मेन्स कॉक्स्ड 8 टीम- (रोइंग): सिल्वर
5: रमिता जिंदल- वूमेन्स 10 मीटर एयर राइफल (शूटिंग): ब्रॉन्ज
6: ऐश्वर्य तोमर, रुद्रांक्ष पाटिल और दिव्यांश पंवार, 10 मीटर एयर राइफल टीम इवेंट (निशानेबाजी): गोल्ड
7: आशीष, भीम सिंह, जसविंदर सिंह और पुनीत कुमार- मेन्स कॉक्सलेस 4 (रोइंग): ब्रॉन्ज
8: परमिंदर सिंह, सतनाम सिंह, जकार खान और सुखमीत सिंह- मेन्स क्वाड्रपल स्कल्स (रोइंग): ब्रॉन्ज
9: ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर- मेन्स 10 मीटर एयर राइफल (शूटिंग): ब्रॉन्ज
10: अनीश, विजयवीर सिद्धू और आदर्श सिंह- मेन्स 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल (शूटिंग): ब्रॉन्ज
11:महिला क्रिकेट टीम: गोल्ड
12:नेहा ठाकुर सेलिंग (डिंगी - ILCA4 इवेंट): स‍िल्वर
13: इबाद अली सेल‍िंग (RS:X): कांस्य  
14: घुड़सवारी में भारत ने ड्रेसेज टीम इवेंट (दिव्यकीर्ति सिंह, हृदय विपुल छेड और अनुश अग्रवाला, सुदीप्ति हजेला): गोल्ड
15: सिफ्त कौर सामरा, आशी चौकसे और मानिनी कौशिक (50 मीटर राइफल 3पी टीम स्पर्धा): सिल्वर मेडल  
16: मनु भाकर, ईशा सिंह, रिदम सांगवान (25 मीटर पिस्टल टीम स्पर्धा): गोल्ड  
17: सिफ्त  कौर सामरा 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन (मह‍िला): गोल्ड मेडल
18: आशी चौकसे 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन (मह‍िला): ब्रॉन्ज
19: अंगद, गुरजोत और अनंत जीत: स्कीट टीम स्पर्धा (शूटिंग): ब्रॉन्ज  
20: व‍िष्णु सर्वनन ने सेल‍िंंग (ILCA7): ILCA7

11:24 AM (2 वर्ष पहले)

सेल‍िंग: व‍िष्णु सर्वनन ने कांस्य पदक जीता

Posted by :- Krishan Kumar

विष्णु सरवनन ने सेल‍िंंग में कांस्य पदक जीता. 

10:50 AM (2 वर्ष पहले)

मह‍िला हॉकी: भारत स‍िंंगापुर से 7-0 से आगे

Posted by :- Krishan Kumar

एश‍ियन गेम्स में भारत की महिला हॉकी टीम 7-0 से स‍िंंगापुर से आगे चल रही है. 

10:46 AM (2 वर्ष पहले)

भारत की ताजा मेडल ल‍िस्ट

Posted by :- Krishan Kumar

1: मेहुली घोष, आशी चौकसे और रमिता जिंदल- 10 मीटर एयर राइफल टीम इवेंट (निशानेबाजी): सिल्वर
2: अर्जुन लाल जाट और अरविंद सिंह, मेन्स लाइटवेट डबल स्कल्स (रोइंग): सिल्वर
3: बाबू लाल और लेख राम, मेन्स कॉक्सलेस डबल्स- (रोइंग): कांस्य
4: मेन्स कॉक्स्ड 8 टीम- (रोइंग): सिल्वर
5: रमिता जिंदल- वूमेन्स 10 मीटर एयर राइफल (शूटिंग): ब्रॉन्ज
6: ऐश्वर्य तोमर, रुद्रांक्ष पाटिल और दिव्यांश पंवार, 10 मीटर एयर राइफल टीम इवेंट (निशानेबाजी): गोल्ड
7: आशीष, भीम सिंह, जसविंदर सिंह और पुनीत कुमार- मेन्स कॉक्सलेस 4 (रोइंग): ब्रॉन्ज
8: परमिंदर सिंह, सतनाम सिंह, जकार खान और सुखमीत सिंह- मेन्स क्वाड्रपल स्कल्स (रोइंग): ब्रॉन्ज
9: ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर- मेन्स 10 मीटर एयर राइफल (शूटिंग): ब्रॉन्ज
10: अनीश, विजयवीर सिद्धू और आदर्श सिंह- मेन्स 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल (शूटिंग): ब्रॉन्ज
11:महिला क्रिकेट टीम: गोल्ड
12:नेहा ठाकुर सेलिंग (डिंगी - ILCA4 इवेंट): स‍िल्वर
13: इबाद अली सेल‍िंग (RS:X): कांस्य  
14: घुड़सवारी में भारत ने ड्रेसेज टीम इवेंट (दिव्यकीर्ति सिंह, हृदय विपुल छेड और अनुश अग्रवाला, सुदीप्ति हजेला): गोल्ड
15: सिफ्त कौर सामरा, आशी चौकसे और मानिनी कौशिक (50 मीटर राइफल 3पी टीम स्पर्धा): सिल्वर मेडल  
16: मनु भाकर, ईशा सिंह, रिदम सांगवान (25 मीटर पिस्टल टीम स्पर्धा): गोल्ड  
17: सिफ्त  कौर सामरा 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन (मह‍िला): गोल्ड मेडल
18: आशी चौकसे 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन (मह‍िला): ब्रॉन्ज
19: अंगद, गुरजोत और अनंत जीत: स्कीट टीम स्पर्धा (शूटिंग): ब्रॉन्ज  

Advertisement
10:41 AM (2 वर्ष पहले)

शूट‍िंंग में आया एक और मेडल, इस बार कांस्य पर कब्जा

Posted by :- Krishan Kumar

भारत ने पुरुषों की स्कीट टीम स्पर्धा (शूटिंग) में कांस्य पदक जीता है. अंगद, गुरजोत और अनंत जीत की तिकड़ी ने कुल मिलाकर 355 अंक बनाए. 

10:34 AM (2 वर्ष पहले)

शूट‍िंंग: आशी चौकसे ने एश‍ियन गेम्स में अब तक जीते हैं तीन पदक

Posted by :- Krishan Kumar

आशी चौकसे ने इन एशियाई खेलों में 3 पदक जीते हैं
रजत: 10 मीटर एयर राइफल टीम
रजत: 50 मीटर राइफल 3पी टीम
कांस्य: 50 मीटर राइफल 3पी व्यक्तिगत

10:29 AM (2 वर्ष पहले)

भारत ने अब तक जीते हैं इतने मेडल, कुल 5 स्वर्ण पर कब्जा

Posted by :- Krishan Kumar

1: मेहुली घोष, आशी चौकसे और रमिता जिंदल- 10 मीटर एयर राइफल टीम इवेंट (निशानेबाजी): सिल्वर
2: अर्जुन लाल जाट और अरविंद सिंह, मेन्स लाइटवेट डबल स्कल्स (रोइंग): सिल्वर
3: बाबू लाल और लेख राम, मेन्स कॉक्सलेस डबल्स- (रोइंग): कांस्य
4: मेन्स कॉक्स्ड 8 टीम- (रोइंग): सिल्वर
5: रमिता जिंदल- वूमेन्स 10 मीटर एयर राइफल (शूटिंग): ब्रॉन्ज
6: ऐश्वर्य तोमर, रुद्रांक्ष पाटिल और दिव्यांश पंवार, 10 मीटर एयर राइफल टीम इवेंट (निशानेबाजी): गोल्ड
7: आशीष, भीम सिंह, जसविंदर सिंह और पुनीत कुमार- मेन्स कॉक्सलेस 4 (रोइंग): ब्रॉन्ज
8: परमिंदर सिंह, सतनाम सिंह, जकार खान और सुखमीत सिंह- मेन्स क्वाड्रपल स्कल्स (रोइंग): ब्रॉन्ज
9: ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर- मेन्स 10 मीटर एयर राइफल (शूटिंग): ब्रॉन्ज
10: अनीश, विजयवीर सिद्धू और आदर्श सिंह- मेन्स 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल (शूटिंग): ब्रॉन्ज
11:महिला क्रिकेट टीम: गोल्ड
12:नेहा ठाकुर सेलिंग (डिंगी - ILCA4 इवेंट): स‍िल्वर
13: इबाद अली सेल‍िंग (RS:X): कांस्य  
14: घुड़सवारी में भारत ने ड्रेसेज टीम इवेंट (दिव्यकीर्ति सिंह, हृदय विपुल छेड और अनुश अग्रवाला, सुदीप्ति हजेला): गोल्ड
15: सिफ्त कौर सामरा, आशी चौकसे और मानिनी कौशिक (50 मीटर राइफल 3पी टीम स्पर्धा): सिल्वर मेडल  
16: मनु भाकर, ईशा सिंह, रिदम सांगवान (25 मीटर पिस्टल टीम स्पर्धा): गोल्ड  
17: सिफ्त  कौर सामरा 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन (मह‍िला): गोल्ड मेडल
18: आशी चौकसे 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन (मह‍िला): ब्रॉन्ज

10:24 AM (2 वर्ष पहले)

शूट‍िंंग में एक और गोल्ड, भारत के खाते में आए एक साथ 2 मेडल

Posted by :- Krishan Kumar

50 मीटर राइफल 3 पोजीशन (मह‍िला): स‍िफ्त कौर सामरा ने गोल्ड मेडल जीता, सिफ्त  ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 469.6 अंक का स्कोर बनाया जो नया विश्व रिकॉर्ड है. वहीं इसी इवेंट में आशी चौकसे को ब्रॉन्ज मेडल म‍िला है.  

10:18 AM (2 वर्ष पहले)

भारत के 2 और पदक पक्के

Posted by :- Krishan Kumar

शूटिंग में भारत के दो और पदक पक्के

Advertisement
10:16 AM (2 वर्ष पहले)

तलवारबाजी: भवानी स‍िंंह हुईं भावुक ल‍िखा ये पोस्ट

Posted by :- Krishan Kumar

तलवारबाजी में भवानी स‍िंंह एश‍ियन गेम्स में पांचवे स्थान पर रहीं. उन्होंने इसके बाद एक इमोशनल पोस्ट ल‍िखा, '5वें स्थान के साथ #AsianGames2023 से जाने का समय है.  यह कठिन है लेकिन हम इसी तरह सीखते हैं. आप सभी के प्यार और समर्थन के लिए भारत को धन्यवाद. 2023 सीज़न की प्रतीक्षा में. टीम इंडिया को टूर्नामेंट के लिए शुभकामनाएं. आइये मिलकर और मजबूती से आगे बढ़ें.' 

 

10:09 AM (2 वर्ष पहले)

हॉकी: भारत बनाम स‍िंगापुर के बीच होगा मैच

Posted by :- Krishan Kumar

मह‍िला हॉकी में भारत और सिंगापुर के बीच मैच कुछ ही देर में शुरू होगा. 

8:50 AM (2 वर्ष पहले)

भारत ने अब तक जीते कुल 16 मेडल, स्वर्ण पदकों की संख्या हुई 4

Posted by :- Krishan Kumar

मेहुली घोष, आशी चौकसे और रमिता जिंदल- 10 मीटर एयर राइफल टीम इवेंट (निशानेबाजी): सिल्वर
अर्जुन लाल जाट और अरविंद सिंह, मेन्स लाइटवेट डबल स्कल्स (रोइंग): सिल्वर
बाबू लाल और लेख राम, मेन्स कॉक्सलेस डबल्स- (रोइंग): कांस्य
मेन्स कॉक्स्ड 8 टीम- (रोइंग): सिल्वर
रमिता जिंदल- वूमेन्स 10 मीटर एयर राइफल (शूटिंग): ब्रॉन्ज
ऐश्वर्य तोमर, रुद्रांक्ष पाटिल और दिव्यांश पंवार, 10 मीटर एयर राइफल टीम इवेंट (निशानेबाजी): गोल्ड
आशीष, भीम सिंह, जसविंदर सिंह और पुनीत कुमार- मेन्स कॉक्सलेस 4 (रोइंग): ब्रॉन्ज
परमिंदर सिंह, सतनाम सिंह, जकार खान और सुखमीत सिंह- मेन्स क्वाड्रपल स्कल्स (रोइंग): ब्रॉन्ज
ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर- मेन्स 10 मीटर एयर राइफल (शूटिंग): ब्रॉन्ज
अनीश, विजयवीर सिद्धू और आदर्श सिंह- मेन्स 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल (शूटिंग): ब्रॉन्ज
महिला क्रिकेट टीम: गोल्ड
नेहा ठाकुर सेलिंग (डिंगी - ILCA4 इवेंट): स‍िल्वर
इबाद अली सेल‍िंग (RS:X): कांस्य  
घुड़सवारी में भारत ने ड्रेसेज टीम इवेंट (दिव्यकीर्ति सिंह, हृदय विपुल छेड और अनुश अग्रवाला, सुदीप्ति हजेला): गोल्ड
सिफ्त समरा, आशी चौकसे और मानिनी कौशिक (50 मीटर राइफल 3पी टीम स्पर्धा): सिल्वर मेडल  
मनु भाकर, ईशा सिंह, रिदम सांगवान (25 मीटर पिस्टल टीम स्पर्धा): गोल्ड  

8:47 AM (2 वर्ष पहले)

भारत ने जीता चौथा गोल्ड मेडल

Posted by :- Krishan Kumar

मनु भाकर, ईशा सिंह और रिदम सांगवान की तिकड़ी ने बुधवार को एशियाई खेलों की महिला 25 मीटर पिस्टल टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता. मनु, ईशा और रिदम की टीम कुल 1759 अंक के साथ शीर्ष पर रहीं, जिससे भारत मौजूदा खेलों में अपना चौथा स्वर्ण पदक जीतने में सफल रहा. मनु ने क्वालिफिकेशन की अंतिम रेपिड फायर सीरीज में 98 अंक के साथ शीर्ष पर रहते हुए फाइनल में जगह बनाई. चीन की टीम ने 1756 अंकों के साथ रजत पदक जीता, जबकि दक्षिण कोरिया की टीम 1742 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रही.

8:34 AM (2 वर्ष पहले)

ताइक्वांडो में भारत को म‍िली हार

Posted by :- Krishan Kumar

महिलाओं के 67 किग्रा राउंड ऑफ 16 में भारत हार गया है. भारत की मार्गरेट मारिया रेगी को राउंड 16 में ताइवान की चांग जुई एन से 0-2 से हार का सामना करना पड़ा. 

Advertisement
8:16 AM (2 वर्ष पहले)

भारत के कुल हुए 15 मेडल, आज शूट‍िंंग में आया मेडल

Posted by :- Krishan Kumar

मेहुली घोष, आशी चौकसे और रमिता जिंदल- 10 मीटर एयर राइफल टीम इवेंट (निशानेबाजी): सिल्वर
अर्जुन लाल जाट और अरविंद सिंह, मेन्स लाइटवेट डबल स्कल्स (रोइंग): सिल्वर
बाबू लाल और लेख राम, मेन्स कॉक्सलेस डबल्स- (रोइंग): कांस्य
मेन्स कॉक्स्ड 8 टीम- (रोइंग): सिल्वर
रमिता जिंदल- वूमेन्स 10 मीटर एयर राइफल (शूटिंग): ब्रॉन्ज
ऐश्वर्य तोमर, रुद्रांक्ष पाटिल और दिव्यांश पंवार, 10 मीटर एयर राइफल टीम इवेंट (निशानेबाजी): गोल्ड
आशीष, भीम सिंह, जसविंदर सिंह और पुनीत कुमार- मेन्स कॉक्सलेस 4 (रोइंग): ब्रॉन्ज
परमिंदर सिंह, सतनाम सिंह, जकार खान और सुखमीत सिंह- मेन्स क्वाड्रपल स्कल्स (रोइंग): ब्रॉन्ज
ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर- मेन्स 10 मीटर एयर राइफल (शूटिंग): ब्रॉन्ज
अनीश, विजयवीर सिद्धू और आदर्श सिंह- मेन्स 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल (शूटिंग): ब्रॉन्ज
महिला क्रिकेट टीम: गोल्ड
नेहा ठाकुर सेलिंग (डिंगी - ILCA4 इवेंट): स‍िल्वर
इबाद अली सेल‍िंग (RS:X): कांस्य  
घुड़सवारी में भारत ने ड्रेसेज टीम इवेंट (दिव्यकीर्ति सिंह, हृदय विपुल छेड और अनुश अग्रवाला, सुदीप्ति हजेला): गोल्ड 
सिफ्त समरा, आशी चौकसे और मानिनी कौशिक (50 मीटर राइफल 3पी टीम स्पर्धा): सिल्वर मेडल  

8:10 AM (2 वर्ष पहले)

भारत ने जीता शूट‍िंंग में स‍िल्वर मेडल, अब तक हुए कुल 15 मेडल

Posted by :- Krishan Kumar

भारत के लिए 27 स‍ितंबर का का पहला पदक आ गया है. यह स‍िल्वर मेडल रहा. सिफ्त समरा, आशी चौकसे और मानिनी कौशिक की तिकड़ी ने 50 मीटर राइफल 3पी टीम स्पर्धा में पदक जीता. यह भारत के लिए 15वां पदक है. गोल्ड मेडल 25 मीटर रैप‍िड में आ सकता है. 

 

8:04 AM (2 वर्ष पहले)

शूट‍िंंग: स‍िफ्त कौर समरा और आशी चौकसे ने फाइनल के लिए किया क्वाल‍िफाई

Posted by :- Krishan Kumar

भारत की सिफ्त कौर समरा और आशी चौकसे ने 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन महिला वर्ग  के फाइनल के लिए क्वाल‍िफाई कर ल‍िया है. स‍िफ्त क्वालिफिकेशन में सिफ्ट दूसरे और आशी छठे स्थान पर रही. 

इनपुट: न‍ित‍िन कुमार श्रीवास्तव 

7:56 AM (2 वर्ष पहले)

तैराकी में भारत की नीना वेंकटेश हुईं एल‍िम‍िनेट

Posted by :- Krishan Kumar

17 साल की नीना वेंकटेश 100 मीटर बटरफ्लाई स्पर्धा में 1:03.89 का समय लेकर अपनी हीट में चौथे (और कुल मिलाकर 14वें) स्थान पर रहीं, वह एल‍िम‍िनेट हो गई हैं. केवल टॉप 8 ही फाइनल के लिए क्वालीफाई करते हैं. 

7:54 AM (2 वर्ष पहले)

तलवारबाजी में भारत को म‍िली हार

Posted by :- Krishan Kumar

तलवारबाजी: पुरुष टीम फॉइल राउंड ऑफ 16: भारत शुरुआती राउंड में सिंगापुर से 30-45 से हार गया गया है. सफर हुआ खत्म 

Advertisement
7:52 AM (2 वर्ष पहले)

ईशा और र‍िदम का क्वाल‍िफिकेशन राउंड हुआ खत्म

Posted by :- Krishan Kumar

शूटिंग:

25 मीटर पिस्टल अपडेट: ईशा और रिदम का क्वालिफिकेशन राउंड खत्म हो गया है. 
ईशा: चतुर्थ | 586 अंक
र‍िदम: 8वीं | 583 अंक

मनु भाकर सबसे आगे हैं, लेकिन उनका रैप‍िड क्वाल‍िफ‍िकेशन अभी शुरू होनी बाकी है. 

7:48 AM (2 वर्ष पहले)

वुशु: रोहित जाधव दाओशू के फाइनल में 8वें स्थान पर रहे

Posted by :- Krishan Kumar

वुशु:  भारत के रोहित जाधव दाओशू इवेंट के फाइनल में 8वें स्थान पर रहे. 

7:27 AM (2 वर्ष पहले)

भारत को इन गेम्स में म‍िलेंगे आज मेडल, यहां हैंं बड़ी उम्मीद

Posted by :- Krishan Kumar

भारत एश‍ियन गेम्स में 27 स‍ितंबर को इन खेलों में पदक की उम्मीद कर सकता है. 

सुबह 09:30: शूटिंग (यदि फाइनल में क्वालिफाई होता है)
महिला वर्ग: 50M 3 पोजीशन, आशी चौकसे, मानिनी कौशिक और सिफ्त कौर समरा

दोपहर 12 बजे से: वुशू फाइनल
पुरुष गुंशु: रोहित यादव

दोपहर 12 बजे: शूटिंग (यदि फाइनल में क्वालिफाई होता है)
मह‍िला : 25M पिस्तौल, मनु भाकर, रिदम सांगवान, ईशा सिंह

दोपहर 12 बजे: शूटिंग (यदि फाइनल में क्वालिफाई होता है)
महिला स्कीट: परिनाज धालीवाल, गनेमत सेखों, दर्शना राठौड़

1:00 बजे: शूटिंग (यदि फाइनल में क्वालिफाई होता है)
पुरुष स्कीट: अनंत जीत सिंह नरुका, अंगद सिंह बाजवा, गुरजोत सिंह खंगुरा

7:21 AM (2 वर्ष पहले)

27 सितंबर एश‍ियन गेम्स का फुल शेड्यूल 

Posted by :- Krishan Kumar

1. एक्वेटिक्स-तैराकी

नीना वेंकटेश: 100 मीटर बटरफ्लाई (हीट 2) - 07:30 
माना पटेल - 100 मीटर बैकस्ट्रोक (हीट 2) - 07:58 
श्रीहरि नटराज और टीजी मैथ्यू - एम 200 मीटर फ़्रीस्टाइल (हीट 3) - 08:12 
लिनिशा - 100 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक (हीट 1) - 08:34 
नीना वेंकटेश - 100 मीटर बटरफ्लाई - फाइनल (यदि क्ववाल‍िफाई होता है) - 17:00 
 माना पटेल -  100 मीटर बैकस्ट्रोक - फाइनल (यदि क्ववाल‍िफाई होता है) - 17:42 
श्रीहरि नटराज और टीजी मैथ्यू - एम 200 मीटर फ़्रीस्टाइल - फ़ाइनल (यदि क्ववाल‍िफाई होता है) - 17:48 
लिनिशा - डब्ल्यू 100 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक - फाइनल (यदि क्ववाल‍िफाई होता है) - 18:13 IST

2. बास्केटबॉल 

पुरुष टीम बनाम मकाओ - 3X3 - राउंड रॉबिन पूल सी - 12:10 
महिला टीम बनाम चीन - 3X3 - राउंड रॉबिन पूल ए - 16:55 
महिला टीम बनाम इंडोनेशिया - 5X5 - प्रारंभिक ग्रुप ए - 17:30 

3. ब्रिज 

जग्गी शिवदासानी, संदीप ठकराल, राजेश्वर तिवारी, सुमित मुखर्जी, राजू तोलानी, अजय खरे - पुरुष टीम राउंड रॉबिन- क्वाल‍िफिकेशन- 06:30 IST
आशा शर्मा, पूजा बत्रा, भारती डे, अलका क्षीरसागर, कल्पना गुर्जर, विद्या पटेल - महिला टीम राउंड रॉबिन -क्वाल‍िफिकेशन- 06:30 IST
किरण नादर, बी सत्यनारायण, हिमानी खंडेलवाल, राजीव खंडेलवाल, मैरिएन करमरकर, संदीप कर्माकर - मिश्रित टीम - क्वाल‍िफिकेशन - 06:30 IST

4. बॉक्सिंग
शिव थापा बनाम कुल्ताएव अस्कट (किर्गिस्तान) - एम 63.5 किग्रा - राउंड ऑफ 16 - 13:15
संजीत बनाम एल मुलोजोनोव (उज़्बेकिस्तान) - एम 92 किग्रा - राउंड ऑफ 16 - 13:30 
निकहत ज़रीन बनाम सी बक (कोरिया) - डब्ल्यू 50 किग्रा - राउंड ऑफ़ 16 - 17:15

5. शतरंज

कोनेरू हम्पी और द्रोणावल्ली हरिका - महिला व्यक्तिगत स्पर्धा - राउंड 8 - 12:30 
विदित गुजराती और अर्जुन कुमार - - पुरुष व्यक्तिगत स्पर्धा - राउंड 8 - 12:30 
कोनेरू हम्पी और द्रोणावल्ली हरिका - महिला व्यक्तिगत स्पर्धा - राउंड 9 - 14:30 
विदित गुजराती और अर्जुन कुमार - - पुरुष व्यक्तिगत स्पर्धा - राउंड 9 - 14:30 

6. साइकिल‍िंग- ट्रैक

रोनाल्डो सिंह और डेविड बेकहम - पुरुष व्यक्तिगत स्प्रिंट - क्वालीफाइंग - 07:30 
सुशिकला अगाशे और त्रियशा पॉल - महिला केरिन - पहला राउंड - 07:56 
रोनाल्डो सिंह और डेविड बेकहम - पुरुष व्यक्तिगत स्प्रिंट - 1/16 फाइनल  (यदि क्ववाल‍िफाई होता है) - 08:14 
सुशिकला अगाशे और त्रियशा पॉल - महिला केरिन - रेपेचेज - 08:38 
रोनाल्डो सिंह और डेविड बेकहम - पुरुष व्यक्तिगत स्प्रिंट - 1/16 फाइनल रेपचेज - 08:50 
सुशिकला अगाशे और त्रियाशा पॉल - महिला केरिन - सेमीफाइनल  (यदि क्ववाल‍िफाई होता है) - 12:30 
 रोनाल्डो सिंह और डेविड बेकहम - पुरुष व्यक्तिगत स्प्रिंट - 1/8 फाइनल  (यदि क्ववाल‍िफाई होता है) - 12:42 
रोनाल्डो सिंह और डेविड बेकहम - पुरुष व्यक्तिगत स्प्रिंट - 1/8 फाइनल रेपचेज  (यदि क्ववाल‍िफाई होता है) - 13:30 

7. ईस्पोर्ट्स

सानिन्ध्य, मिहिर, आदित्य, आकाश, अक्षज, समर्थ, अरविंद बनाम (वियतनाम) - लीग ऑफ लीजेंड्स - क्वार्टरफाइनल - 11:30 

8. घुड़सवारी 

दिव्यकीर्ति सिंह, हृदय विपुल छेड और अनुश अग्रवाल - ड्रेसेज - इंटरमीडिएट. इंडीव‍िजुअल फाइनल क्वाल‍िफ‍िकेशन) - 05:30 

9.  फेंसिंग 

अर्जुन, देव, बिबिश, आकाश - पुरुष फॉइल टीम - डायरेक्ट एलिमिनेशन - 06:30 
अर्जुन, देव, बिबिश, आकाश - पुरुष फॉइल टीम - सेमीफाइनल (यदि क्ववाल‍िफाई होता है) - 09:30 
एना अरोड़ा, ज्योतिका दत्ता, यशकीरत कौर, तनीक्षा खत्री - महिला एपी टीम - डायरेक्ट एलिमिनेशन - 10:30 
एना अरोरा, ज्योतिका दत्ता, यशकीरत कौर, तनीक्षा खत्री - महिला एपी टीम - सेमीफ़ाइनल (यदि क्ववाल‍िफाई होता है) - 13:30 
अर्जुन, देव, बिबिश, आकाश - पुरुष फॉइन टीम - फाइनल (यदि क्ववाल‍िफाई होता है) - 15:30 
एना अरोरा, ज्योतिका दत्ता, यशकीरत कौर, तनीक्षा खत्री - महिला एपी टीम - फाइनल (यदि योग्य हो) - 16:35 IST

10. जिम्नास्टिक

प्रणति नायक - महिला व्यक्तिगत ऑल-अराउंड - फाइनल - 15:00 

11. हॉकी

महिला टीम बनाम सिंगापुर - महिला पूल ए प्रीलमनरी - 10:15

12. हैंडबॉल

महिला टीम बनाम हांगकांग - प्रारंभिक दौर (ग्रुप बी) - 16:30

13. सेल‍िंग 

जेरोम कुमार एस - आईक्यूफ़ॉइल - फ़ाइनल रेस - 08:30
विष्णु सरवन - ILCA7 - फाइनल रेस - 08:30 
नेथ्रा कुमानन - ILCA6 - फाइनल रेस - 08:30
चित्रेश तथा - एम काइटबोर्डिंग - फाइनल रेस - 09:30 

14. शूटिंग

अनंतजीत सिंह नरुका, अंगद वीर सिंह बाजवा, गुरजोत सिंह खंगुरा - स्कीट-50 व्यक्तिगत - क्वालिफिकेशन  (राउंड 2) - 06:30 
अनंतजीत सिंह नरूका, अंगद वीर सिंह बाजवा, गुरजोत सिंह खंगुरा - स्कीट-50 टीम - क्वालिफिकेशन और फाइनल - 06:30
गनेमत सेखों, परिनाज धालीवाल, दर्शना राठौड़ - स्कीट-50 व्यक्तिगत - क्वालिफिकेशन  (राउंड 2) - 06:30 
गनेमत सेखों, परिनाज धालीवाल, दर्शना राठौड़ - स्कीट-50 व्यक्तिगत -क्वालिफिकेशन और फाइनल - 06:30 
सिफ्त कौर समरा, आशी चौकसे, मानिनी कौशिक - 50 मीटर राइफल 3Ps व्यक्तिगत -क्वालिफिकेशन- 06:30 IST
सिफ्त कौर समरा, आशी चौकसे, मानिनी कौशिक - डब्ल्यू 50 मीटर राइफल 3Ps टीम - क्वालिफिकेशन और फाइनल - 06:30
रिदम सांगवान, मनु भाकर, ईशा सिंह - 25 मीटर पिस्टल टीम - क्वालिफिकेशन और फाइनल - 06:30 
रिदम सांगवान, मनु भाकर, ईशा सिंह - 25 मीटर फाइनल पिस्टल व्यक्तिगत - योग्यता (चरण 2) - 06:30 
सिफ्त कौर समरा, आशी चौकसे, मानिनी कौशिक - 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन व्यक्तिगत - फाइनल (यदि क्वाल‍िफाई होता है) - 09:30 
गनेमत सेखों, परिनाज धालीवाल, दर्शना राठौड़ - स्कीट व्यक्तिगत- फाइनल (यदि क्वाल‍िफाई होता है) - 12:00
रिदम सांगवान, मनु भाकर, ईशा सिंह - 25 मीटर पिस्टल व्यक्तिगत रैपिड फायर - फाइनल यदि क्वाल‍िफाई होता है)  - 12:00

15. स्क्वैश

पुरुष टीम बनाम कुवैत - पूल ए - 07:30
महिला टीम बनाम नेपाल - पूल बी - 07:30 
महिला टीम बनाम मकाओ - पूल बी - 14:00 
पुरुष टीम बनाम पाकिस्तान - पूल ए - 16:30 

16. टेबल टेनिस

मानव ठक्कर/मानुष शाह बनाम सितिसाक नुचार्ट/नापत थानमाथिकोम (थाईलैंड) - पुरुष युगल - राउंड ऑफ 64 - 13:30 
मनिका बत्रा/सतियान जी बनाम नापत थानमाथिकोम/सुथासिनी सावेटाबुट (थाईलैंड) - मिश्रित युगल - राउंड ऑफ 32 - 15:50 
हरमीत देसाई/श्रीजा अकुला बनाम ची चेंग चेओंग/हुई ली सीक (मकाओ) - मिश्रित युगल - राउंड ऑफ 32 - 16:25

17. ताइक्वांडो
 
मार्गरेट मारिया रेगी बनाम जुई एन चांग (चीनी ताइपे) - महिला -67 किलोग्राम क्योरुगी - राउंड 16 - 06:30 
शिवांश त्यागी बनाम वीए मिथोना (कंबोडिया) - पुरुष - 80 किलोग्राम क्योरुगी - राउंड ऑफ़ 32 - 06:30 

18. टेनिस

सुमित नागल बनाम झिझेन झांग (चीन) - क्वार्टर फाइनल - पुरुष एकल - 12:30 के बाद
अंकिता रैना बनाम हारुका काजी (जापान) - क्वार्टर फाइनल - महिला एकल - 12:30 के बाद
रामकुमार रामनाथन/साकेत माइनेनी बनाम यिबिंग वू/झिझेन झांग (चीन) - क्वार्टर फाइनल - पुरुष युगल - 15:30 के बाद
युकी भांबरी और अंकिता रैना बनाम फ्रांसिस अलकेन्टारा और एलेक्स एला (फिलीपींस) - राउंड ऑफ 16 - मिश्रित युगल - 15:30 के बाद
रोहन बोपन्ना और रुतुजा भोसले बनाम शिंजी हजावा और अयानो शिमिज़ु - राउंड ऑफ़ 16 - मिश्रित युगल - 16:00 के बाद

19. वुशु

रोहित जाधव - दाओशु - फाइनल - 06:30 
रोहित जाधव - गुंशु - फाइनल - 12:00
रोशिबिना देवी नाओरेम बनाम गुयेन (वियतनाम) - सेमीफाइनल - 17:00

6:46 AM (2 वर्ष पहले)

भारत के पदक इन इवेंट्स में आए

Posted by :- Krishan Kumar

भारत के कुल पदक (26 स‍ितंबर तक)

मेहुली घोष, आशी चौकसे और रमिता जिंदल- 10 मीटर एयर राइफल टीम इवेंट (निशानेबाजी): सिल्वर
अर्जुन लाल जाट और अरविंद सिंह, मेन्स लाइटवेट डबल स्कल्स (रोइंग): सिल्वर
बाबू लाल और लेख राम, मेन्स कॉक्सलेस डबल्स- (रोइंग): कांस्य
मेन्स कॉक्स्ड 8 टीम- (रोइंग): सिल्वर
रमिता जिंदल- वूमेन्स 10 मीटर एयर राइफल (शूटिंग): ब्रॉन्ज
ऐश्वर्य तोमर, रुद्रांक्ष पाटिल और दिव्यांश पंवार, 10 मीटर एयर राइफल टीम इवेंट (निशानेबाजी): गोल्ड
आशीष, भीम सिंह, जसविंदर सिंह और पुनीत कुमार- मेन्स कॉक्सलेस 4 (रोइंग): ब्रॉन्ज
परमिंदर सिंह, सतनाम सिंह, जकार खान और सुखमीत सिंह- मेन्स क्वाड्रपल स्कल्स (रोइंग): ब्रॉन्ज
ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर- मेन्स 10 मीटर एयर राइफल (शूटिंग): ब्रॉन्ज
अनीश, विजयवीर सिद्धू और आदर्श सिंह- मेन्स 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल (शूटिंग): ब्रॉन्ज
महिला क्रिकेट टीम: गोल्ड
नेहा ठाकुर सेलिंग (डिंगी - ILCA4 इवेंट): स‍िल्वर
इबाद अली सेल‍िंग (RS:X): कांस्य  
घुड़सवारी में भारत ने ड्रेसेज टीम इवेंट (दिव्यकीर्ति सिंह, हृदय विपुल छेड और अनुश अग्रवाला, सुदीप्ति हजेला) में जीता गोल्ड