Asian Champions Trophy: सविता होंगी भारतीय हॉकी टीम की कप्तान, रानी को आराम

महिला हॉकी एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए गोलकीपर सविता पूनिया 18 सदस्यीय भारतीय टीम की कमान संभालेंगी. नियमित कप्तान रानी रामपाल को अगले महीने होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए आराम दिया गया है.

Advertisement
Savita Punia and Rani Rampal. (Getty) Savita Punia and Rani Rampal. (Getty)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 1:49 PM IST
  • सविता पूनिया 18 सदस्यीय भारतीय टीम की कमान संभालेंगी
  • रानी रामपाल को अगले महीने होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए आराम दिया गया है

महिला हॉकी एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए गोलकीपर सविता पूनिया 18 सदस्यीय भारतीय टीम की कमान संभालेंगी. नियमित कप्तान रानी रामपाल को अगले महीने होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए आराम दिया गया है. यह प्रतियोगिता दक्षिण कोरिया के डोंगाइ में पांच से 12 दिसंबर तक खेला जाएगा.

भारत को पहले ही दिन अभियान की शुरुआत करनी है. टूर्नामेंट में चीन, कोरिया, जापान, थाईलैंड, मलेशिया भी भाग ले रहे हैं. इस साल एफआईएच की सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर चुनी गईं सविता टूर्नामेंट में कप्तानी करेंगी. डिफेंडर दीप ग्रेस इक्का उपकप्तान होंगी.

Advertisement

टोक्यो ओलंपिक खेलने वाली फॉरवर्ड लालरेम्सियामी और शर्मिला देवी और मिडफील्डर सलीमा टेटे भी टीम में नहीं हैं. ये तीनों जूनियर टीम का हिस्सा हैं, जो पांच दिसंबर से दक्षिण अफ्रीका में एफआईएच विश्व कप खेलेंगी,

नमिता टोप्पो और लिलिमा मिंज टीम में शामिल हैं. फॉरवर्ड पंक्ति की कमान दो बार की ओलंपियन वंदना कटारिया और नवनीत कौर संभालेंगी. उनके साथ राजविंदर कौर, मरियाना कुजुर और सोनिका टीम में हैं.

मिडफील्ड में सुशीला चानू पुखराम्बम, निशा, मोनिका, नेहा और ज्योति हैं. नवजोत कौर और सुमन देवी वैकल्पिक खिलाड़ी हैं और 18 सदस्यीय टीम में से किसी के चोटिल होने या कोरोना संक्रमित होने पर उन्हें मौका मिलेगा.

टीम के बारे में मुख्य कोच यानेके शॉपमैन ने कहा, ‘कुछ खिलाड़ियों के चोटिल होने और सीनियर खिलाड़ियों के जूनियर टीम से जुड़ने के बावजूद हमने महिला एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए अच्छी टीम चुनी है.’

Advertisement

भारत को पांच दिसंबर को थाईलैंड से और अगले दिन मलेशिया से खेलना है. इसके बाद आठ दिसंबर को गत चैम्पियन कोरिया का और फिर चीन तथा जापान का सामना करना है. फाइनल 12 दिसंबर को पूल की शीर्ष दो टीमों के बीच खेला जाएगा. भारतीय टीम पिछली बार फाइनल में कोरिया से हार गई थी.

टीम इस प्रकार है -

गोलकीपर : सविता (कप्तान), रजनी ई

डिफेंडर : दीप ग्रेस इक्का, उदिता, निक्की प्रधान, गुरजीत कौर

मिडफील्डर : निशा, सुशीला चानू पुखराम्बम, नमिता टोप्पो, मोनिका, नेहा, ज्योति , लिलिमा मिंज

फॉरवर्ड : नवनीत कौर, वंदना कटारिया, राजविंदर कौर, मरियाना कुजुर, सोनिका.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement