Achinta Sheuli: वूमेन्स हॉस्टल में जाते हुए पकड़ा गया ये स्टार खिलाड़ी, ओलंपिक खेलने का टूटा सपना

वेटलिफ्टर अचिंता शेउली ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत के लिए गोल्ड मेडल हासिल किया था. अब अचिंता शिउली को पेरिस ओलंपिक की तैयारी के लिए लगाए गए कैम्प से बाहर कर दिया गया है.

Advertisement
Achinta Sheuli Achinta Sheuli

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 5:49 PM IST

Achinta Sheuli Gold Medal:. भारतीय वेटलिफ्टर अचिंता शिउली को पेरिस ओलंपिक 2024 की तैयारी के लिए लगाए गए कैम्प से बाहर कर दिया गया है. अचिंता शिउली को एनआईएस पटियाला के महिला हॉस्टल में रात में प्रवेश करते हुए पकड़ा गया, जिसके बाद उनपर ये एक्शन हुआ है. अचिंता ने बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेल 2022 में नए रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक जीता था.

पेरिस ओलंपिक में जाने का टूटा सपना

Advertisement

भारतीय भारोत्तोलन महासंघ के एक अधिकारी ने कहा, 'इस तरह की अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी. अचिंता को तुरंत शिविर से जाने के लिए कहा गया.' इसके साथ ही अचिंता की पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालिफाई करने की उम्मीदें भी खत्म हो गईं. अचिंता इस महीने थाईलैंड के फुकेट में आईडब्ल्यूएफ विश्व कप नहीं खेल सकेंगे, जो पेरिस ओलंपिक क्वालिफिकेशन के लिए अनिवार्य था.

यह घटना बृहस्पतिवार रात की है. 22 वर्षीय अचिंता को सुरक्षाकर्मियों ने पकड़ा और उनका वीडियो भी बनाया. भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) और एनआईएस पटियाला के कार्यकारी निदेशक विनीत कुमार को तुरंत इसकी जानकारी दी गई. इसका वीडियो साक्ष्य मौजूद होने से साइ ने जांच पैनल का गठन नहीं किया.

पटियाला में लड़के और लड़कियों के लिए अलग हॉस्टल है. इस समय महिला मुक्केबाज, एथलीट और पहलवान एनआईएस पटियाला में है. भारोत्तोलन महासंघ ने इससे पहले राष्ट्रमंडल और युवा ओलंपिक चैम्पियन जेरेमी लालरिनुंगा को भी अनुशासनहीनता के कारण राष्ट्रीय शिविर से हटाया था.

Advertisement

अचिंता शिउली फिलहाल ओलंपिक क्वालीफिकेशन दौड़ में 27वें स्थान पर हैं और उपमहाद्वीपीय कोटे के जरिए पेरिस ओलंपिक जा सकते थे. अभी तक टोक्यो ओलंपिक की रजत पदक विजेता मीराबाई चनू (49 किलो) और कॉमनवेल्थ गेम्स के रजत पदक विजेता बिंदियारानी देवी पेरिस ओलंपिक की दौड़ में हैं. दोनों फुकेट में टूर्नामेंट खेलेंगी.

ऐसा है अचिंता का वेटलिफ्टिंग करियर

अचिंता शेउली ने बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स के दौरान पुरुष वेटलिफ्टिंग के 73 किलो भारवर्ग में गोल्ड मेडल जीता था. अचिंता शेउली ने स्नैच में रिकॉर्ड 143 किलो का वजन उठाया था, वहीं क्लीन एंड जर्क में वह 170 किलो भार उठाने में सफल रहे थे. कुल मिलाकर उन्होंने गेम्स रिकॉर्ड बनाते हुए कुल 313 किलो वजन उठाया और स्वर्ण पदक अपने नाम किया था.

पश्चिम बंगाल से ताल्लुक रखने वाले अचिंता शेउली 2021 में उज्बेकिस्तान के ताशकंद में जूनियर वर्ल्ड वेटलिफ्टिंग चैम्पियनशिप के 73 किग्रा वर्ग में रजत पदक जीतने में सफल रहे थे. 73 किग्रा वर्ग में राष्ट्रीय चैम्पियन अचिंता शेउली ने कुल 313 किलोग्राम (141 किग्रा स्नैच और 172 किग्रा क्लीन एंड जर्क) उठाकर रजत पदक हासिल किया.

फिर अचिंता शेउली ने दिसंबर 2021 में राष्ट्रमंडल चैम्पियनशिप के 73 किलो भारवर्ग में गोल्ड मेडल जीतकर बर्मिंघम का टिकट कटाया. उस इवेंट में अचिंता ने कुल 316 किलोग्राम का वजन उठाकर पोडियम में शीर्ष स्थान हासिल किया था. अचिंता 2019 के राष्ट्रमंडल चैम्पियनशिप में भी गोल्ड मेडल जीतने में कामयाब रहे थे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement