रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 में अपने अभियान का जबरदस्त आगाज किया है. रविवार (2 अप्रैल) को एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में आरसीबी ने रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस (MI) को आठ विकेट से हरा दिया. आरसीबी की जीत में स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का अहम रोल रहा. कोहली ने महज 49 गेंदों पर 82 रनों की नाबाद पारी खेली, जिसमें छह चौके और पांच छक्के शामिल रहे.
इस मुकाबले में विराट कोहली ने जिस अंदाज में बल्लेबाजी की, वो देखना वाकई आकर्षक था. भारत और आरसीबी के पूर्व कप्तान ने अरशद खान की गेंद पर अपनी इनिंग्स का पहला चौका लगाया. उसके बाद उन्होंने तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर के ओवर में चौका और छक्का लगाकर अपने इरादे साफ कर दिए. हालांकि जोफ्रा आर्चर ने उसी ओवर में जरूर कॉट एंड बोल्ड का मौका गंवा दिया था. देखा जाए तो कोहली ने पूरी इनिंग्स के दौरान हवाई शॉट्स मारने में तनिक भी परहेज नहीं किया और पांच छक्के लगाए.
विराट कोहली ने जोफ्रा आर्चर और अरशद खान को दो-दो छक्के जड़े, वहीं एक मौके पर उन्होंने पीयूष चावला की गेंद को छक्के के लिए भेजा. कोहली ने आरसीबी के लिए मैच फिनिश भी सिक्स लगाकर किया. इस मुकाबले में विराट कोहली का बखूबी साथ कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने दिया. दोनों खिलाड़ियों ने पहले विकेट के लिए 14.5 ओवर्स में 148 रनों की ओपनिंग साझेदारी की. फाफ डु प्लेसिस ने 43 गेंदों पर 73 रनों की पारी खेली, जिसमें छह छक्के और पांच चौके शामिल रहे. दोनों खिलाड़ियों की तूफानी बैटिंग के चलते आरसीबी ने 22 गेंद बाकी रहते ही मुकाबला जीत लिया.
कोहली को अबकी बार रोकना मुश्किल...
विराट कोहली ने इस पारी से संकेत दे दिए हैं कि आईपीएल के इस सीजन में उन्हें रोकना काफी मुश्किल होने वाला है. विराट कोहली ने आईपीएल 2023 की शुरुआत कुछ उसी अंदाज में की है, जैसे उन्होंने 2016 के सीजन का किया था. आईपीएल 2016 में विराट कोहली ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपने शुरुआती मुकाबले में 51 गेंदों पर 75 रनों की पारी खेली थी. उस पारी के बाद कोहली ने पीछे मुड़कर नहीं देखा था और 2016 के सीजन में 81.08 की एवरेज से रिकॉर्डतोड़ 973 रन बना डाले थे. इस दौरान कोहली के बैट से चार शतक और सात अर्धशतक निकले थे.
क्लिक करें- 20 साल के तिलक वर्मा ने मचाया गदर, धोनी स्टाइल में लगाया हेलिकॉप्टर शॉट, VIDEO
ऐसे में आईपीएल 2023 में भी कोहली से वैसे ही परफॉर्मेंस की उम्मीद की जाने लगी है. आपको बता दें कि 34 साल के विराट कोहली के लिए आईपीएल का पिछला सीजन कुछ खास नहीं रहा था. विराट कोहली आईपीएल 2022 के दौरान 16 मुकाबलों में महज 341 रन बना पाए थे, जिसमें दो अर्धशतक शामिल रहे. साथ ही, तीन मौकों पर वह गोल्डन डक (पहली गेंद पर आउट) का भी शिकार हुए थे.
IPL में मुंबई इंडियंस के खिलाफ सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप:
155* एडम गिलक्रिस्ट और वीवीएस लक्ष्मण (डेक्कन चार्जर्स), डीवाई पाटिल, 2008
151* डेविड वार्नर और ऋद्धिमान साहा (SRH), शारजाह 2020
151 महेला जयवर्धने और वीरेंद्र सहवाग (दिल्ली कैपिटल्स) , दिल्ली, 2013
148 विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस (RCB), बेंगलुरु, 2023
आईपीएल और टी20 क्रिकेट के भी किंग हैं विराट
विराट कोहली आईपीएल के भी किंग हैं और वह इस टी20 लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. कोहली ने अब तक 224 मैचों में 36.64 की औसत से 6706 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 5 शतक और 45 अर्धशतक निकले. विराट टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भी भारतीय प्लेयर हैं. कोहली ने अबतक 361 टी20 मैचों में लगभग 41 के एवरेज 11408 रन बनाए हैं, जिसमें छह शतक और 85 अर्धशतक शामिल रहे. कोहली टी20 इंटरनेशनल में 4000 रन बनाने वाले दुनिया के इकलौते प्लेयर हैं.
क्या इस बार खत्म होगा आरसीबी का सूखा?
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आईपीएल की सबसे लोकप्रिय टीमों में से एक है, लेकिन वह अब तक एक भी खिताब नहीं जीत सकी है. हालांकि, वह जरूर तीन बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने में कामयाब रही है. पिछले तीन सीजन में भी आरसीबी ने प्लेऑफ का सफर तय किया था, जबकि साल 2017 और 2019 के सीजन में वह निचले स्थान पर भी रही थी. आरसीबी फैन्स को उम्मीद है कि उनकी टीम जरूर इस बार खिताब जीतेगी.
अनुराग कुमार झा