Rohit sharma DRS LBW Controversy: सवाल है- क्या रोहित शर्मा को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ मैच में गलत तरीके से एलबीडब्ल्यू दिया गया... क्या रोहित आउट नहीं थे? यह मुद्दा फिलहाल सुर्खियों में है. हम आपको बहुत आसान भाषा में समझाने जा रहे हैं आखिर इससे जुड़ा नियम क्या कहता है. दरअसल, मौजूदा आईपीएल के 54वें मैच के दौरान रोहित को DRS (डिसीजन रिव्यू सिस्टम) के तहत आउट दिया गया. लेकिन कई क्रिकेट विशेषज्ञों ने 'हिटमैन' के आउट दिए जाने को गलत ठहरा दिया.
RCB के खिलाफ 9 मई को हुए मैच में रोहित शर्मा के साथ क्या हुआ... तो पहले वो जान लीजिए. रोहित शर्मा 7 रन बनाकर खेल रहे थे, गेंदबाजी वानिंदु हसारंगा कर रहे थे. मुंबई इंडियंस की पारी के पांचवें ओवर में रोहित के खिलाफ हसारंगा ने LBW की अपील की, अम्पायर ने इसे नकार दिया.
इसके बाद DRS में रोहित को आउट दे दिया गया. खुद हिटमैन भी अपने आउट होने पर हैरान रह गए. रोहित क्रीज से कई मीटर आगे आगे निकल आए थे. ऐसे में DRS के बाद उन्हें LBW आउट देने पर पर सोशल मीडिया पर भी खूब हल्ला मचा.
पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने भी रोहित के DRS के बाद LBW आउट देने के फैसले पर सवाल खड़े किए. मोहम्मद कैफ ने अपने ट्वीट में लिखा-हैलो DRS, ये कुछ ज्यादा नहीं हो गया? ये कैसे एलबीडब्लू हो सकता है.
मोहम्मद कैफ के ट्वीट पर कई फैन्स भी रोहित को आउट दिए जाने के तरीके पर नाराज नजर आए. उन्होंने भी रोहित के आउट होने पर LBW के 3 मीटर नियम का हवाला दिया.
2011 की वर्ल्ड कप विजेता टीम में शामिल पूर्व तेज गेंदबाज मुनाफ पटेल ने भी रोहित के आउट दिए जाने पर सवाल उठाए. मुनाफ ने ट्विटर पर लिखा- लगता है, अब DRS का भी DRS होना चाहिए. रोहित अनलकी रहे. क्या बोलती पब्लिक, ये आउट है या नहीं.
मुनाफ पटेल ने अपने ट्वीट में एक फोटो भी शेयर किया, इसमें दिख रहा है कि रोहित विकेट से करीब 3.7 मीटर आगे थे.
क्यों रोहित शर्मा आउट नहीं थे?
रोहित हसारंगा की गेंद पर काफी बाहर आ गए थे. इसी वजह से हसारंगा की गेंद पर उन्हें एलबीडब्लू आउट नहीं दिया गया. लेकिन RCB के कप्तान फॉफ डु प्लेसिस ने DRS लेने का फैसला किया. अल्ट्राएज में यह स्पष्ट था कि रोहित के बल्ले से गेंद नहीं लगी है. बॉल ट्रैकिंग में दिखा कि गेंद विकेट को हिट करती, इसके बाद DRS में रोहित को आउट करार दिया. इस पर रोहित पेवेलियन लौट गए. लेकिन असल में रोहित आउट नहीं थे.
रोहित का LBW और नियम
IPL प्लेइंग कंडीशन के D क्लॉज 3.4.6.4 में कैसे और किन परिस्थितियों में LBW का रिव्यू किया जाता है, इसकी कई परिस्थितियां बताई गई हैं. मसलन, अगर गेंद विकेट की लाइन में पिच होती है या विकेट की लाइन से इतर... गेंद अगर बैटर के स्टम्प को हिट कर रही है, तब भी बैटर को 'नॉट आउट' इन परिस्थितियों में दिया जा सकता है.
- अगर पहली बार में यह दिख रहा है कि गेंद विकेट को हिट कर रही है या विकेट को नहीं भी हिट कर रही है तो यह देखना होगा बैटर ने पिच पर जिस जगह गेंद खेली है, क्या यह दूरी विकेट से 300 सेमी (3 मीटर) की दूरी पर है
या - ये दूरी 250 सेमी (2.5 मीटर) से अधिक है और 3 मीटर से कम है. ऐसे में ऑन फील्ड डिसीजन नॉट आउट रहता है.
आसान भाषा में समझें तो DRS के LBW रूल के मुताबिक- अगर कोई खिलाड़ी विकेट से 3 मीटर आगे निकलकर आ जाता है तो उसे आउट नहीं दिया जाता है.
Krishan Kumar