गुजरात टाइटन्स (GT) ने आईपीएल 2023 के एक रोमाचंक मुकाबले में पंजाब किंग्स (PBKS) को छह विकेट से हरा दिया. मोहाली में खेले गए इस मुकाबले में पंजाब ने गुजरात को जीत के लिए 154 रनों का टारगेट दिया था, जिसे उसने चार विकेट खोकर हासिल कर लिया. गुजरात टाइटन्स की जीत के हीरो ओपनर शुभमन गिल रहे जिन्होंने 67 रनों की शानदार पारी खेली.
मुकाबला आखिरी ओवर तक गया जिसमें ऑलराउंडर राहुल तेवतिया ने पांचवीं गेंद पर चौका लगाकर गुजरात की टीम को जीत दिलाई. गत चैम्पियन गुजरात टाइटन्स की चार मैचों में यह तीसरी जीत है और वह अंकतालिका में तीसरे नंबर पर आ गई है. वहीं पंजाब किंग्स की टीम छठे नंबर पर है. राजस्थान रॉयल्स अंकतालिका में टॉप पर कायम है. दो विकेट चटकाने वाले मोहित शर्मा प्लेयर ऑफ द मैच रहे.
गुजरात टाइटन्स की पारी:
154 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटन्स को ऋद्धिमान साहा और शुभमन गिल ने धमाकेदार शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 4.4 ओवरों में ही 48 रन जोड़े. ऋद्धिमान साहा काफी टच में दिखाई दे रहे थे और उन्होंने अर्शदीप सिंह के एक ओवर में दनादन चार चौके लगाए. कगिसो रबाडा ने साहा को मैथ्यू शॉर्ट के हाथों कैच कराकर इस पार्टनरशिप को तोड़ा. ऋद्धिमान साहा ने 19 गेंदों पर 30 रन बनाए, जिसमें पांच चौके शामिल रहे.
साहा के आउट होने के बाद शुभमन गिल के साथ साई सुदर्शन ने मोर्चा संभाला और दूसरे विकेट के लिए 41 रन जोड़े. सुदर्शन ने 20 गेंदों का सामना करते हुए 19 रन बनाए और उनका विकेट अर्शदीप सिंह ने लिया. इसके बाद चौथे नंबर पर बैटिंग करने के लिए उतरे कप्तान हार्दिक पंड्या से गुजरात टाइटन्स को अच्छी पारी की उम्मीद थी, लेकिन वह 15वें ओवर में स्पिनर हरप्रीत बराड़ की गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे. हार्दिक के आउट होने के समय गुजरात का स्कोर 106/3 रन था.
आखिरी ओवर में बनाने थे सात रन
यहां से डेविड मिलर (नाबाद 17 रन) और शुभमन गिल ने 48 रनों की साझेदारी करके गुजरात को जीत के करीब पहुंचा दिया. हालांकि मुकाबला आखिरी ओवर में चला गया था, जहां गुजरात को सात रनों की जरूरत थी. सैम कुरेन ने आखिरी ओवर फेंका जिसमें पहली गेंद पर डेविड मिलर ने एक रन लिया. वहीं दूसरी गेंद पर कुरेन ने शुभमन गिल (67) को बोल्ड कर दिया. तीसरी और चौथी गेंद पर एक-एक रन बना, जबकि पांचवीं गेंद को राहुल तेवतिया ने चौके के लिए भेजकर टीम को जीत दिला दी. शुभमन गिल ने 49 गेंदों की पारी में सात चौका और एक छक्का लगाया.
मैच के आखिरी ओवर का रोमांच:
19.1 ओवर- 1 रन (मिलर)
19.2 ओवर- विकेट (गिल)
19.3 ओवर - 1 रन (तेवतिया)
19.4 ओवर- 1 रन (मिलर)
19.5 ओवर- 4 रन (तेवतिया)
गुजरात टाइटन्स के ऐसे गिरे विकेट: (154/4)
पहला विकेट- ऋद्धिमान साहा 30 रन (48/1)
दूसरा विकेट- साई सुदर्शन 19 रन (89/2)
तीसरा विकेट- हार्दक पंड्या 8 रन (106/3)
चौथा विकेट- शुभमन गिल 67 रन (148/3)
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी पंजाब किंग्स की शुरुआत काफी खराब रही और उसने मैच की दूसरी ही गेंद पर प्रभसिमरन सिंह (0) का विकेट गंवा दिया. प्रभसिमरन को मोहम्मद शमी ने राशिद खान के हाथों कैच आउट कराया. इसके बाद पंजाब ने चौथे अपने कप्तान शिखर धवन (8) का भी विकेट गंवा दिया, जो जोशुआ लिटिल की गेंद पर अल्जारी जोसेफ को कैच दे बैठे. 28 रनों पर दो विकेट गिरने के बाद मैथ्यू शॉर्ट ने कुछ ताबड़तोड़ शॉट्स लगाकर पारी को संभालने की कोशिश की. अपने आईपीएल करियर का दूसरा मैच खेल रहे शॉर्ट ने 24 गेंदों पर 36 रनों की पारी खेली, जिसमें छह चौके और एक छक्का शामिल रहा. जब टीम का स्कोर 55 रन था, तभी राशिद खान ने एक शानदार गेंद पर उन्हें बोल्ड कर दिया.
क्लिक करें- नेहरा जी ने पलटी इस दिग्गज की किस्मत, किया धमाकेदार कमबैक
फिर भानुका राजपक्षे और जितेश शर्मा ने मिलकर पंजाब किंग्स के लिए 37 रनों की साझेदारी की. इस पार्टनरशिप के दौरान दोनों खिलाड़ी तेज गति से रन बनाने के लिए जूझते रहे. तेज गेंदबाज मोहित शर्मा ने जितेश को कैच आउट कराकर इस पार्टनरशिप को तोड़ने में कामयाबी हासिल की. जितेश ने 23 गेंदों का सामना करते हुए 25 रन बनाए, जिसमें पांच चौके शामिल थे. पारी के 17वें ओवर में पंजाब किंग्स ने भानुका राजपक्षे का विकेट गंवा दिया. अल्जारी जोसेफ की गेंद पर आउट होने वाले राजपक्षे ने 26 गेंदों पर एक चौके की मदद से सिर्फ 20 रन बनाए.
शाहरुख खान ने खेली तूफानी पारी
यहां से शाहरुख खान, सैम कुरेन ने उपयोगी योगदान देते हुए टीम को 153 रनों का स्कोर खड़ा करने में मदद की. शाहरुख ने 9 गेंदों का सामना करते हुए 22 रन बनाए, जिसमें दो छक्के और एक चौका शामिल था. आईपीएल के सबसे महंगे प्लेयर सैम कुरेन ने 22 गेंदों पर इतने ही रन बनाए. गुजरात टाइटन्स की ओर से मोहित शर्मा ने 18 रन देकर दो सफलताएं हासिल कीं. जबकि मोहम्मद शमी, जोशुआ लिटिल, अल्जारी जोसेफ और राशिद खान को एक-एक सफलता हासिल हुई.
आजतक क्रिकेट एक्सेंज का ऐसा रहा हाल
अब आजतक क्रिकेट एक्सचेंज की बात करते हैं. इस मुकाबले के टॉप गेनर पंजाब किंग्स के ऑलराउंडर मैथ्यू शॉर्ट रहे, जिन्हें 19.7 प्रतिशत का फायदा हुआ. वहीं गुजरात टाइटन्स के तेज गेंदबाज मोहित शर्मा का स्टॉक प्वांइट 179 तक पहुंच गया.
अगर टॉप लूजर्स की बात करें तो पंजाब के स्पिनर राहुल चाहर को इस मुकाबले में सबसे ज्यादा घाटा हुआ, उनका शेयर 18.7 फीसदी तक गिरा. ऋषि धवन और पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन भी टॉप-3 लूजर्स में शामिल रहे.
पंजाब किंग्स के ऐसे गिरे विकेट: (153/8)
पहला विकेट- प्रभसिमरन सिंह 0 रन (0/1)
दूसरा विकेट- शिखर धवन 8 रन (28/2)
तीसरा विकेट- मैथ्यू शॉर्ट 36 रन (55/3)
चौथा विकेट- जितेश शर्मा 25 रन (92/4)
पांचवां विकेट- भानुका राजपक्षे 20 रन (115/5)
छठा विकेट- सैम कुरेन 22 रन (136/6)
सातवां विकेट- शाहरुख खान 22 रन (152/7)
आठवां विकेट- ऋषि धवन 1 रन (153/8)
aajtak.in