MS Dhoni IPL 2023 Speech: 'रिटायरमेंट के लिए बेस्ट समय, पर ...', धोनी ने आईपीएल फ्यूचर प्लान पर किया बड़ा ऐलान

क्या एमएस धोनी का यह आख‍िरी आईपीएल सीजन होगा? धोनी ने गुजरात टाइटन्स के ख‍िलाफ आईपीएल 2023 का फाइनल मुकाबला जीतने के बाद इसका जवाब दिया. कैप्टन कूल ने क्रिकेट में अपने फ्यूचर को लेकर स्टैंड क्ल‍ियर कर दिया है. वह आईपीएल 2024 में भी खेलते दिखेंगे.

Advertisement
महेंद्र सिंह धोनी (@IPL) महेंद्र सिंह धोनी (@IPL)

aajtak.in

  • अहमदाबाद ,
  • 30 मई 2023,
  • अपडेटेड 5:19 PM IST

MS Dhoni says he will return to play for CSK in IPL 2024:  महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2023 की ट्रॉफी अपने नाम कर ली. मशहूर कमेंटेटर हर्ष भोगले ने फाइनल मुकाबले के बाद धोनी से उनके फ्यूचर प्लान के बारे में पूछ ही लिया. आखिरकार धोनी ने आईपीएल को लेकर अपना लक्ष्य स्पष्ट कर दिया. 

आईपीएल की पांचवीं ट्रॉफी अपने नाम करने के बाद ने 'कैप्टन कूल' ने कहा कि वह अभी एक और सीजन खेलेंगे. उन्होंने कहा कि वह कम से कम एक और सीजन अपने प्रशंसकों के लिए खेलना चाहते हैं. फाइनल मुकाबले के बाद पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान धोनी ने अपनी प्लानिंग से रू-ब-रू कराया.. 

Advertisement

धोनी ने कहा, 'वैसे देखा जाए तो यह आदर्श समय है कि मैं रिटायरमेंट की घोषणा कर दूं, लेकिन इस सीजन हर जगह जाने पर जिस तरह का प्यार मुझे मिला इसके लिए मैं सभी का धन्यवाद करना चाहता हूं. मेरे लिए यह बहुत आसान है कि मैं थैंक्यू वेरी मच कह दूं, लेकिन मुश्क‍िल चीज यह है कि मैं और 9 महीने तक मेहनत करूं.... मैं एक और सीजन खेलना चाहता हूं, पर यह काफी कुछ मेरे शरीर पर भी निर्भर करेगा.'

क्ल‍िक करें: धोनी ने द‍िखाया बड़ा दिल, संन्यास ले चुके रायडू को पहले दी IPL ट्रॉफी, PHOTOS

देखें हर्ष भोगले से धोनी की बातचीत 


6 से 7 महीने में लूंगा फैसला, मेरे कर‍ियर का लास्ट फेज 

धोनी ने हर्ष भोगले से बातचीत में कहा कि उनके पास अभी 6 से 7 महीने का समय है. धोनी फैन्स के सपोर्ट से काफी प्रभाव‍ित दिखे. धोनी ने कहा कि ये उनके कर‍ियर का लास्ट फेज है. अहमदाबाद में खेलने को लेकर धोनी ने कहा. 'यह मेरे आईपीएल का अंतिम फेज है और यह बात सोचकर ही भावुक कर देती है. मुझे लगता है कि इसकी शुरुआत यहीं से हुई थी जब मैंने यहां पर इस सीज़न का पहला मैच खेला था. मैदान में प्रवेश करने पर पूरा स्टेडियम मेरे नाम का शोर कर रहा था.'  

Advertisement

धोनी बोले- मेरी आंखों में आग गए थे आंसू 

धोनी ने आगे कहा, 'मेरी आंखों में आंसू भर आए थे, लेकिन मैंने डगआउट में खुद को थोड़ी देर के लिए रोका और तय किया कि आईपीएल को इंजॉय करना है. इसका दबाव अपने ऊपर नहीं आने देना है. मुझे लगता है चेन्नई में जब मैंने पिछला मैच खेला वहां भी वैसा ही माहौल था. लेकिन वापस आकर जितना भी संभव हो उतना खेल पाना अच्छा होगा.' 

धोनी से जब यह पूछा गया कि फैन्स से इतना प्यार मिलने के बाद भी वह खुद को ग्राउंडेड कैसे रख पाते हैं? इस पर धोनी ने यही कहा कि प्रशंसक उन्हें इसी चीज़ के लिए चाहते भी हैं. जमीन से जुड़े होने की खूबी ही फैन्स को पसंद भी आती है. 

क्या धोनी भी हताश होते हैं..?

आईपीएल 2023 में शिवम दुबे और तुषार देशपांडे जैसे युवा खिलाड़ियों को बैक करने और मोईन अली, अजिंक्य रहाणे और अंबत‍ि रायडू जैसे खिलाड़ियों से अच्छा प्रदर्शन करवाने का श्रेय धोनी को दिया गया है. क्या खिलाड़ियों द्वारा अच्छा प्रदर्शन ना होने पर वह हताश होते हैं? इस सवाल पर वह बोले, 'मैं हताश होता हूं. एक व्यक्त‍ि होने के नाते हम सभी हताश होते हैं. लेकिन मैं उनके नजर‍िए से सोचने की कोश‍िश करता हूं कि आख‍िर हुआ क्या है? हर किसी का दबाव को झेलने का अपना तरीका होता है. अजिंक्य बेहद अनुभवी हैं और अन्य खिलाड़ी भी, इसलिए मैं उनके लिए अधिक चिंता नहीं करता हूं.'

Advertisement

42 साल के हो जाएंगे धोनी, ऐसा रहा है कर‍ियर 

धोनी इस साल 7 जुलाई को 42 वर्ष के हो जाएंगे. वह इस सीजन में बाएं घुटने की चोट से जूझते रहे. वह फाइनल मैच में 'गोल्डन डक' पर आउट हुए. लेकिन, जिस अंदाज में उन्होंने शुभमन गिल को स्टम्प किया, वह वीडियो देखने लायक था. 

क्ल‍िक करें: धोनी ने सर जडेजा को गोद में उठाया, दर्शकों की आंखों से छलके आंसू, VIDEO

धोनी IPL फाइनल 2023 में जीरो पर हुए आउट (@IPL)

एमएस धोनी का आईपीएल 2023 में प्रदर्शन

मैच 16    
रन 104    
एवरेज 26.00    
स्ट्राइक रेट 182.45    

एमएस धोनी का आईपीएल में ओवरऑल रिकॉर्ड 

मैच 250 
रन 5,082 
एवरेज 39.09 
स्ट्राइक रेट 135.96 
अर्धशतक 24 
चौके 349 
छक्के 239 

धोनी की किस्मत और जडेजा का बल्ला, ऐसे पलटा CSK ने मैच 
 
चेन्नई सुपर किंग्स का फाइनल में प्रदर्शन उतना संतोषजनक नहीं था. गेंदबाज़ी के दौरान उन्होंने कैच भी ड्रॉप किए, इसमें फॉर्म में चल रहे शुभमन गिल का कैच भी शामिल था. रन आउट के अवसर भी गंवाए और ओवर थ्रो के जर‍िए भी रन लुटवाए, इस वतह से गुजरात टाइटंस 214 का स्कोर खड़ा करने में सफल हो गई. वहीं धोनी ने कहा कि उनकी टीम ने शुरुआत तो अच्छी थी कि लेकिन बीच में कई गलतियां कीं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement