MI vs CSK IPL 2023: वानखेड़े में अजिंक्य रहाणे की आंधी, CSK ने मुंबई इंडियंस को सात विकेट से हराया

चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2023 में अपनी दूसरी जीत हासिल की है. 8 अप्रैल (शनिवार) को वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में सीएसके ने मुंबई इंडियंस को सात विकेट से हरा दिया. सीएसके की ओर से अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने 61 रनों की तूफानी पारी खेली.

Advertisement
अजिंक्य रहाणे (@BCCI) अजिंक्य रहाणे (@BCCI)

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 08 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 11:38 PM IST

आईपीएल 2023 के 12वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ सात विकेट से जीत हासिल की है. वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में मुंबई ने चेन्नई को जीत के लिए 158 रनों का टारगेट दिया था जिसे उसने आराम से हासिल कर लिया. चेन्नई की जीत के हीरो अजिंक्य रहाणे रहे, जिन्होंने 27 गेंदों पर 61 रनों की तूफानी पारी खेली. चेन्नई सुपर किंग्स की यह तीन मुकाबलों में दूसरी जीत है, वहीं मुंबई ने लगातार दूसरा मुकाबला गंवाया है. इस जीत के बाद सीएसके की टीम अंकतालिका में टॉप पर आ गई है.

Advertisement

रहाणे ने सिर्फ 19 गेंदों पर जड़ी फिफ्टी

सीएसके की शुरुआत खराब रही और उसने चौथी ही गेंद पर डेवोन कॉन्वे का विकेट गंवा दिया, जिन्हें जेसन बेहरेनडॉर्फ ने बोल्ड किया. इसके बाद तो अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने तूफानी बैटिंग से महफिल लूट ली. रहाणे और दूसरे ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ ने 82 रनों की साझेदारी की. इस पार्टनरशिप में 61 रन तो रहाणे के ही बल्ले से निकले. इस दौरान रहाणे ने सिर्फ 19 गेंदों पर ही पचासा पूरा कर लिया, जो आईपीएल 2023 की सबसे तेज फिफ्टी रही.

ऋतुराज गायकवाड़ की भी शानदार पारी

सीएसके के लिए अपना डेब्यू मैच खेल रहे रहाणे ने अपनी इस यादगार पारी में सात चौके और तीन छक्के लगाए. रहाणे को पीयूष चावला ने सूर्यकुमार यादव के हाथों कैच आउट कराया. रहाणे के आउट होने के बाद शिवम दुबे (28 रन) और ऋतुराज ने 43 रनों की साझेदारी करके सीएसके को जीत के करीब ला दिया. फिर अंबति रायडू और ऋतुराज गायकवाड़ के बीच चौथे विकेट के लिए 34 रनों की अटूट पार्टनरशिप हुई. ऋतुराज गायकवाड़ ने 36 गेंदों पर नाबाद 40 रन बनाए, जिसमें दो चौके और एक छक्का शामिल रहा. वहीं रायडू 20 रनों पर नॉटआउट रहे.

Advertisement

चेन्नई सुपर किंग्स के ऐसे गिरे विकेट: (159/3)
पहला विकेट- डेवोन कॉन्वे 0 रन (0/1)
दूसरा विकेट- अजिंक्य रहाणे 61 रन (82/2)
तीसरा विकेट- शिवम दुबे 28 रन (125/3)

मुंबई के लिए रोहित-सूर्या रहे फेल

टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए मुंबई की शुरुआत ठीक रही. कप्तान रोहित शर्मा और ईशान किशन ने चार ओवरों में 38 रनों की साझेदारी की. रोहित को तुषार देशपांडे ने एक बेहतरीन गेंद पर बोल्ड करके पहली कामयाबी दिलाई. रोहित ने 13 गेंदों का सामना करते हुए 21 रन बनाए, जिसमें तीन चौके और एक छक्का शामिल रहा. 64 रनों के स्कोर पर मुंबई को दूसरा झटका लगा, जब ईशान किशन रवींद्र जडेजा की गेंद पर प्रिटोरियस के हाथों लपके गए. ईशान ने पांच चौकों की मदद से 32 रन बनाए.

इसके बाद मुंबई के विकेट्स गिरने का सिलसिला शुरू हो गया और उसने लगातार विकेट खोए, जिससे उसका स्कोर सात विकेट पर 113 रन हो गया. कैमरन ग्रीन (12) और तिलक वर्मा (22) को जडेजा ने अपना शिकार बनाया. वहीं मिचेल सेंटनर ने सूर्य कुमार यादव (1) और अरशद खान के विकेट चटकाए. तेज गेंदबाज सिसांडा मगाला ने अरशद खान (5) को आउट करके अपना पहला आईपीएल विकेट लिया.

17वें ओवर में टिम डेविड ने तुषार देशपांडे की तीन गेंदों पर कुल 16 रन बटोरे, लेकिन वह उसी ओवर में एक और बड़ा शॉट लगाने की कोशिश में पवेलियन लौट गए. डेविड ने 22 गेंदों का सामना करते हुए 31 रन बनाए, जिसमें दो छक्के और एक चौका शामिल रहा. इसके बाद ऋतिक शौकीन ने उपयोगी योगदान देकर मुंबई को 150 रनों के पार पहुंचाया. शौकीन ने तीन चौकों की मदद से नाबाद 18 रन बनाए. सीएसके की ओर से रवींद्र जडेजा ने सबसे ज्यादा तीन, जबकि मिचेल सेंटनर और तुषार देशपांडे ने दो-दो सफलताएं प्राप्त कीं.

Advertisement

आजतक एक्सेंज की बात करें तो मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच हुए मैच में अजिंक्य रहाणे, तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे और स्पिन गेंदबाज कुमार कार्तिकेय 'टॉप 3 गेनर' रहे.

वहीं अरशद खान, ट्रिस्टन स्टब्स और सूर्यकुमार यादव 'टॉप 3 लूजर' रहे. आजतक एक्सेंज एक नए तरीके से खिलाड़ियों के प्रदर्शन को ट्रैक करता है. आप भी इस क्रिकेट एक्सचेंज में हिस्सा ले सकते हैं. क्लिक करें- https://m.thesportstak.com/xchange

मुंबई इंडियंस के ऐसे गिरे विकेट:
पहला विकेट- रोहित शर्मा 21 रन (38/1)
दूसरा विकेट- ईशान किशन 32 रन (64/2)
तीसरा विकेट- सूर्यकुमार यादव 1 रन (67/3)
चौथा विकेट- कैमरन ग्रीन 12 रन (73/4)
पांचवां विकेट- अरशद खान 2 रन (76/5)
छठा विकेट- तिलक वर्मा 22 रन (102/6)
सातवां विकेट- ट्रिस्टन स्टब्स 5 रन (113/7)
आठवां विकेट- टिम डेविड 31 रन (131/8)

 

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement