MI in IPL 2023 Playoffs: मुंबई इंडियंस अपना आखिरी मैच हारकर भी पहुंचेगी प्लेऑफ में... रोहित शर्मा को अब बस करनी होगी ये दुआ!

IPL 2023 Playoffs Explained: इंडियन प्रीम‍ियर लीग में अब हर मैच प्लेऑफ के समीकरण तय करेगी. अब केवल 6 मैच बचे हैं. अब तक केवल गुजरात की टीम प्लेऑफ में पहुंची है. समीकरण तो ऐसे भी हैं कि मुंबई की टीम अब भी आईपीएल के प्लेऑफ मुकाबलों में जगह बना सकती है.

Advertisement
मुंबई इंडियंस हारकर भी पहुंच सकती है प्लेऑफ में (PTI) मुंबई इंडियंस हारकर भी पहुंच सकती है प्लेऑफ में (PTI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 18 मई 2023,
  • अपडेटेड 1:19 PM IST

Mumbai indians in IPL 2023 Playoffs: आईपीएल 2023 प्लेऑफ मुकाबलों का समीकरण हर दिन रोमांचक होता जा रहा है. आईपीएल में लीग लेवल के केवल छह मैच बचे हैं. वहीं केवल एक ही टीम प्लेऑफ में आधिकारिक रूप से पहुंच पाई है. अब भी कई टीमों के पास प्लेऑफ में पहुंचने का मौका है.

मुंबई इंडियंस टीम प्लेऑफ के लिए अब भी क्वालिफाई कर सकती है. गुजरात टाइटंस आईपीएल के प्लेऑफ में जगह स‍िक्योर कर चुकी है, वहीं दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद का प्लेऑफ में पहुंचने का सपना चकनाचूर हो चुका है. 

Advertisement

पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच धर्मशाला में हुए मैच के बाद आईपीएल प्लेऑफ मुकाबलों में फिर से नए समीकरण उभरे हैं. ऐसे में रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस प्लेऑफ में कैसे पहुंचेगी तो वो जान लीजिए. पंजाब का अगला मुकाबला कल (19 मई) को राजस्थान से है. ऐसे में वह 14 प्वाइंट ही ले पाएगी. वहीं, मुंबई इंडियंस के फिलहाल 14 प्वाइंट्स हैं. 

दूसरी ओर RCB के अभी 12 प्वाइंट हैं और उनके दो मैच बचे हुए हैं. ऐसे में वह दोनो ही मैच जीत गई तो उसके 16 प्वाइंट्स हो जाएंगे. ऐसे में मुंबई इस बात की उम्मीद करेगी कि वह अपना मैच तो जीते ही, वहीं RCB, CSK और LSG अपना मैच हारे. 

तो हारकर भी पहुंचेगी मुंबई प्लेऑफ में 

मुंबई इंडियंस अपना आख‍िरी मैच हारकर भी प्लेऑफ  में पहुंच सकती है. बस इसके लिए शर्त यह है कि अन्य टीमें भी अपने मैच हार जाएं. वहीं RCB के हारते ही मुंबई की बल्ले-बल्ले हो सकती है. 
 
16 मई को लखनऊ ने मुंबई के श‍िकस्त दी. इससे मुंबई की हालत पतली हुई. मुंबई की टीम रविवार को हैदराबाद से जीतना होगा. गुजरात टाइटंस के अलावा केवल RCB और MI ही 16 अंक पा सकते हैं. वहीं, बेंगलुरु आज (18 मई) को यदि हैदराबाद से हारती है तो LSG और MI 15-15 अंकों के साथ क्वल‍िफाई कर जाएंगी. वहीं ऐसा होता है तो मुंबई की टीम के लिए भी क्ववाल‍िफेशन बस एक जीत दूर होगी. 

Advertisement

RCB भी हारकर पहुंच सकती है प्लेऑफ में  

अब आपको प्लेऑफ का एक रोचक समीकरण बता देते हैं, बेंगलुरु आज (18 मई) को यद‍ि हैदराबाद से हारती है तब भी उसके पास प्लेऑफ में पहुंचने का मौका होगा. पर इसके लिए मुंबई को अपना मैच हारना होगा. इससे दो अन्य टीमें (राजस्थान और कोलकाता), 14 प्वाइंट्स तक पहुंच सकती हैं. उन्हें अपने आख‍िरी मैच को जीतने की जरूरत है. बेंगलुरु का NRR वर्तमान में बेहतर स्थिति में है, उसी कारण से उनके पास प्लेऑफ़ में पहुंचने का बढ़िया मौका है. 

अब पंजाब किंग्स के सामने ये है समीकरण 

पंजाब 13 मैच खेलकर 12 प्वाइंट्स पर है. उसका नेट रन रेट माइनस 0.308 है. दिल्ली कैपिटल्स से हारकर पंजाब किंग्स की प्लेऑफ में पहुंचने की संभावनाएं काफी कम हो गई हैं. वहीं वह 14 अंकों से आगे नहीं जा सकते हैं. वहीं NRR के मामले में उनकी स्थिति और भी खराब हो सकती है. पंजाब का नेट रन रेट -0.308 का है, जो कोलकाता के नेट रन रेट (-0.256 से थोड़ा ही पीछे है. 

वैसे तीन टीमों (CSK, MI, LSG ) के पास पहले से ही 14 या उससे ज़्यादा अंक है. इनमें से मुंबई 14 अंक पर है. पंजाब उम्मीद करेगी कोई और टीम 14 अंकों तक बिल्कुल भी ना पहुंचे. ऐसा तब होगा जब बेंगलुरु और कोलकाता अपने मैच हार जाएं. ऐसे में मुंबई और पंजाब के बीच प्लेऑफ के आख़िरी स्थान के लिए 14 अंकों के साथ लड़ाई होगी. 

Advertisement

वहीं, पंजाब अपने लास्ट मैच में 180 का स्कोर करता है और 20 रन से जीतता है, तो मुंबई को अपना मैच 26 रनों से हारना होगा. तब ही पंजाब का नेट रन रेट मुंबई से अच्छा हो पाएगा. अगर ऐसा नहीं हुआ तो फिर पंजाब के रिजल्ट का मार्जिन कम से कम 46 रन होना चाहिए. यानी पंजाब को क्वालिफाई करने के लिए जरूरी जीत का मार्जिन हासिल करना असंभव नहीं है. 

सबसे जरूरी बात यह है कि पंजाब की टीम आख‍िरी मैच अन्य टीमों से पहले खेलेगी तो उन्हें ज्यादा से ज्यादा मार्जिन से जीत प्राप्त करनी होगी. ताकि उनकी संभावनाएं और भी बेहतर हो. 

पंजाब की हार से किसको फायदा हुआ?

पंजाब की श‍िकस्त उन सभी टीमों के लिए अच्छी खबर है जो अभी भी मैदान में हैं. लखनऊ-चेन्नई के 15 अंक हैं, जो फिलहाल खुद को सबसे ज्यादा सेफ महसूस कर रही होंगी. 

 

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement