IPL 2023 Covid 19: कोरोना ने एक बार फिर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में सेंध लगाई है. आईपीएल 2023 सीजन में आज दिल्ली कैपिटल्स (DC) और गुजरात टाइटन्स (GT) के बीच मैच खेला जाना है, मगर इससे पहले ही यह कोरोना की खबर सामने आई है.
इस बार आईपीएल में हिंदी कमेंट्री पैनल में शामिल आकाश चोपड़ा कोविड पॉजिटिव हुए हैं. उस बात की जानकारी खुद आकाश ने ट्वीट कर दी है. साथ ही आकाश ने अपने यूट्यूब कम्यूनिटी पोस्ट में लिखा कि रुकावट के लिए खेद है. कोविड ने फिर से स्ट्राइक कर दी है.
आकाश को सी वायरस ने जकड़ में लिया
आकाश ने आगे कहा कि कुछ दिन कमेंट्री नहीं कर पाउंगा. यहां यूट्यूब पर भी कम नजर आ सकता हूं. गला खराब है, इसलिए आवाज की दिक्कत है. थोड़ा आप लोग देख लीजिएगा. बुरा मत मानिएगा. भगवान का शुक्र है कि लक्षण थोड़े कम हैं.
आकाश चोपड़ा ने एक ट्वीट भी किया, जिसमें उन्होंने लिखा, 'कॉट एंड बोल्ड कोविड. सी वायरस फिर से हो गया है. अभी हल्के लक्षण हैं. सब कुछ कंट्रोल में है. कुछ दिन कमेंट्री से दूर रहूंगा. उम्मीद है मजबूती से वापसी करूंगा.'
आज दिल्ली का मुकाबला गुजरात टीम से
बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 सीजन में आज 7वां मैच खेला जाएगा, जिसमें दिल्ली कैपिटल्स (DC) और गुजरात टाइटन्स (GT) आमने-सामने होंगी. यह मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा.
डेविड वॉर्नर की कप्तानी में दिल्ली टीम ने अब तक इस सीजन में एक मैच खेला है, जिसमें हार मिली है. जबकि गुजरात टीम को पिछले मैच में जीत मिली. दोनों टीमों का यह इस सीजन में दूसरा मैच होगा.
aajtak.in