IPL 2023 RR vs SRH Live Score: राजस्थान टीम के लिए कप्तान संजू सैमसन ने 55 रनों की पारी खेली. जबकि यशस्वी जायसवाल और जोस बटलर ने बराबर 54-54 रन बनाए. सनराइजर्स के लिए टी नटराजन और फजलहक फारूकी ने 2-2 विकेट लिए.
राजस्थान रॉयल्स ने अब तक एक बार खिताब जीता है. यह टीम आईपीएल के पहले यानी 2008 सीजन में चैम्पियन बनी थी. जबकि हैदराबाद टीम दो बार खिताब जीत चुकी है. 2009 में डेक्कन चार्जर्स हैदराबाद टीम चैम्पियन बनी थी. फिर 2016 में सनराइजर्स हैदराबाद के नाम से खिताब जीता था.
राजस्थान रॉयल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 72 रनों से हरा दिया है. 204 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए सनराइजर्स की टीम आठ विकेट पर 131 रन ही बना सकी. सनराइजर्स के लिए सबसे ज्यादा रन अब्दुल समद ने बनाए.समद ने 32 रनों की पारी खेली. वहीं मयंक अग्रवाल ने 27 और उमरान मलिक ने नाबाद 19 रन बनाए. राजस्थान रॉयल्स की ओर से ट्रेंट बोल्ट ने दो और युजवेंद्र चहल ने चार विकेट लिए.
14 ओवर्स के बाद सनराइजर्स का स्कोर सात विकेट पर 81 रन है. आदिल राशिद आखिरी आउट होने वाले खिलाड़ी थी. राशिद को युजवेंद्र चहल ने कप्तान संजू सैमसन के हाथों कैच आउट कराया. राशिद ने 18 रनों की पारी खेली.
सनराइजर्स हैदराबाद के विकेट्स गिरने का सिलसिला जारी है. ओपनर मयंक अग्रवाल को युजवेंद्र चहल ने जोस बटलर के हाथों कैच आउट कराया. मयंक ने 23 गेंदों का सामना करते हुए 27 रन बनाए. 11 ओवर के बाद सनराइजर्स का स्कोर छह विकेट पर 52 रन है.
सनराइजर्स हैदराबाद को पांचवां झटका लग चुका है. ग्लेन फिलिप्स को रविचंद्रन अश्विन ने आउट कर दिया है, जिन्होंने सिर्फ 8 रन बनाए. सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 9.3 ओवर के बाद पांच विकेट पर 48 रन है.
सनराइजर्स हैदराबाद के चार विकेट गिर चुके हैं. पहले हैरी ब्रूक को युजवेंद्र चहल ने अपनी फिरकी का शिकार बनाया. ब्रूक 21 गेंदों पर सिर्फ 13 रन बना सके. फिर वॉशिंगटन सुंदर एक रन बनाकर जेसन होल्डर का शिकार बने. 8.2 ओवर के बाद सनराइजर्स का स्कोर चार विकेट पर 39 रन है. मयंक अग्रवाल 24 और ग्लेन फिलिप्स 0 रन पर खेल रहे हैं.
सनराइजर्स हैदराबाद को 0 के स्कोर पर एक और झटका लगा है. ट्रेंट बोल्ट ने अब राहुल त्रिपाठी को जेसन होल्डर के हाथों कैच आउट करा दिया है. राहुल त्रिपाठी भी खाता नहीं खोल पाए. पहले ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर- 0/2.
सनराइजर्स हैदराबाद को पहले ही ओवर में तगड़ा झटका लगा है. अभिषेक शर्मा बिना खाता खोले आउट हो गए हैं. अभिषेक को ट्रेंट बोल्ट ने बोल्ड किया. अब मयंक अग्रवाल का साथ देने राहुल त्रिपाठी आए हैं.
हैदराबाद मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए राजस्थान टीम ने 5 विकेट पर 203 रन बनाए. अब सनराइजर्स के सामने मैच जीतने के लिए 204 रनों का टारगेट है. राजस्थान टीम के लिए कप्तान संजू सैमसन ने 55 रनों की पारी खेली. जबकि यशस्वी जायसवाल और जोस बटलर ने बराबर 54-54 रन बनाए. सनराइजर्स के लिए टी नटराजन और फजलहक फारूकी ने 2-2 विकेट लिए.
राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने 28 बॉल पर फिफ्टी जमाई. दूसरी ओर रियान पराग के रूप में राजस्थान टीम को चौथा झटका लगा है. फिलहाल टीम ने 17 ओवर में 4 विकेट पर 173 रन बना दिए हैं. टीम अब 200 रनों के स्कोर के करीब खड़ी है.
राजस्थान रॉयल्स को 151 के स्कोर पर तीसरा बड़ा झटका लगा. बटलर के बाद जायसवाल भी 54 रन बनाकर आउट हुए. जबकि तीसरे विकेट के रूप में देवदत्त पडिक्कल 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. बेंगलुरु टीम का स्कोर- 160/3 (15)
राजस्थान टीम के लिए यशस्वी जायसवाल ने भी 34 बॉल पर तूफानी फिफ्टी जमाई. इसके दम पर टीम ने 12 ओवर में एक विकेट पर 135 रन बना दिए हैं. कप्तान संजू सैमसन 16 बॉल पर 30 रन बनाकर जमे हुए हैं.
भारतीय क्रिकेट के लिए रविवार (2 अप्रैल) की सुबह एक दुखद खबर सामने आई. टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सलीम दुर्रानी का 88 साल की उम्र में निधन हो गया है. उन्होंने गुजरात के जामनगर में आज सुबह आखिरी सांस ली. वो कैंसर से जूझ रहे थे. IPL में RR vs SRH मैच के दौरान दुर्रानी को श्रद्धांजलि दी गई.
राजस्थान रॉयल्स को 85 रनों पर पहला झटका लगा. फजलहक फारूकी ने जोस बटलर को क्लीन बोल्ड किया. बटलर ने मैच में 20 गेंदों पर तूफानी फिफ्टी जमाई. उन्होंने 22 गेंदों पर 54 रन बनाए.
हैदराबाद के खिलाफ टॉस हारकर राजस्थान रॉयल्स ने पहले बैटिंग शुरू कर दी है. ओपनिंग आए यशस्वी जायसवाल (16) और जोस बटलर (3) ने शानदार शुरुआत दी. राजस्थान टीम ने 2 ओवर में ही बगैर विकेट गंवाए 20 रन बना दिए हैं.
राजस्थान रॉयल्स: संदीप शर्मा, डोनावन फरेरा, ध्रुव जुरेल, नवदीप सैनी और मुरुगन अश्विन.
सनराइजर्स हैदराबाद: अब्दुल समद, मयंक डागर, उपेंद्र यादव, मयंक मार्कंडे और विवरांत शर्मा.
सनराइजर्स हैदराबाद: मयंक अग्रवाल, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, हैरी ब्रूक, वॉशिंगटन सुंदर, ग्लेन फिलिप्स (विकेटकीपर), उमरान मलिक, आदिल राशीद, भुवनेश्वर कुमार (कप्तान), टी नटराजन और फजलहक फारूकी.
राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (विकेटकीपर, कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, जेसन होल्डर, ट्रेंट बोल्ट, केएम आसिफ और युजवेंद्र चहल.
हैदराबाद में राजस्थान रॉयल्स (RR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच मैच खेला जा रहा है. इस मुकाबले में सनराइजर्स के कप्तान भुवनेश्वर कुमार ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी.
सनराइजर्स हैदराबाद : भुवनेश्वर कुमार (कप्तान), अब्दुल समाद, अभिषेक शर्मा, मयंक अग्रवाल, अनमोलप्रीत सिंह, हैरी ब्रूक, मयंक डागर, फजलहक फारूकी, अकील हुसैन, कार्तिक त्यागी, हेनरिक क्लासेन, मयंक मार्कंडेय, टी नटराजन, नीतीश कुमार रेड्डी, ग्लेन फिलिप्स, आदिल राशिद, सनवीर सिंह, राहुल त्रिपाठी, उमरान मलिक, विवरांत शर्मा, समर्थ व्यास, वॉशिंगटन सुंदर, उपेंद्र यादव.
राजस्थान रॉयल्स : संजू सैमसन (कप्तान), अब्दुल बासित, मुरूगन अश्विन, रविचंद्रन अश्विन, के एम आसिफ, ट्रेंट बोल्ट, जोस बटलर, केसी करियप्पा, युजवेंद्र चहल, डी फरेरा, शिमरोन हेटमायेर, जैसन होल्डर, यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल, ओबेद मैकॉय, देवदत्त पड्डिकल, रियान पराग, कुणाल सिंह राठौड़, जो रूट, नवदीप सैनी, संदीप शर्मा, कुलदीप सेन, आकाश वशिष्ठ, कुलदीप यादव, एडम जाम्पा.
संजू सैमसन की अगुवाई में राजस्थान रॉयल्स ने पिछले सीजन में शानदार प्रदर्शन किया था. टीम पिछले सीजन में उपविजेता रही थी. राजस्थान टीम के स्पिनर युजवेंद्र चहल ने सबसे ज्यादा विकेट लेकर पर्पल कैप और बल्लेबाज जोस बटलर ने सबसे ज्यादा रन बनाकर ऑरेंज कैप अपने नाम की थी.
राजस्थान रॉयल्स ने अब तक एक बार खिताब जीता है. यह टीम आईपीएल के पहले यानी 2008 सीजन में चैम्पियन बनी थी. जबकि हैदराबाद टीम दो बार खिताब जीत चुकी है. 2009 में डेक्कन चार्जर्स हैदराबाद टीम चैम्पियन बनी थी. फिर 2016 में सनराइजर्स हैदराबाद के नाम से खिताब जीता था.
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 सीजन में दूसरा डबल हेडर आज (2 अप्रैल) खेला जा रहा है. इसके तहत पहला मुकाबला राजस्थान रॉयल्स (RR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच जारी है. हैदराबाद में खेले जा रहे इस मैच के लिए टॉस थोड़ी देर में होगा.