IPL 2023 RCB vs PBKS Playing 11: आज शिखर धवन और विराट कोहली मचाएंगे गदर! क्या होगी पंजाब-बेंगलुरु की प्लेइंग-11?

IPL 2023 में आज डबल हेडर के तहत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच टक्कर होगी. यह मुकाबला मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला जाएगा. मैच दोपहर 3.30 बजे से शुरू होगा. चोट के कारण शिखर धवन के खेलने पर सस्पेंस बना हुआ है.

Advertisement
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पूर्व कप्तान विराट कोहली. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पूर्व कप्तान विराट कोहली.

aajtak.in

  • मोहाली,
  • 20 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 11:55 AM IST

IPL 2023 RCB vs PBKS Playing 11: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 सीजन में आज (20 अप्रैल) डबल हेडर खेला जाएगा. पहले मैच में पंजाब किंग्स (PBKS) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) टीमें आमने-सामने होंगी. मैच से पहले पंजाब किंग्स मैनेजमेंट अपने कप्तान शिखर धवन के फिट होने की दुआ कर रहा होगा, क्योंकि इस मैच में उन्हें आक्रामक बल्लेबाजी की सख्त जरूरत होगी.

Advertisement

बेंगलुरु और पंजाब के बीच यह मुकाबला मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला जाएगा. मैच दोपहर 3.30 बजे से शुरू होगा. अब तक पांच मैचों में 6 पॉइंट्स के साथ टेबल में पांचवें नंबर पर काबिज पंजाब टीम के बल्लेबाजों ने निराश किया है. ऐसे में उन्हें धवन की सख्त जरूरत है.

पिछला मैच नहीं खेले थे धवन

फॉर्म में चल रहे 37 साल के धवन कंधे की चोट के कारण 15 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ नहीं खेल सके थे. उनकी जगह इंग्लैंड के हरफनमौला सैम करन ने कमान संभाली थी और पंजाब ने लखनऊ में दो विकेट से जीत दर्ज की थी.

लखनऊ की तुलना में हालांकि आरसीबी कठिन प्रतिद्वंद्वी है और करन को पता है कि फाफ डु प्लेसी की टीम को हराने के लिए उन्हें भी बल्लेबाजी में योगदान देना होगा. बतौर बल्लेबाज उनका खराब फॉर्म चिंता का सबब है क्योंकि वह पिछले मैच में छह रन ही बना सके. उनके तीन विकेट ने हालांकि केएल राहुल की टीम को आठ विकेट पर 159 रनों पर रोकने में अहम भूमिका निभाई.

Advertisement

धवन की मौजूदगी में पंजाब का शीर्षक्रम मजबूत है, लेकिन उनकी फिटनेस संदिग्ध होने के कारण उनके सलामी जोड़ीदार प्रभसिमरन सिंह को समझदारी से खेलना होगा. पंजाब की गेंदबाजी हालांकि अब तक प्रभावी रही है. अर्शदीप सिंह और करन ने मोर्चे से अगुवाई की है, जबकि दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा ने उनका बखूबी साथ दिया है. 

आरसीबी का साथ नहीं दे रही किस्मत

दूसरी ओर आरसीबी का तकदीर साथ नहीं दे रही. कप्तान डु प्लेसी और विराट कोहली पारी की शुरुआत करके शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. ग्लेन मैक्सवेल ने चौथे नंबर पर अच्छा प्रदर्शन किया है. उनके बाद शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक और सुयश प्रभुदेसाई ने भी अपनी उपयोगिता साबित की है.

मगर टॉप ऑर्डर के लगातार अच्छा नहीं खेल पाने से उन्हें निराशा हाथ लगी है. अब टीम पांच मैचों में चार अंक लेकर आठवें स्थान पर है. उसे अपना मनोबल बढाने के लिये अब कुछ अच्छी जीत की दरकार है.

ये हो सकती है पंजाब-बेंगलुरु की प्लेइंग-11

पंजाब किंग्स: शिखर धवन, प्रभसिमरन सिंह/राहुल चाहर (इम्पैक्ट प्लेयर), मैथ्यू शॉर्ट, हरप्रीत सिंह, लियाम लिविंगस्टोन/सिकंदर रजा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), सैम करन, शाहरुख खान, हरप्रीत बरार, कगिसो रबाडा और अर्शदीप सिंह.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, सुयश प्रभुदेसाई/आकाश दीप (इम्पैक्ट प्लेयर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, वानिंदु हसारंगा, हर्षल पटेल, वायने पर्नेल और मोहम्मद सिराज.

Advertisement

 

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement