इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के आखिरी लीग मुकाबले में आज (21 मई) रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का गुजरात टाइटन्स से सामना होना है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में है. गुजरात टाइटन्स के लिए यह मुकाबला कोई खास अहमियत वाला नहीं है क्योंकि वह पहले ही प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर चुकी है. दूसरी ओर से आरसीबी के लिए इस मुकाबले में जीत हासिल करना जरूरी है.
बेंगलुरु में मुकाबले से पहले हो रही बारिश
मुकाबले से पहले ही आरसीबी की चिंता बढ़ गई है. स्टेडियम और उसके आसपास जमकर बारिश हुई है. यही नहीं मुकाबले के दौरान भी बारिश की पूरी संभावना बन रही है. यदि मुकाबला बारिश से धुलता है तो आरसीबी को गुजरात टाइटन्स से प्वांइट बांटने पड़ेंगे. यानी एक अंक लेकर आरसीबी 15 अंकों तक ही पहुंच पाएगी. ऐसी स्थिति में मुंबई इंडियंस की टीम 16 अंकों के साथ प्लेऑफ में पहुंच जाएगी क्योंकि मुंबई ने आखिरी मैच में हैदराबाद को आठ विकेट से हरा दिया. मुंबई की जीत के चलते राजस्थान रॉयल्स प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है.
RCB-गुजरात मैच के दौरान ऐसा रहेगा मौसम (सोर्स :Accuweather)
शाम 5 बजे- 30 डिग्री सेल्सियस- बारिश की 51% संभावना
शाम 6 बजे- 28 डिग्री सेल्सियस-बारिश की 43% संभावना
शाम 7 बजे- 27 डिग्री सेल्सियस- बरसात की 65% संभावना
रात 8 बजे- 25 डिग्री सेल्सियस- बारिश की 49% संभावना
रात 9 बजे- 24 डिग्री सेल्सियस- बारिश की 65% संभावना
रात 10 बजे- 24 डिग्री सेल्सियस- वर्षा की 40% संभावना
मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु में से जो भी टीम प्लेऑफ में पहुंचेगी, वह एलिमिनेटर में लखनऊ सुपर जायंट्स से मुकाबला खेलेगी. आपको बता दें कि आईपीएल 2023 में गत चैम्पियन गुजरात टाइटन्स, चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स प्लेऑफ में अपनी जगह पहले ही पक्की कर चुकी है.
पहला क्वालिफायर 23 मई को
वहीं दिल्ली कैपिटल्स, सनराइजर्स हैदराबाद, पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स खिताबी रेस से आउट हो चुकी है. पहले स्थान पर काबिज गुजरात टाइटन्स और दूसरे पोजीशन की टीम चेन्नई सुपर किंग्स के बीच 23 मई को पहला क्वालिफायर मैच होना भी तय हो चुका है, जबकि लखनऊ सुपर जायंट्स 24 मई को एलिमिनेटर मुकाबला खेलेगी.
aajtak.in