दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर पर सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ सोमवार को यहां खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) मैच में स्लो ओवर रेट के लिए 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है. दिल्ली ने इस मैच में हैदराबाद को 7 रनों से हराया था.
आईपीएल ने बयान में कहा, ‘ स्लो ओवर रेट के लिए आईपीएल आचार संहिता के तहत यह टीम का वर्तमान सत्र में पहला अपराध है इसलिए कप्तान डेविड वॉर्नर पर 12 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है.’
आईपीएल का उद्देश्य मैचों को तीन घंटे और 20 मिनट में समाप्त करना है, लेकिन स्लो ओवर रेट एक मुद्दा बनता जा रहा है जिस वजह से अधिकतर मैच चार घंटे से भी अधिक समय तक खिंच रहे हैं.
विराट कोहली पर 24 लाख का जुर्माना
वहीं RCB के कप्तान विराट कोहली पर भी 24 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया था. विराट कोहली के अलावा उनकी टीम के सदस्यों को भी यह जुर्माना भरना होगा.
RCB की प्लेइंग 11 में शामिल बाकी प्लेयर्स और इम्पैक्ट सब्सटीट्यूट को 6 लाख रुपए या 25 फीसदी मैच फीस में जो भी कम होगा. उसका जुर्माना लगाया गया है. आईपीएल में RCB ने दूसरी बार स्लोओवर रेट से संबंधित गलती की थी.
पहले भी लगा है विराट पर पर जुर्माना
इससे पहले विराट कोहली की 10 फीसदी मैच फंस काटी गई थी. बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए CSK के खिलाफ मैच खेलते हुए विराट 'कोड ऑफ कंडक्ट' के उल्लंघन के दोषी पाए गए थे.
विराट आईपीएल कोड ऑफ कंडक्ट के आर्टिकल 2.2 के लेवल 1 के दोषी पाए गए थे. इसके तहत मैच रेफरी का निर्णय अंतिम और बाध्यकारी होता है. विराट ने तब अपने अपराध को स्वीकार कर लिया था.
ये हो चुके हैं स्लोओवर रेट का शिकार
16 अप्रैल को मुंबई इंडियंस की कप्तानी कर रहे सूर्यकुमार यादव पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगा था. वह पहली बार IPL में कप्तानी कर रहे थे. वहीं गुजरात के कप्तान हार्दिक पंड्या, राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन, और बेंगलुरु के कप्तान फॉफ डु प्लेसिस भी स्लोओवर रेट की वजह से 12 लाख रुपए का जुर्माना झेल चुके हैं. स्लो ओवर रेट से संबंधित कोड ऑफ कंडक्ट के तहत अगर कोई कप्तान पहली बार ऐसा करता है तो 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया जाता है.
aajtak.in