क्रिकेट फैन्स IPL का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस सीजन का आगाज 26 मार्च को होगा, जब वानखेड़े स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स आमने-सामने होंगी. इस बार का IPL बेहद खास होने वाला है. इस बार IPL में 10 टीमें चैंपियन बनने के लिए खेलेंगी. नई टीम गुजरात टाइटन्स के कप्तान होंगे हार्दिक पंड्या. दूसरी नई टीम लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान होंगे केएल राहुल. इस बार आईपीएल में डीआरएस की संख्या को भी बढ़ाकर दो कर दिया गया है. बीसीसीआई ने मेरिलबोर्न क्रिकेट क्लब (MCC) द्वारा जारी नए सुझाव का सपोर्ट करते हुए यह निर्णय लिया है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.