IPL 2022: IPL से पहले सनराइजर्स हैदराबाद का प्रैक्टिस मैच, यहां देखें LIVE

सनराइजर्स हैदराबाद का पहला मुकाबला 29 मार्च को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ होना है. सोमवार को टीम आपस में ही एक प्रैक्टिस मैच खेल रही है, जिसका लाइव प्रसारण हो रहा है.

Advertisement
Sunrisers Hyderabad Sunrisers Hyderabad

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 6:24 PM IST
  • सनराइजर्स हैदराबाद का प्रैक्टिस मैच
  • 26 मार्च से शुरू होना है आईपीएल

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की शुरुआत 26 मार्च से होने जा रही है. पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाना है. लेकिन आईपीएल की शुरुआत से पहले ही सनराइजर्स हैदराबाद की टीम प्रैक्टिस मैच खेल रही है. 

सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से इस प्रैक्टिस मैच को उनके यू-ट्यूब चैनल पर लाइव दिखाया जा रहा है. आप यहां पर मैच देख सकते हैं. 

Advertisement

केन विलियमसन की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद साल 2016 में एक खिताब जीत चुकी है. मेगा ऑक्शन के बाद नई टीम तैयार हुई है, ऐसे में फोकस है कि इतिहास रचा जाए. 29 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद की टीम राजस्थान रॉयल्स के साथ भिड़ेगी.  

सनराइजर्स हैदराबाद स्क्वॉड

रिटेंशन लिस्ट- केन विलियमसन (14 करोड़), अब्दुल समद (4 करोड़), उमरान मलिक (4 करोड़)

बल्लेबाज/विकेटकीपर- निकोलस पूरन (10.75 करोड़), प्रियम गर्ग (20 लाख), राहुल त्रिपाठी (8.5 करोड़), एडन मार्करम (2.6 करोड़), आर समर्थ (20 लाख), विष्णु विनोद (50 लाख), ग्लेन फिलिप्स (1.50 करोड़)

ऑलराउंडर- वॉशिंगटन सुंदर (8.75 करोड़), अभिषेक शर्मा (6.5 करोड़), मार्को जेन्सन (4.20 करोड़), रोमारियो शेफर्ड (7.75 करोड़), सीन एबॉट (2.40 करोड़), शशांक सिंह (20 लाख), सौरभ दुबे (20 लाख)

गेंदबाज- टी. नटराजन (4 करोड़), भुवनेश्वर कुमार (4.2 करोड़), कार्तिक त्यागी (4 करोड़), श्रेयस गोपाल (0.75 करोड़), जे सुचित (20 लाख), फजलहक फारूकी (50 लाख)

Advertisement

स्क्वॉड स्ट्रेंथ- 23 (15 भारतीय, 8 विदेशी)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement