SRH Vs RCB LIVE SCORE IPL 2022: RCB की बड़ी जीत, प्लेऑफ के करीब, हैदराबाद को 67 रनों से हराया

आईपीएल 2022 में सनराइजर्स हैदराबाद की जबरदस्त हार हुई है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने रविवार को हुए मैच में 67 रनों से मात दी और अब वह प्लेऑफ के करीब पहुंच गई है.

Advertisement
RCB VS SRH RCB VS SRH

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 मई 2022,
  • अपडेटेड 7:28 PM IST
  • आईपीएल 2022 में बेंगलुरु ने हैदराबाद को हराया
  • वानिंदु हसारंगा ने झटके पांच विकेट

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में रविवार को खेले गए मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की जबरदस्त जीत हुई है. बेंगलुरु ने इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए 192 का स्कोर बनाया था, जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) इसे पाने में नाकाम साबित हुई और 67 रनों से मैच हार गई.

बेंगलुरु की ओर से वानिंदु हसारंगा ने अपने स्पेल में 4 ओवर में 18 रन देकर 5 विकेट लिए और हैदराबाद की टीम की कमर तोड़ दी. सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से राहुल त्रिपाठी के 56 रनों के अलावा कोई और कमाल नहीं कर पाया. 

इस मैच में हैदराबाद के दोनों ओपनर अपना खाता भी नहीं खोल पाए. कप्तान केन विलियमसन तो डायमंड डक का शिकार बने. अगर आरसीबी की बात करें तो अब टीम के 14 प्वाइंट हो गए हैं, अगर आरसीबी एक और मैच जीत जाती है तो प्लेऑफ में पहुंच जाएगी. 

Advertisement

लाइव स्कोर- 

सनराइजर्स हैदराबाद की पारी

पहला विकेट- केन विलियमसन 0 रन, 0/1
दूसरा विकेट- अभिषेक शर्मा 0 रन, 2/1
तीसरा विकेट- एडन मर्करम 21 रन, 51/3
चौथा विकेट- निकोलस पूरन 19 रन, 89/4
पांचवां विकेट- जे. सुचित 2 रन, 104/5
छठा विकेट- राहुल त्रिपाठी 58 रन, 114/6
सातवां विकेट- कार्तिक त्यागी 0 रन, 114/7
आठवां विकेट- शशांक सिंह 8 रन, 114/8
नौवां विकेट- उमरान मलिक 0 रन, 114/9
दसवां विकेट- भुवनेश्वर कुमार 8 रन, 125/10
 

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की पहली पारी (192/3)

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने हैदराबाद के बॉलर्स की जमकर खबर ली. फाफ ने 50 बॉल में 73 रनों की पारी खेली, इसमें 8 चौके और 2 छक्के शामिल थे. उनसे अलावा युवा रजत पाटीदार ने भी 48 रनों की शानदार पारी खेली, लेकिन आरसीबी के लिए सबसे खास दिनेश कार्तिक की पारी रही. जिन्होंने सिर्फ 8 बॉल में 30 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली, इसमें 1 चौका और 4 छक्के शामिल रहे. 

Advertisement

पहला विकेट- विराट कोहली 0 रन, 0/1
दूसरा विकेट- रजत पाटीदार 48 रन, 105/2
तीसरा विकेट- ग्लेन मैक्सवेल 33 रन, 159/3

सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग-11: अभिषेक शर्मा, केन विलियमसन, राहुल त्रिपाठी, एडन मर्करम, निकोलस पूरन, शशांक सिंह, जगदीश सुचित, कार्तिक त्यागी, भुवनेश्वर कुमार, फजलहक फारुकी, उमरान मलिक

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की प्लेइंग-11: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लॉमरॉर, दिनेश कार्तिक, शहबाज़ अहमद, वानिंदु हसारंगा, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, जोश हेज़लवुड
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement