IPL 2022: प्लेऑफ में क्वालिफाई नहीं कर पाए शिखर धवन पहुंचे घर, पापा ने कर दी 'पिटाई', Video

पंजाब किंग्स (PBKS) आईपीएल 2022 में प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई नहीं कर सकी, लेकिन शिखर धवन ने पूरे टूर्नामेंट में टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया. धवन ने आईपीएल के मौजूदा सीजन में कुल 460 रन बनाए.

Advertisement
Shikhar Dhawan Shikhar Dhawan

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 मई 2022,
  • अपडेटेड 11:17 AM IST
  • धवन सोशल मीडिया पर हैं काफी फेमस
  • पंजाब किंग्स के लिए IPL खेलते हैं धवन

टीम इंडिया एवं पंजाब किंग्स (PBKS) के ओपनर शिखर धवन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. धवन मजेदार मीम्स एवं रील्स के जरिए अपने फैन्स को एंटरटेन करने से नहीं चूकते. इसी कड़ी में शिखर  धवन  बुधवार को अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा शेयर किया, जिसमें उनके पिता को पंजाब के इस ओपनर की पिटाई करते हुए देखा जा सकता है.

Advertisement

धवन ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, 'नॉक आउट के लिए क्वालिफाई नहीं करने के लिए मेरे डैड ने मुझे नॉक-आउट कर दिया.'

धवन के वीडियो शेयर करने के बाद कमेंट्स की बाढ़ आ गई. हरभजन सिंह ने धवन के पिता की सराहना करते हुए कहा, 'उन्होंने रील में बहुत अच्छा अभिनय किया. भज्जी ने लिखा, 'बप्पू तेरे से भी ऊपर का अभिनेता निकले. क्या बात है.' वहीं धवन के टीममेट हरप्रीत बराप ने लिखा, 'हाहा, अंकल ऑन फायर पाजी.'

8.5 करोड़ में बिके थे धवन

आईपीएल 2022 की नीलामी में खरीदे जाने वाले शिखर धवन पहले खिलाड़ी थे. धवन को आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी में पंजाब किंग्स ने 8.25 करोड़ रुपये में खरीदा था. धवन ने आईपीएल 2022 में कुल 14 मुकाबलों में 38.33 की औसत से 460 रन बनाए. इस दौरान धवन ने तीन अर्धशतक लगाए और उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 88 रन रहा. शिखर धवन आईपीएल के इतिहास में विराट कोहली के बाद सबसे सफल बल्लेबाज हैं.

Advertisement

पंजाब किंग्स छठे स्थान पर रही

धवन आईपीएल के पिछले सीजन में दिल्ली कैपिटल्स (DC) का हिस्सा थे. धवन की टीम पंजाब किंग्स आईपीएल 2022 के प्वाइंट्स टेबल में छठे स्थान पर रही थी. प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करने के लिए उन्हें एक और जीत की जरूरत थी, लेकिन मयंक अग्रवाल की अगुवाई वाली टीम पीछे रह गई.

धवन को टीम में जगह नहीं

आईपीएल 2022 में शानदार प्रदर्शन के बाद भी धवन को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम में जगह नहीं मिली है. धवन ने अपना आखिरी टी20 इंटरनेशनल गेम साल 2021 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था, जिसके बाद से ईशान किशन को इस अनुभवी बल्लेबाज के ऊपर तरजीह दी जाती रही है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement