Rohit Sharma IPL 2022: रोहित शर्मा जैसा कोई नहीं, KKR के खिलाफ हिट हैं ‘हिटमैन’, इस मामले में कोई पास नहीं

मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा पर हर किसी की नज़रें हैं. कोलकाता और मुंबई की टीम बुधवार को आमने-सामने हैं. रोहित शर्मा के नाम एक ऐसा रिकॉर्ड है, जो अभी तक कोई छू नहीं सका है.

Advertisement
Rohit Sharma (@IPL) Rohit Sharma (@IPL)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 6:19 PM IST
  • रोहित शर्मा के नाम है आईपीएल में अनोखा रिकॉर्ड
  • किसी भी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा रन

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में बुधवार को दो बड़ी टीमें आमने-सामने हैं. मुंबई इंडियंस (MI) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम पुणे के एमसीए स्टेडियम में भिड़ रही हैं. मुंबई इंडियंस ने अभी तक इस आईपीएल में एक भी मैच नहीं जीता है, ऐसे में उसकी नज़र पहली जीत पर होगी. 

अगर मैच रिकॉर्ड्स की बात करें तो मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा के नाम एक ऐसा रिकॉर्ड है, जो कोई प्लेयर अपने नाम नहीं कर पाया है. आईपीएल में किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में रोहित शर्मा अव्वल हैं. 

Advertisement

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ रोहित शर्मा ने 29 मैच में 1015 रन बनाए हैं. इसमें एक शतकीय पारी भी शामिल है. कोलकाता के खिलाफ रोहित शर्मा ने कुल 100 चौके, 36 छक्के जड़े हैं. 

किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा रन-
•    रोहित शर्मा बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स- 1015 रन
•    विराट कोहली बनाम चेन्नई सुपर किंग्स- 948 रन
•    डेविड वॉर्नर बनाम पंजाब किंग्स- 945 रन

कोलकाता की संभावित XI: वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे, नीतीश राणा, श्रेयस अय्यर (कप्तान), आंद्रे रसेल, सैम बिलिंग्स (विकेटकीपर), टिम साउदी / पैट कमिंस, सुनील नरेन, उमेश यादव, शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती.

मुंबई की संभावित XI: ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), तिलक वर्मा, अनमोलप्रीत सिंह/सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड, कीरोन पोलार्ड, मुरुगन अश्विन, डेनियल सैम्स, टाइमल मिल्स, जसप्रीत बुमराह, बासिल थम्पी. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement