इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में 23 अप्रैल को खेले गए मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की शर्मनाक हार हुई है. सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ आरसीबी सिर्फ 68 के स्कोर पर ऑलआउट हुई और इतिहास में अपना दूसरा सबसे कम स्कोर बनाया. जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद ने सिर्फ एक विकेट खोकर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया.
सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से अभिषेक शर्मा का विकेट गिरा, उन्होंने 28 बॉल में 47 रनों की पारी खेली. उनके अलावा कप्तान केन विलियमसन ने 16 रन बनाए और राहुल त्रिपाठी (7 रन) के साथ नाबाद रहकर अपनी टीम को जीत दिला दी. आरसीबी की इस सीजन में यह पांचवीं जीत है और इसी के साथ वह प्वाइंट टेबल में नंबर-2 पर पहुंच गई है.
लाइव स्कोर:
आरसीबी की पारी- (68/10, 8 ओवर)
आरसीबी की पारी शुरू से अंत तक सिर्फ विकेटों की झड़ी से जूझती रही. पारी के दूसरे ओवर में ही टीम ने तीन विकेट गंवा दिए, विराट कोहली एक बार फिर जीरो रन पर आउट हो गए. सिर्फ विराट नहीं बल्कि टीम के सभी दिग्गज (फाफ, मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक) इस मैच में कोई खास कमाल नहीं कर पाए. आरसीबी ने सिर्फ 47 पर अपनी आधी टीम गंवा दी थी और बाद में 68 रनों पर ऑलआउट हो गई.
पहला विकेट- फाफ डु प्लेसिस 5 रन, (1-5)
दूसरा विकेट- विराट कोहली 0 रन, (2-5)
तीसरा विकेट- अनुज रावत 0 रन, (3-8)
चौथा विकेट- ग्लेन मैक्सवेल 12 रन, (4-20)
पांचवां विकेट- सुयश प्रभुदेसाई 15 रन, (5-47)
छठा विकेट- दिनेश कार्तिक 0 रन, (6-47)
सातवां विकेट- शहबाज़ अहमद 7 रन, (7-49)
आठवां विकेट- हर्षल पटेल 4 रन, (8-55)
नौवां विकेट- वानिंदु हसारंगा 8 रन, (9-65)
दसवां विकेट- मोहम्मद सिराज 2 रन, (10-68)
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की प्लेइंग-11: फाफ डु प्लेसिस, अनुज रावत, विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, सुयश प्रभुदेसाई, शहबाज़ अहमद, दिनेश कार्तिक, वानिंदु हसारंगा, हर्षल पटेल, जोश हेज़लवुड, मोहम्मद सिराज
सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग-11: अभिषेक शर्मा, केन विलियमसन, राहुल त्रिपाठी, एडन मर्करम, निकोलस पूरन, शशांक सिंह, जगदीश सुचित, भुवनेश्वर कुमाक, मार्को येनसन, उमरान मलिक, टी. नटराजन
aajtak.in