इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में शनिवार (7 मई) को हुए मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब किंग्स को 6 विकेट से हराया. 190 रनों का पीछा करने उतरी राजस्थान ने आखिरी ओवर में जाकर इस लक्ष्य को पाया और टीम के लिए शिमरोन हेटमायर ने एक बार फिर फिनिशर का रोल अदा किया.
लंबे वक्त के बाद टीम में वापसी कर रहे यशस्वी जायसवाल ने इस मैच में 68 रनों की शानदार पारी खेली और फॉर्म में लौटने का संकेत दिया. बता दें कि इस मैच में जीत के साथ राजस्थान के 14 प्वाइंट हो गए हैं और ऐसे में टीम अब प्लेऑफ में पहुंचने के करीब है. इस मैच में पंजाब ने पहले बैटिंग करते हुए 189 का स्कोर बनाया था.
लाइव स्कोर-
राजस्थान रॉयल्स की पारी 190/4
राजस्थान रॉयल्स के लिए यशस्वी जायसवाल ने इस मैच में 68 रनों की पारी खेली. सीजन के शुरुआत में फेल होने के बाद यशस्वी जायसवाल ने टीम में वापसी की और एक बार फिर अपनी बैटिंग से हर किसी का दिल जीत लिया. इस सीजन के शुरुआत में यशस्वी जायसवाल खराब फॉर्म से जूझ रहे थे, ऐसे में उन्हें प्लेइंग-11 से बाहर किया गया था.
यशस्वी के अलावा आखिरी में शिमरॉन हेटमायर (31 रन) ने तूफानी पारी खेलकर अपनी टीम के पाले में गेम कर दिया. इनसे पहले जोस बटलर एक बार फिर रंग में दिखे और उन्होंने सिर्फ 16 बॉल में 30 रनों की पारी खेली. ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए जोस बटलर आउट हो गए लेकिन उन्होंने सीजन में अपने 600 करन पूरे कर लिए.
पहला विकेट- जोस बटलर 30 रन, 46/1
दूसरा विकेट- संजू सैमसन 23 रन, 85/2
तीसरा विकेट- यशस्वी जायसवाल 68 रन, 141/3
चौथा विकेट- देवदत्त पडिक्कल 31 रन, 182/4
पंजाब किंग्स की पारी 189/5
पंजाब किंग्स के लिए इस मैच में शुरुआत काफी खराब रही, क्योंकि टीम के टॉप रन स्कोरर शिखर धवन जल्दी आउट होकर चले गए. लेकिन जॉनी बेयरस्टो ने इस मैच में कमाल किया और शानदार फिफ्टी जड़ी. जॉनी बेयरस्टॉ की यह इस सीजन में पहली फिफ्टी है.
जॉनी बेयरस्टो के अलावा भानुका राजपक्षे (27 रन) बनाकर उनका साथ दिया. लेकिन अंत में युवा प्लेयर जितेश शर्मा ने एक बार फिर अपना कमाल दिखाया और सिर्फ 18 बॉल में 38 रन बना दिए. इसमें चार चौके और 2 छक्के शामिल हैं. वहीं, लियाम लिविंगस्टोन ने भी इस मैच में 14 बॉल में 22 रन बनाए और दो बड़े सिक्स जड़े. पंजाब किंग्स ने अपने 20 ओवर में 189 का स्कोर बनाया है.
पहला विकेट- शिखर धवन 12 रन, 47/1
दूसरा विकेट- भानुका राजपक्षे 27 रन, 89/2
तीसरा विकेट- मयंक अग्रवाल 15 रन, 118/3
चौथा विकेट- जॉनी बेयरस्टॉ 56 रन, 119/4
पांचवां विकेट- लियाम लिविंगस्टोन 22 रन, 169/5
पंजाब किंग्स की प्लेइंग-11: जॉनी बेयरस्टॉ, शिखर धवन, मयंक अग्रवाल, भानुका राजपक्षे, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा, ऋषि धवन, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह, संदीप शर्मा
राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग-11: जॉस बटलर, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, शिमरॉन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप सेन
aajtak.in