Mystery Girl IPL 2022: दिल्ली-कोलकाता के मैच में छाई 'मिस्ट्री गर्ल', रिएक्शन के दीवाने हुए ट्विटर यूजर्स

आईपीएल 2022 में रविवार को हुए मुकाबले में एक और मिस्ट्री गर्ल चर्चा का विषय बनी. दिल्ली और कोलकाता के बीच हुए मैच में टीवी स्क्रीन पर कुछ देर के लिए एक लड़की को दिखाया गया, जो सोशल मीडिया सेंसेशन बन गई.

Advertisement
IPL Mystery Girl (Social Media) IPL Mystery Girl (Social Media)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 10:00 AM IST
  • सोशल मीडिया पर वायरल हुई मिस्ट्री गर्ल की तस्वीर
  • दिल्ली-कोलकाता मैच के बीच वायरल हुई फोटो

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में रविवार को दिल्ली कैपिटल्स (DC) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच मुकाबला हुआ. दिल्ली ने इस मैच में बड़े अंतर से जीत दर्ज की. लेकिन सोशल मीडिया पर मैच से इतर एक मिस्ट्री गर्ल की चर्चा हुई, जो गेम के दौरान कुछ देर के लिए स्क्रीन पर दिखाई दी थी. 

सोशल मीडिया पर एक लड़की की तस्वीर वायरल हो रही है, जो दिल्ली-कोलकाता मैच के दौरान दिखाई दी थी. ट्विटर पर फैन्स ने इस लड़की को आईपीएल 2022 की नई मिस्ट्री गर्ल घोषित कर दिया है. 

Advertisement

दरअसल, दिल्ली कैपिटल्स के बॉलर कुलदीप यादव ने जब मैच में शानदार कैच लपका उसके तुरंत बाद कैमरामैन ने इस मिस्ट्री गर्ल (Mystery Girl IPL 2022) की ओर फोकस किया और स्क्रीन पर कुछ देर आने के बाद ही तस्वीर वायरल हो गई. 

ट्विटर पर लोगों ने एक बार फिर कैमरामैन का शुक्रिया अदा किया. और कहा कि कैमरामैन लगातार मैच से ज्यादा मिस्ट्री गर्ल पर फोकस कर रहा है. अलग-अलग ट्विटर हैंडल से इस मिस्ट्री गर्ल की तस्वीर शेयर की गई है. 

आपको बता दें कि इससे पहले इस सीजन के पहले मैच में भी एक मिस्ट्री गर्ल की तस्वीर वायरल हुई थी. मैच के दौरान तब दिया गया रिएक्शन तेज़ी से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और वह एक सेंसेशन बन गई. 

अगर इस मैच की बात करें तो दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 215 रनों का बड़ा स्कोर बनाया. दिल्ली की तरफ से डेविड वॉर्नर, पृथ्वी शॉ ने फिफ्टी जड़ी तो अंत में शार्दुल ठाकुर ने बेहतरीन फिनिश किया. वहीं, कोलकाता सिर्फ 171 रन बना पाई, दिल्ली की ओर से कुलदीप यादव ने 35 रन देकर 4 विकेट झटके. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement