ये किसी बॉलीवुड फिल्म की तरह है, जहां शुरुआत के दो घंटे में माहौल बनाया जाता है और फिर आखिरी के 15 मिनट में क्लाइमेक्स में सारी कसर पूरी की जाती है. इंडियन प्रीमियर लीग-2022 (IPL 2022) में शुरुआत से लेकर आखिर तक यही कहा गया कि ये सीजन काफी बोरिंग है, दर्शक इसे नहीं देख रहे हैं. लेकिन बुधवार (18 मई) को कोलकाता नाइट राइडर्स-लखनऊ सुपर जायंट्स (KKR Vs LSG) के बीच हुए मुकाबले ने सारी शिकायतें दूर कर दीं.
आईपीएल 2022 अपने फाइनल फेज़ में पहुंच गया है, यानी क्लाइमेक्स की शुरुआत हो रही है. और इसकी झलक LSG-KKR के मैच में देखने को मिली. इस मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी की और बिना कोई विकेट खोए 210 का स्कोर बनाया. यह एक ऐतिहासिक स्कोर था, क्योंकि आईपीएल की इतिहास में ये पहली बार हुआ जब ओपनर्स ने पूरे 20 ओवर बैटिंग की.
क्विंटन डि कॉक और केएल राहुल ने पहले बैटिंग करते हुए रनों का पहाड़ लगा दिया. क्विंटन डि कॉक ने 70 बॉल में 140 रन बनाए. वह 200 के स्ट्राइक रेट से रन बरसा रहे थे. अपनी पारी में उन्होंने 10 छक्के लगाए. शतक पूरा होने के बाद तो मानो ऐसा हुआ कि उन्हें क्रिकेट बॉल किसी फुटबॉल की तरह नज़र आ रही हो और वो हर तरह से उसको सिर्फ हिट किए जा रहो हों.
क्लिक करें: कोलकाता नाइट राइडर्स IPL से बाहर, रिंकू सिंह की आंधी भी नहीं दिला पाई जीत, आखिरी बॉल तक अटकी रहीं सांसें
लखनऊ सुपर जायंट्स की पारी बॉलीवुड फिल्म की पहले हाफ की तरह रही, जहां चीज़ें एक-तरफा थीं. सिर्फ केएल राहुल और क्विंटन डि कॉक रन बरसा रहे थे और कोलकाता की टीम रिसीविंग हैंड पर थी. वहां रोमांच की कमी थी, क्योंकि पूरी पारी में कोई उतार-चढ़ाव देखने को नहीं मिला सबकुछ इतना आसानी से हो रहा था.
दूसरी पारी जब शुरू हुई तब पूरा गेम ही पलट गया. कोलकाता नाइट राइडर्स को बढ़िया शुरुआत नहीं मिली, 9 रन पर ही दो विकेट गिर गए थे. जिसके बाद नीतीश राणा और कप्तान श्रेयस अय्यर ने तेजी से रन बनाए और लक्ष्य की ओर कदम बढ़ा दिए. कप्तान श्रेयस अय्यर ने फिफ्टी जमाई, बाद में सैम बिलिंग्स ने भी 36 रनों की पारी खेली. लेकिन इन पारियों के बाद भी लक्ष्य कोलकाता से काफी दूर दिख रहा था.
क्लिक करें: लखनऊ सुपर जायंट्स ने रच दिया इतिहास, ओपनर्स ने पूरे 20 ओवर की बैटिंग, क्विंटन का तूफानी शतक
पूरी तरह से मैच उस वक्त पलटा जब रिंकू सिंह ने मैदान में कदम रखा. 25 साल के रिंकू सिंह सातवें नंबर पर बैटिंग करने के लिए आए और आते ही तबाही मचा दी. उन्होंने सुनील नरेन के साथ मिलकर 19 बॉल में 58 रनों की साझेदारी कर दी. कोलकाता नाइट राइडर्स को आखिरी 3 ओवर्स में 55 रनों की जरूरत थी, जिस वक्त रिंकू सिंह और सुनील नरेन ने अटैक शुरू कर दिया. रिंकू सिंह ने अपनी पारी में 15 बॉल खेलीं, जिसमें 40 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 2 चौके और 4 छक्के जमाए. आखिरी तीन ओवर में जब 55 रनों की जरूरत थी, तब कुछ इस तरह रन बने...
- 18वां ओवर- 17 रन
- 19वां ओवर- 17 रन
- 20वां ओवर- 18 रन, 2 विकेट
कोलकाता नाइट राइडर्स को आखिरी ओवर में 21 रन चाहिए थे और रिंकू सिंह क्रीज़ पर थे. लखनऊ की ओर से मार्कस स्टोइनिस ने बॉल संभाली, इस ओवर में उन्होंने 2 विकेट लिए और 18 रन दिए.
19.1 ओवर- 4 रन (रिंकू सिंह)
19.2 ओवर- 6 रन (रिंकू सिंह)
19.3 ओवर- 6 रन (रिंकू सिंह)
19.4 ओवर- 2 रन (रिंकू सिंह)
19.5 ओवर- विकेट (रिंकू सिंह)
19.6 ओवर- विकेट- (उमेश यादव)
रिंकू सिंह का विकेट गिरते ही कोलकाता नाइट राइडर्स की उम्मीद टूट गई थी. यह कैच भी कोई आसान नहीं था, लखनऊ के इवन लुईस जिन्हें पूरे सीजन में बमुश्किल मौका मिला है. जब मौका मिला तो बैटिंग नहीं आई, लेकिन उन्होंने ऐसे मौके पर टीम के लिए अपना योगदान दिया, जहां सबसे ज्यादा जरूरत थी. 30 मीटर की दौड़ के बाद उन्होंने एक हाथ से रिंकू सिंह का कैच पकड़ा, जिसपर कोई यकीन नहीं कर पाया. इस एक कैच ने लखनऊ सुपर जायंट्स को प्लेऑफ में पहुंचा दिया.
पहली बार आईपीएल में हिस्सा ले रही लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए यह दमदार जीत थी. वह पहले ही प्लेऑफ में पहुंच जाती, लेकिन लगातार दो मैच हार गई. अब जाकर उसे जीत मिली और प्लेऑफ का टिकट भी मिला. तमाम कोशिशों के बाद भी कोलकाता नाइट राइडर्स 208 तक पहुंच पाई और सिर्फ 2 रनों से इस मैच को गंवा दिया.
मोहित ग्रोवर