IPL 2022 Mega Auction: IPL से पहले मोइन अली ने मचाई तबाही, पारी में जड़े तड़ातड़ 9 छक्के

इंडियन प्रीमियर लीग के मेगा ऑक्शन में खिलाड़ियों पर पैसों की बरसात होनी है. ऑक्शन से पहले अलग-अलग लीग में प्लेयर्स खेल रहे हैं और जमकर रन भी बरसा रहे हैं.

Advertisement
Moeen Ali (BCB) Moeen Ali (BCB)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 7:16 PM IST
  • बांग्लादेश प्रीमियर लीग में मोइन अली का कमाल
  • चेन्नई सुपर किंग्स ने किया था अली को रिटेन

इंडियन प्रीमियर लीग का मेगा ऑक्शन 12 और 13 फरवरी को होना है. हर किसी की नज़र इस बात पर है कि इस बार किसपर सबसे ज्यादा पैसा बरसेगा. मेगा ऑक्शन से ठीक पहले अब इंग्लैंड के मोइन अली ने धमाकेदार पारी खेली है. बांग्लादेश प्रीमियर लीग में शुक्रवार को मोइन अली ने अपनी पारी में 9 छक्के जड़े. 

कोमिल्ला विक्टोरियन्स और खुलना टाइगर्स के बीच खेले गए इस मुकाबले में कोमिल्ला की जीत हुई. पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम की ओर से मोइन अली ने तड़ातड़ 9 छक्कों की बरसात कर दी. मोइन अली ने अपनी पारी में 35 बॉल खेलीं और 75 रन बना दिए. 

Advertisement

क्लिक करें: पहले दिन लगेगी 161 खिलाड़ियों की बोली, इनका आएगा नंबर 

अपनी पारी में मोइन अली ने 9 छक्के, 1 चौका जड़ा और इस दौरान उनका स्ट्राइक 200 से ऊपर ही रहा. सिर्फ बल्ले से ही नहीं बल्कि बॉल से भी इस मैच में मोइन अली ने कमाल किया. मोइन अली ने चार ओवर में सिर्फ 20 रन दिए और 2 विकेट भी लिए.

आपको बता दें कि मोइन अली इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा हैं. एमएस धोनी की टीम ने मोइन अली को रिटेन किया था, जो हर किसी के लिए हैरानी भरा फैसला था. लेकिन धोनी ने मोइन पर भरोसा जताया, मोइन अली ने खुद भी कहा था कि वह काफी खुशकिस्मत हैं जो सीएसके ने उन्हें अपने साथ रखा है, उस वक्त उन्होंने राशि भी नहीं देखी थी. 

चेन्नई सुपर किंग्स ने चार खिलाड़ियों को रिटेन किया था. रवींद्र जडेजा (16 करोड़), एमएस धोनी (12 करोड़), मोईन अली (8 करोड़), ऋतुराज गायकवाड़ (6 करोड़)- कुल खर्च 42 करोड़, पर्स में मौजूद, 48 करोड़ रु. 

Advertisement


 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement