Trent Boult IPL 2022: केएल राहुल की गिल्लियां उड़ा देने वाले ट्रेंट बोल्ट, गुजरात टाइटन्स के खिलाफ क्यों नहीं खेले, जानें..

ट्रेंट बोल्ट को आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी में राजस्थान रॉयल्स (RR0 ने आठ करोड़ रुपए में खरीदा था. बोल्ट ने अबतक 66 आईपीएल मैचों में 25.29 की औसत से 83 विकेट अपने नाम किए हैं.

Advertisement
Trent Boult (@IPL) Trent Boult (@IPL)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 9:11 PM IST
  • IPL में गुजरात-राजस्थान के बीच जंग
  • बोल्ट को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 24वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (RR) का सामना गुजरात टाइटन्स (GT) से है. नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में दोनों टीमें आमने-सामने हैं. मुकाबले में 2008 के आईपीएल की चैम्पियन टीम राजस्थान ने टॉस जीतकर उम्मीदों के मुताबिक पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.

इस मुकाबले के लिए राजस्थान रॉयल्स टीम में ट्रेंट बोल्ट को जगह नहीं मिली है. दरअसल, ट्रेंट बोल्ट को मैच से एक दिन पहले हल्की चोट लग गई थी. टॉस के समय राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने बोल्ट को लेकर जानकारी दी. बोल्ट की जगह जिमी नीशम को प्लेइंग इलेवन में जगह मिली है.

Advertisement

पिछले मैच में मचाया था धमाल

किवी तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने राजस्थान के पिछले मैच में शानदार खेल दिखाया था. बोल्ट ने लखनऊ की पारी में पहली ही गेंद पर केएल राहुल को बोल्ड आउट किया था. इसके बाद उन्होंने दूसरी गेंद पर कृष्णप्पा गौतम को भी चलता कर दिया था. बोल्ट ने चार ओवरों में तीस रन देकर 2 विकेट चटकाए थे. उनके इस प्रदर्शन की बदौलत राजस्थान को तीन रनों से जीत मिली थी.

8 करोड़ में बिके थे बोल्ट

ट्रेंट बोल्ट को आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी में राजस्थान रॉयल्स ने आठ करोड़ रुपए में खरीदा था. बोल्ट ने अब तक 66 आईपीएल मैचों में 25.29 की औसत से 83 विकेट अपने नाम किए हैं. इस दौरान उनक बेस्ट प्रदर्शन 18 रन देकर चार विकेट रहा है.

गुजरात टाइटंस प्लेइंग XI: मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), शुभमन गिल, विजय शंकर, हार्दिक पंड्या (कप्तान), डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद शमी, यश दयाल.

Advertisement

राजस्थान रॉयल्स प्लेइंग XI: जोस बटलर, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रस्सी वेन डर डुसेन, शिमरॉन हेटमायर, जिमी नीशम, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप सेन, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement