इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के एलिमिनेटर मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) से है. कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला है. इस मुकाबले की विजेता टीम दूसरे क्वालिफायर में राजस्थान रॉयल्स (RR) का सामना करेगी.
लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपना आखिरी गेम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ खेला था, जहां उसे 2 रनों से जीत मिली थी. उस गेम में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए क्विंटन डिकॉक ने नाबाद 140 रनों की पारी खेली थी. वहीं गेंदबाजी में टीम की ओर से मोहसिन खान और मार्कस स्टोइनिस ने तीन-तीन विकेट लिए.
दूसरी ओर, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपना आखिरी मैच गुजरात टाइटन्स के खिलाफ खेला जहां उसने 8 विकेट से मुकाबला जीत लिया था. उस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस ने क्रमशः 73 रन और 44 रन बनाए थे. वहीं, जोश हेजलवुड ने टीम के लिए दो विकेट लिए.
बदला लेने उतरेगी लखनऊ टीम
लखनऊ ने अंकतालिका में तीसरे एवं आरसीबी ने चौथे पायदान पर रहकर प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई किया था. पिछली बार जब दोनों टीमें इस सीजन में एक-दूसरे के खिलाफ टकराई थीं, तो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 18 रनों से मात दे दी थी.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI
लखनऊ सुपर जायंट्स: क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), केएल राहुल (कप्तान), इविन लुईस, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पंड्या, मार्कस स्टोइनिस, जेसन होल्डर, कृष्णप्पा गौतम, मोहसिन खान, आवेश खान, रवि बिश्नोई.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, वानिंदु हसारंगा, हर्षल पटेल, जोश हेजलवुड, सिद्धार्थ कौल.
फैंटेसी XI: क्विंटन डिकॉक (उप-कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल (कप्तान), जेसन होल्डर, शाहबाज अहमद, आवेश खान, वानिंदु हसारंगा, जोश हेजलवुड.
aajtak.in