Tilak Varma IPL 2022: रवि शास्त्री ने की इलेक्ट्रीशियन के बेटे तिलक वर्मा की तारीफ, बताया-भविष्य का सुपरस्टार

तिलक वर्मा को मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी में 1.7 करोड़ रुपए में खरीदा था. 20 लाख रुपए की बेस प्राइस वाले वर्मा को खरीदने के लिए सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) जैसी टीमों ने भी बोली लगाई थी.

Advertisement
Tilak Varma Tilak Varma

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 8:16 PM IST
  • शास्त्री ने युवा खिलाड़ी की तारीफ की
  • IPL में कमेंट्री टीम का पार्ट हैं शास्त्री

आईपीएल के मौजूदा सीजन में युवा खिलाड़ी जमकर अपनी चमक बिखेर रहे हैं. मुंबई इंडियंस के तिलक वर्मा भी इस लिस्ट में शामिल हैं. तिलक वर्मा ने राजस्थान रॉयल्स (RR) मुंबई के पिछले मुकाबले में 33 गेंदों पर 61 रन बना डाले थे. उससे पहले दिल्ली कैपिटल्स (DC)के खिलाफ भी वर्मा ने 22 रन बनाए थे.

अब टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने तिलक वर्मा की तारीफ की है. उन्होंने तिलक वर्मा के अच्छे भविष्य की भविष्यवाणी की और उन्हें आत्म-विश्वास से लबरेज खिलाड़ी बताया. शास्त्री ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, 'उन्होंने मुंबई इंडियंस के लिए खेली दोनों पारियों में काफी क्षमता दिखाई है. मैं उनके शानदार शॉट्स, फ्रंट फुट, बैक फुट और स्वीप को देखकर प्रभावित हूं. उनके शॉट चयन में काफी गहराई है.'

Advertisement

तिलक में आगे बढ़ने की क्षमता

उन्होंने कहा, 'उनका संयम, बॉडी लैंग्वेज और टेम्परामेंट एक युवा खिलाड़ी होने के नाते बहुत अच्छा है. उन्होंने बहुत आत्मविश्वास से बल्लेबाजी की है. इस खिलाड़ी में आगे बढ़ने की क्षमता है. तिलक वर्मा ने अपनी बल्लेबाजी से सकारात्मक मंशा दिखाई है और ये मुंबई इंडियंस के लिए अच्छे संकेत हैं.

19 वर्षीय तिलक वर्मा को मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी में 1.7 करोड़ रुपए में खरीदा था. 20 लाख रुपए की बेस प्राइस वाले वर्मा को खरीदने के लिए सनराइजर्स हैदराबाद, राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स जैसी टीमों ने भी बोली लगाई थी.

मुंबई को पहली जीत का इंतजार

पांच बार के चैंपियन को आईपीएल 2022 में पहली जीत का इंतजार है. मुंबई को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ चार विकेट और फिर राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 23 रन से हार मिली थी. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम 6 अप्रैल (बुधवार) को पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन (MCA)स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स से भिड़ रही है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement