IPL 2022: राहुल तेवतिया पहले बल्लेबाज नहीं... आईपीएल में एमएस धोनी भी कर चुके हैं ऐसा

राहुल तेवतिया आईपीएल के इतिहास में महज दूसरे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने आखिरी दो गेंदों पर जीत के लिए जरूरी 12 रन बना दिए हों. इससे पहले एमएस धोनी ने यह कारनामा किया था.

Advertisement
Rahul Tewatia Rahul Tewatia

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 6:44 AM IST
  • गुजरात टाइटन्स ने पंजाब किंग्स को दी मात
  • राहुल तेवतिया ने एमएस धोनी की दिलाई याद

मध्य्क्रम के बल्लेबाज राहुल तेवतिया गुजरात टाइटन्स (GT) के लिए सुपरमैन बनाकर सामने आए हैं. तेवतिया ने शुक्रवार (8 अप्रैल) को पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ ओडियन स्मिथ की आखिरी दो गेंदों पर लगातार दो छक्के उड़ाकर टीम को जीत दिला दी. लगातार तीसरी जीत के बाद गुजरात टाइटन्स प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है.

इस अनूठे कारनामे के बाद राहुल तेवतिया एक स्पेशल लिस्ट में शामिल हो गए हैं. तेवतिया आईपीएल के इतिहास में महज दूसरे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने आखिरी दो गेंदों पर जीत के लिए जरूरी 12 रन बना दिए हों. इससे पहले एमएस धोनी ने पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ यह कारनामा किया था.

Advertisement

साल 2016 में धोनी ने राइजिंग पुणे सुपर जायंट्स के लिए खेलते हुए अक्षर पटेल के ओवर की अंतिम दो गेंदों पर लगातार दो सिक्स लगाकर टीम की जीत दिला दी थी. उस मैच में धोनी ने कप्तानी पारी खेलते हुए नाबाद 64 रन बनाए थे.

जडेजा ने जड़े थे लगातार दो छक्के लेकिन....

वैसे आईपीएल के इतिहास में रवींद्र जडेजा भी आखिरी दो गेंदों पर लगातार दो छक्के उड़ाकर टीम को जीत दिला चुके हैं, लेकिन तब सीएसके को जीत के लिए महज 7 रनोंं की दरकार थी. जडेजा ने आईपीएल 2020 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की ओर से खेलते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ आखिरी दो गेंदों पर लगातार छक्के उड़ाए थे.

आखिरी 2 गेंदों पर छक्के लगाकर मैच जीतने वाले खिलाड़ी (IPL):

एमएस धोनी बनाम पंजाब किंग्स के खिलाफ, 2016
रवींद्र जडेजा बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स, 2020
राहुल तेवतिया बनाम पजाब किंग्स, 2022

Advertisement

गुजरात को मिला था 190 का टारगेट

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने नौ विकेट पर 189 रनों का स्कोर खड़ा किया था. लियाम लिविंगस्टोन ने सबसे ज्यादा 27 गेंदों पर 64 रनोंं का योगदान दिया. अनुभवी ओपनर शिखर धवन ने 35 एवं जितेश शर्मा ने 23 रनोंं की उपयोगी पारियां खेलीं. गुजरात टाइटन्स की ओर से स्पिनर राशिद खान ने तीन और दर्शन नालकंडे ने दो सफलताएं हासिल कीं.

जवाब में गुजरात टाइटन्स ने 20 ओवर में चार विकेट पर 190 रन बना लिए. ओपनर शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा 96 रनोंं की पारी खेली. वहीं साई सुदर्शन ने 35 और कप्तान हार्दिक पंड्या ने 27 रनोंं का योगदान दिया. पंजाब किंग्स की ओर से तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा ने दो सफलताएं प्राप्त कीं.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement