IPL 2022, Playing 11 of PBKS vs KKR IPL Match: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन में आज (शुक्रवार) पंजाब किंग्स (PBKS) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच मैच खेला जाएगा. यह मैच पावर हिटिंग गेम होने वाला है. दोनों ही टीम में पावर हिटर्स की भरमार है, लेकिन केकेआर के इस मैच में एक बड़ा झटका लग सकता है.
दरअसल, केकेआर टीम के ऑलराउंडर आंद्रे रसेल पिछले मैच में चोटिल हो गए थे. इस मैच में उनके खेलने पर सस्पेंस है. यदि रसेल बाहर रहते हैं, तो यह केकेआर के लिए बड़ा झटका रहेगा. ऐसे में उनकी जगह श्रीलंका के चमिका करुणारत्ने को प्लेइंग-11 में जगह मिल सकती है.
पिछले मैच में चोटिल हुए आंद्रे रसेल
आरसीबी के खिलाफ पिछले मैच में रसेल ने सिर्फ 3 ओवर ही गेंदबाजी की थी. मुकाबले के बाद केकेआर के मुख्य कोच ब्रेंडन मैक्कुलम ने कहा था कि बाउंड्री पर फील्डिंग के दौरान रसेल ने डाइव लगाई थी. इसी वजह से उनके कंधे में थोड़ा दर्द है. यदि रसेल पूरी तरह फिट होते हैं, तभी पंजाब के खिलाफ मैच में उतारा जाएगा. बाहर होने की स्थिति में उनकी जगह पर मोहम्मद नबी या चमिका करुणारत्ने को शामिल किया जा सकता है.
दोनों टीम में क्या हो सकते हैं बदलाव
केकेआर टीम में दो बदलाव हो सकते हैं. पहला यदि रसेल बाहर हुए, तो चमिका को मौका मिलने की उम्मीद ज्यादा है. साथ ही बैटिंग को मजबूती देने के लिए टिम साउदी की जगह शिवम मावी की टीम में वापसी हो सकती है. पंजाब टीम में भी एक बदलाव हो सकता है. टीम में तेज गेंदबाज संदीप शर्मा की जगह कैगिसो रबाडा को जगह मिल सकती है. पिछले मैच में संदीप ने 4 ओवर में 37 रन लुटाए थे और कोई विकेट नहीं ले सके थे.
दोनों टीमें अपना दूसरा मैच जीतना चाहेंगी
केकेआर ने दो में से एक मैच जीता है. चेन्नई सुपर किंग्स को 6 विकेट से हराया, जबकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 3 विकेट से हार झेलनी पड़ी. जबकि पंजाब का यह दूसरा मैच है. उसने अपने पहले मैच में आरसीबी को 5 विकेट से करारी शिकस्त दी थी.
ये हो सकती है दोनों टीम की संभावित प्लेइंग-11
कोलकाता नाइट राइडर्स: वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नीतीश राणा, सैम बिलिंग्स, शेल्डन जैक्सन (विकेटकीपर), आंद्रे रसेल/ चमिका करुणारत्ने, सुनील नरेन, उमेश यादव, टिम साउदी/ शिवम मावी और वरुण चक्रवर्ती.
पंजाब किंग्स: शिखर धवन, मयंक अग्रवाल (कप्तान), लियाम लिविंगस्टन, भानुका राजपक्षे, शाहरुख खान, राज बावा, ओडीन स्मिथ, हरप्रीत बरार, कैगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह और राहुल चाहर.
aajtak.in