इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन में शुक्रवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच मैच खेला गया. इसमें पंजाब टीम से मिले 138 रनों के टारगेट को कोलकाता टीम ने 14.3 ओवरों में 4 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया. इस जीत के साथ केकेआर को पॉइंट्स टेबल में बंपर फायदा हुआ.
इस सीजन में केकेआर तीन में से अपना दूसरा मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है. टीम के 4 पॉइंट्स और नेटरनरेट भी 0.843 है. जबकि पंजाब किंग्स की यह दो मैच में पहली हार रही. यह टीम 2 पॉइंट्स के साथ 7वें नंबर पर है. टीम का नेटरनरेट -1.183 है.
रसेल के पास ऑरेंज, उमेश के पास पर्पल कैप
पॉइंट्स टेबल के अलावा ऑरेंज-पर्पल कैप पर भी केकेआर ने अपना कब्जा जमाया है. टीम की जीत में वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने बल्लेबाजी में धमाल प्रदर्शन किया है. जबकि गेंदबाजी में पेसर उमेश यादव ने पंजाब किंग्स को पूरी तरह बिखेर दिया था. इसका फायदा यह हुआ कि दोनों ने ऑरेंज-पर्पल कैप पर कब्जा जमा लिया है.
आईपीएल 2022 में सबसे ज्यादा रन (ऑरेंज कैप) (Most Runs in IPL 2022)
आईपीएल 2022 में सबसे ज्यादा विकेट (पर्पल कैप) (Most wickets in IPL 2022)
दूसरे डबल हेडर के बाद हो सकता है बदलाव
IPL 2022 सीजन में शनिवार (2 अप्रैल) को दूसरा डबल हेडर खेला जाएगा. पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस (MI) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच दोपहर 3.30 बजे से होगा. इसके बाद दूसरा मैच शाम को 7.30 बजे से होगा. इसमें गुजरात टाइटंस (GT) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) आमने-सामने होंगी. ऐसे में दोनों मैच के नतीजों के बाद पॉइंट्स टेबल और ऑरेंज-पर्पल कैप में फिर बड़ा बदलाव हो सकता है.
aajtak.in